CG: CM साय ने एसबीआई साइबर सुरक्षा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर से एसबीआई साइबर सतर्कता रथ (ऑडियो-वीडियो वैन) को झंडी दिखाकर रवाना किया और राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि तकनीक ने मानव जीवन को आसान और सहज बनाया है। डिजिटल लेन-देन तेज और सुविधाजनक हुए हैं, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी से लोग साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जागरूकता अभियान लोगों में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने का एक प्रभावी प्रयास है। इसके अंतर्गत ऑडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। श्री साय ने कहा कि प्रदेश में 29 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां साइबर ठगी के मामले अधिक होते हैं और इस रथ का विशेष फोकस उन स्थानों पर रहेगा। मुख्यमंत्री साय ने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने कहा कि साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और साइबर अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखें। उल्लेखनीय है कि डिजिटल माध्यम से हो रही धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेन-देन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने “हर भारतीय का बैंकर” होने के नाते राज्यव्यापी साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। यह रथ प्रदेश के सभी 33 जिलों में जाएगा और नाचा दल व नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को साइबर ठगी के तरीकों और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी देगा। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम श्री राकेश सिन्हा, एजीएम श्री दीपक कुमार सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
देशभर में लागू हुआ FASTag Annual Pass, पहले दिन इतने लोगों ने खरीदा ₹3000 वाला पास
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने शुक्रवार, 15 अगस्त से पूरे देश में ‘फास्टैग एनुअल पास’ लागू कर दिया है। एक सरकारी बयान में ये जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि एनुअल पास को पहले ही दिन नेशनल हाईवे यूजर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसमें कहा गया है, ‘‘कार्यान्वयन के पहले दिन शाम 4:30 बजे तक, लगभग 1.2 लाख यूजर्स ने फास्टैग एनुअल पास खरीदा और एक्टिव किया। 15 अगस्त को देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग एनुअल पास से लगभग 1.24 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए हैं।’’ 3000 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी के साथ एक्टिव होगा एनुअल पास सरकारी बयान में कहा गया है कि नेशनल हाईवे यूजर्स को एक सहज और किफायती यात्रा विकल्प प्रदान करते हुए, फास्टैग एनुअल पास 3000 रुपये की एकमुश्त राशि में एक साल की वैलिडिटी या अधिकतम 200 टोल प्लाजा क्रॉस करने तक वैलिड रहेगा। ये एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ही वैलिड होगा। स्टेट हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ये लागू नहीं होगा। फास्टैग एनुअल पास को बार-बार रीचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और 3000 रुपये की फीस पूरे साल भर चलेगी, जब तक कि इससे 200 टोल पार न कर लिए जाएं। सिर्फ नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए होगा लागू एनुअल पास वैलिड फास्टैग वाले सभी नॉन-कमर्शियल गाड़ियों जैसे- कार, जीप और वैन के लिए लागू है। एनुअल पास को एक्टिव करने के लिए अलग से एक लिंक राजमार्ग यात्रा ऐप पर उपलब्ध है। ये लिंक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। फास्टैग एनुअल पास राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट के माध्यम से 3000 रुपये की एकमुश्त फीस पेमेंट करने के दो घंटे के अंदर एक्टिव हो जाता है। देशभर में 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स बयान में कहा गया है कि लगभग 98 प्रतिशत की पहुंच दर और आठ करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ, फास्टैग ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति ला दी है। बयान में कहा गया है कि एनुअल पास सुविधा की शुरुआत से न केवल फास्टैग यूजर्स के अनुभव में सुधार होगा, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्रा ज्यादा किफायती और निर्बाध हो जाएगी।
वोट चोरी के खिलाफ बीजापुर में कांग्रेस का कैंडल मार्च, लोकतंत्र बचाने का संकल्प।
बीजापुर – कथित वोट चोरी, मतदाता सूची में हेरफेर और चुनावी धांधली के आरोपों को लेकर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मोर्चा खोला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर निकाले गए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस भवन से शुरू होकर जयस्तंभ चौक तक पहुँचे इस विरोध मार्च में कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ और पार्टी के झंडे थामे, “वोट चोर गद्दी छोड़” और “लोकतंत्र बचाओ” जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इस दौरान माहौल पूरी तरह विरोध की आवाज़ों से गूंजता रहा। मार्च में विधायक विक्रम मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, महिला कांग्रेस की शेख राजिया, पार्षद बबिता झाड़ी, युवा कांग्रेस नेता एजाज खान, अशोक राठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। नेताओं ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई मतदाता सूची में गड़बड़ी पूरे तंत्र पर सवाल खड़े करती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि जनता की आवाज़ को दबाने की हर कोशिश का डटकर मुकाबला किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि अगर लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ जारी रहा तो जन आंदोलन खड़ा कर सरकार को जवाब देना पड़ेगा।
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
नुनेरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच जागृति मुकेश श्रोते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ राजेश पुरी गोस्वामी कदीर हुसैन सुकालू राम पटेल साथ राधे देवगन अशोक कुमार मरावी भोला अहीर आशा पोर्ते सहित पंच एवं समस्त गांव के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगणों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। विद्यालय की ओर से प्रधान पाठक शारदा घृतलहरे सहित शिक्षिका मनीषा पाण्डेय, लक्ष्मी बंजारे, अशोक भारद्वाज, टीकम कंवर, राम खिलावन कौशिक, निर्मला शर्मा और अमित गौरहा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति का परिचय दिया। अंत में सभी शिक्षकों और अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए बच्चों को देश की एकता, अखंडता और प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यधारा में लौटे कदम, आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पहली बार मनाया आज़ादी का पर्व।
नारायणपुर – नक्सल हिंसा की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों ने इस बार स्वतंत्रता दिवस को एक नए अंदाज़ में महसूस किया। वर्षों तक हथियार और भय के साये में जीने के बाद जब उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति गीतों पर कदमताल किया तो उनकी आँखों में उम्मीद और चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था। लाईवलीहुड कॉलेज गरांजी के पुनर्वास केंद्र में रह रहे 11 पुरुष और 19 महिला आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न करीब से देखा और पूरे मनोभाव से हिस्सा लिया। कभी आज़ादी के जश्न से दूरी बनाने वाले इन लोगों ने कहा कि “आज हमें महसूस हुआ कि असली सुख और सम्मान देश के साथ खड़े होने में है।” सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यक्रम का यह प्रभावशाली नतीजा है कि अब तक बंदूक थामने वाले हाथ तिरंगे को सलामी दे रहे हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने इसे अपनी ज़िंदगी का अविस्मरणीय पल बताते हुए कहा कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत है। यह आयोजन उनके लिए केवल एक उत्सव नहीं बल्कि उस नए सफर की शुरुआत है जिसमें वे भय और हिंसा से निकलकर शिक्षा, सम्मान और रोजगार की राह पकड़ रहे हैं।
लाल गलियारे से निकले मासूम, कलेक्टर संग साझा किया भविष्य का सपना।
स्वतंत्रता दिवस का यह जश्न बीजापुर के लिए अलग मायने रखता है। दशकों तक नक्सली भय की छाया में जीने वाले गाँवों से आए बच्चों ने पहली बार जिला मुख्यालय में आज़ादी का उत्सव देखा और स्वतंत्र भारत का असली अहसास पाया। जिला प्रशासन की पहल पर भोपालपटनम, भैरमगढ़, उसूर और बीजापुर ब्लॉक के 11 गाँवों के शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चों को “लंच विद कलेक्टर” कार्यक्रम में शामिल किया गया। कभी स्कूल बंद रहने और शिक्षा से कटे इन बच्चों ने अब किताबों और सपनों की दुनिया को नई रोशनी में देखना शुरू किया है। कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और उनसे खुलकर बातचीत की। इस दौरान करका गाँव की लक्ष्मी और अनन्या ने पूछा – डॉक्टर और टीचर बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ेगा? बच्चों के इस जिज्ञासापूर्ण सवाल ने कार्यक्रम का माहौल भावुक बना दिया। कलेक्टर ने उन्हें मेहनत और नियमित पढ़ाई का महत्व समझाया और उच्च शिक्षा की राह दिखाते हुए नीट व बीएड जैसी परीक्षाओं का ज़िक्र किया। इसी तरह कोंडापल्ली और भट्टीगुड़ा के वे बच्चे, जो वर्षों तक स्कूल से दूर रहे, अब दोबारा पढ़ाई की राह पर लौटे हैं। कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे नियमितता ही उन्हें उनके सपनों तक पहुँचाएगी। आज़ादी का नया अनुभव इन बच्चों ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस की परेड देखी। मार्चपास्ट की गूंज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह साफ झलक रहा था। इसके बाद जब उन्हें सेंट्रल लाइब्रेरी और एजुकेशन सिटी घुमाया गया तो बच्चों की आँखों में एक नए भविष्य की चमक दिखी। बस की पहली सवारी ने उनके लिए यह दिन और यादगार बना दिया। नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षा की नई इबारत वेंडे स्कूल दायकाल अभियान के तहत बीजापुर जिले के 20 वर्षों से बंद पड़े स्कूलों को इस साल पुनः संचालित किया गया है। शांति, विकास और सुरक्षा अभियान के तहत प्रशासन ने नियद नेल्लानार जैसे दुर्गम इलाकों में 16 स्कूल खोलकर शिक्षा की नई बुनियाद रखी है। यह कदम उन सैकड़ों बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है जो अब तक स्कूल के दरवाज़े तक नहीं पहुँच पाए थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे, एडिशनल कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, एडीएम जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल, डीईओ लखन लाल धनेलिया, सहायक आयुक्त देवेंद्र सिंह, एपीसी जाकिर खान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
कमला नेहरू कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का 79वां उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए देश व समाज के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने प्रेरित किया। महाविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व गरिमामय वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने तिरंगा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने युवाओं को उच्च शिक्षित करने के प्रति अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन हम सभी की जिम्मेदारी है। हम अपने कर्तव्य पथ पर चलकर ही अपने महाविद्यालय, अपने विद्यार्थियों और देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने में अपना योगदान दें। तिरंगा फहराने के
CG: कैबिनेट विस्तार होगा कभी भी, CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान
रायपुर- छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार जल्द ही खत्म होने को है. सीएम विष्णुदेव साय ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि इंतजार करिए. जल्द ही विस्तार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार उनके विदेश दौरे से पहले भी हो भी सकता है” बता दें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 22 अगस्त से पहले विदेश दौरे पर जा रहे हैं, इसके पहले मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर भाजपा हाईकमान ने मंजूरी दे दी है. जानकारों के अनुसार, 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में अपनी दिल्ली यात्रा से वापसी के बाद इस बात का संकेत भी दिया था, जब उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा था कि अब इंतजार खत्म होने वाला है, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त 2025 शुक्रवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, एव आरोग्य भारती कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय निहारिका रोड कोरबा में आयोजित वृहद् निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में 153 लोग हुए लाभान्वित
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 अगस्त 2025 शुक्रवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद, एव आरोग्य भारती कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय निहारिका रोड कोरबा में वृहद् निशुल्क आयुर्वेद एक्वुप्रेशर चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर एवं शिविर में उपस्थित चिकित्सको एवं शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तथा भारतमाता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । शिविर में विशेष रूप से अपनी सेवाएं दे रहे संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा ने स्वस्थ मन व तन के लिये भोजन में संतुलन को जरूरी बताते हुये तीन तरह के आहार हितभुक, मितभुक तथा रितभुक के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इन तीन तरह के आहार सेवन को स्वास्थ्य रक्षा का सबसे बड़ा उपाय बताया। शिविर में एक्यूप्रेशर पॉइंट द्वारा उपचार एवं उससे संबंधित जानकारी पतंजलि चिकित्सालय,श्री शिव औषधालय वेलनेस सेंटर, पंचकर्म चिकित्सालय के पंचकर्म एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ.राजकुमार पटेल ने दी। शिविर में निशुल्क औषधि देने, परामर्श एवं उपचार के अलावा मरीजों की शुगर जांच भी निशुल्क की गई । साथ ही शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों को स्वास्थ्य पत्रिका भी निशुल्क प्रदान की गई । शिविर में रोगानुसार व्यक्तिगत रूप से योग प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, दमा, बवासीर, माइग्रेन, पथरी, सभी प्रकार के वातरोग,कफज रोग, पित्तज रोग , चर्मरोग तथा स्त्री पुरुष एवं बच्चों के सभी प्रकार के नए पुराने जटिल एवं असाध्य रोगों के 153 मरीज लाभान्वित हुए । शिविर में अपने रोगोपचार संबंधी परामर्श पाकर, निशुल्क औषधि एवं एक्सप्रेसर पॉइंट द्वारा उपचार पाकर अंचलवासी अपने रोग से मुक्त होने का विश्वास जताते हुए इस पुण्य कार्य के लिये आयोजकों एवं चिकित्सकों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। शिविर में संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा तथा नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा पंचकर्म एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ.राजकुमार पटेल ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। साथ ही औषधियों की उपलब्धता एवं वितरण में श्री शिव औषधालय से संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, जमना फार्मा से नेत्रनन्दन साहू, हिमालया फार्मा से कमल धारिया, धनवन्तरी फार्मा से अश्वनी बुनकर, शर्मायु से अरुण मानिकपुरी, पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय से देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल एवं हर्ष नारायण शर्मा ने विशेष योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौर, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना एवं वीरेंद्र कुमार सोनी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने अशोक वाटिका के प्रवेश और पार्किंग शुल्क को तत्काल वापस लेने कलेक्टर और आयुक्त को दिए निर्देश
कोरबा। अशोक वाटिका के रखरखाव और संचालन के नाम पर लगाए गए शुल्क को नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने तत्काल वापस लेने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है की अर्बन पब्लिक सर्विस सोसाइटी द्वारा अशोक वाटिका गार्डन प्रवेश शुल्क और पार्किंग शुल्क वसूल किये जाने के नाम पर प्रस्ताव पारित किया था। आम जनों के माध्यम से संज्ञान मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने तत्काल कलेक्टर और आयुक्त को यह शुल्क वापस लेने के निर्देश दिए। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर कहा की कोरबा शहर की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है, किसी भी प्रकार की शुल्क का वहन नहीं करना पड़े। शुल्क के बजाए उद्यान के सुविधा को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अशोक वाटिका के साथ साथ सभी उद्यानों के उचित रखरखाव करने कहा। मंत्री श्री देवांगन के साथ_ साथ महापौर श्रींमती राजपूत ने भी आयुक्त से पूरी प्रक्रिया को निरस्त करने हेतु आवश्यक कदम जल्द उठाने के निर्देश दिए गए।















