युवती से रेप, प्राइवेट पार्ट में बोतल डालकर की गई निर्मम हत्या
दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। 45 वर्षीय युवती से रेप कर एक युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल मार दी, जिससे गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद युवती रातभर बारिश में घायल अवस्था में पड़ी रही। आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका यह दिल दहला देने वाली घटना 25 जुलाई को पालनार गांव में हुई, जहां बाजार आया हुआ आरोपी भीमा राम मरकाम (विवाहित) ने नशे की हालत में युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की और शराब की बोतल से हमला कर दिया। घटना के अगले दिन सुबह ग्रामीण महिलाओं को युवती का नग्न अवस्था में शव मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। ASP आरके बर्मन के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि आरोपी घटना से पहले युवती के घर गया था और उसके बारे में पूछताछ कर रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर भीमा राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस लाइन में नवआरक्षक ने किया सुसाइड:किचन में नायलॉन की रस्सी से लटका मिला शव
दुर्ग जिले में एक नवआरक्षक ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुरेंद्र साहू (35) अनुकंपा नियुक्ति पर आरक्षक के पद पर कार्यरत थे और न्यू पुलिस लाइन ड्यूटी पर तैनात थे। बुधवार (6 अगस्त) की शाम उनकी लाश किचन के पंखे पर नायलॉन की रस्सी से लटकती मिली। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुरेंद्र दोपहर 2 बजे अपनी पत्नी को राखी के लिए मायके छोड़कर आए थे। उन्होंने पत्नी को 4 बजे फोन करके लेने आने की बात कही थी। जांच में ये भी सामने आया है कि आत्महत्या से पहले सुरेंद्र ने नई नायलॉन रस्सी खरीदी और घर आकर उसी से फांसी का फंदा बनाया। जब शाम 4 बजे पत्नी ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। चिंतित होकर जब वह घर पहुंची तो देखा कि पति किचन में फांसी पर लटके हुए हैं।
मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या:रायगढ़ में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा
रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से मारपीट कर दुष्कर्म किया। जिससे बाद उसकी मौत हो गई। अब घरघोड़ा न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने आरोपी आशीष कुमार डनसेना को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार, 8 अप्रैल 2022 की रात मानसिक रूप से अस्वस्थ पीड़िता अपने गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। रात करीब 11 बजे वह एक परछी में बैठी थी, तभी गांव का ही रहने वाला आशीष डनसेना वहां पहुंचा। आरोपी ने पीड़िता से गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसके चेहरे, सिर और कोहनी पर गंभीर चोटें आईं।
CG Crime : शराब के नशे में हुआ विवाद, युवक ने डंडे से पीट-पीट कर कोटवार को उतारा मौत के घाट
कवर्धा। बोड़ला थाना क्षेत्र में देर रात शराब के नशे में विवाद के दौरान युवक ने कोटवार नरेंद्र मानिकपुरी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित ग्राम मांदीभाटा का है। जानकारी के मुताबिक, कोटवार नरेंद्र मानिकपुरी का आरोपी चैन सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चैन सिंह ने आवेश में आकर डंडे से हमला कर दिया, जिससे कोटवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल कोटवार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक नरेंद्र मानिकपुरी नगर पंचायत बोड़ला के निवासी थे, जो ग्राम पंचायत भीरा के कोटवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा। बोड़ला पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए ग्राम मांदीभाटा निवासी आरोपी चैन सिंह को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना शराब के नशे और आपसी कहासुनी के चलते हुई। बोड़ला थाना प्रभारी ने बताया, घटना की जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बांधाखार खतरनाक मोड़ पर फिर हादसा, क्षेत्रवासी चिंतित – प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग
बांधाखार, नाउमुड़ा (पाली) । 07अगस्त (गुरुवार) तिवरता पेट्रोल पंप के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित खतरनाक मोड़ एक बार फिर दुर्घटना का कारण बना। मूंगाडीह निवासी वीरेंद्र कुमार (पिता – दिलीप कुमार, उम्र 25 वर्ष), जो खाद्य सामग्री की आपूर्ति हेतु गांव-गांव अपनी पिकअप वाहन से जाते हैं, गुरुवार सुबह उसी मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित नालेनुमा गड्ढे में जा गिरा। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन यह स्थान पूर्व में भी कई गंभीर हादसों का गवाह बन चुका है, जिनमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मोड़ पर सुरक्षा के स्थायी उपायों की मांग कई बार प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि शीघ्र ही इस मार्ग पर उपयुक्त संकेत, बैरियर या सुधार कार्य नहीं किया गया तो बड़ा जनहानि का खतरा बना रहेगा। क्या किया जा सकता है: मोड़ पर चेतावनी संकेतक लगाए जाएं रात्रि में दृश्यता के लिए रिफ्लेक्टर अथवा लाइटिंग की व्यवस्था हो मोड़ की संरचना में सुधार कर उसे सुरक्षित बनाया जाए नाले या गड्ढे को ढंका या संरक्षित किया जाए इस मार्ग पर बार-बार हो रही घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस बार कितनी गंभीरता से संज्ञान लेता है।
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने शहर के पास स्थित चकरभाठा में बुजुर्ग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी ने अपने ऊपर की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। आरोपी ने एफआईआर को दुर्भावनावश बताया है। कोर्ट ने मामले में मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट की हस्तलेखन विशेषज्ञ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, चकरभाठा कैंप निवासी नंद किशोर शर्मा ने 24 जनवरी 2023 को अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली थी। जाँच के दौरान, मृतक द्वारा छोड़ा गया एक सुसाइड नोट मिला। इसमें कहा गया था कि शर्मा ने आत्महत्या की क्योंकि आरोपी चंद्रप्रताप तिवारी और सह-अभियुक्त प्रिय नाथ सोनी उसे परेशान करते हुए आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे। आरोपी चंद्रप्रताप ने नंदकिशोर से पैसे उधार लिए थे और वह उसे वापस करने से इनकार कर रहा था। पैसे वापस मांगने पर, आरोपी ने मृतक से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। याचिकाकर्ता की ओर से डेढ़ साल बाद दुर्भावनावश एफआईआर करने का तर्क याचिकाकर्ता के वकील ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में तर्क दिया कि घटना 24 जनवरी 2023 को हुई थी और एफआईआर डेढ़ साल बाद यानी 19 मई 2024 को दर्ज की गई थी। पुलिस ने देर से और दुर्भावनावश साजिश के तहत एफआईआर दर्ज की है। तथ्यों को मनगढ़ंत बताते हुए एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की गई। राज्य के वकील ने पक्ष रखा कि कथित तौर पर मृतक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसे हस्तलेखन विशेषज्ञ से जांच कराने के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को निर्देश दिए कि उक्त विशेषज्ञ रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त होने पर उसे प्रस्तुत करें और मामले को तीन सप्ताह बाद फिर से सूचीबद्ध किया जाए और पूर्व में दी गई अंतरिम राहत अगली सुनवाई की तारीख तक जारी रहेगी।
स्वतंत्रता दिवस से गणेश चतुर्थी तक 5 दिन मांस-मटन बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अगस्त 2025 के पावन पर्वों के मद्देनजर कुल 5 दिनों तक मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। यह प्रतिबंध 15 अगस्त से 27 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में पड़ने वाले पर्वों स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, पर्युषण पर्व के दो दिवस और श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रभावी रहेगा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर महापौर मीनल चौबे के आदेश अनुसार यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), कृष्ण जन्माष्टमी (16 अगस्त), पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस (19 अगस्त), श्रीगणेश चतुर्थी (26 अगस्त) और पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस (27 अगस्त, 2025) को रायपुर नगर पालिक निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी दिनांक 16 अगस्त, पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस दिनांक 19 अगस्त, श्रीगणेश चतुर्थी दिनांक 26 अगस्त, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस दिनांक 27 अगस्त 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस-मटन के विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस के लिए अपने-अपने संबंधित जोन क्षेत्रों में मांस-मटन की दुकानों का सतत निरंतर पर्यवेक्षण करेंगे। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यावहारिक पालन करवाने, होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस-मटन विक्रय करने पर जब्ती की कार्रवाई कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई भी की जाएगी।
उत्तरकाशी आपदा मानवजनित गलती का नतीजा : वैज्ञानिक ने जताई चिंता
उत्तरकाशी।’ गंगोत्री ग्लेशियर के वैज्ञानिक दौरे पर 1990-91 में पहुंचे एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने उत्तरकाशी में हालिया आपदा को मानवजनित गलती करार दिया है। उन्होंने कहा कि 35 वर्षों में धराली क्षेत्र में अंधाधुंध बसासत और अवैज्ञानिक निर्माण कार्य के चलते खीर गंगा जैसी नदियों के प्राकृतिक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे इस प्रकार की आपदाएं जन्म ले रही हैं। वैज्ञानिक ने बताया कि जब वे अपने पहले गंगोत्री ग्लेशियर के वैज्ञानिक दौरे पर गए थे, तब धराली क्षेत्र में बेहद सीमित निर्माण था। लेकिन अब वहां खीर गंगा नदी की बाढ़ के साथ आए मलबे के ऊपर होटल और मकान बना दिए गए हैं। यह न केवल पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन है, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन और संपत्ति को भी संकट में डालता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “यह आपदा किसी प्राकृतिक कारण से नहीं, बल्कि मानव की एक बड़ी गलती का परिणाम है।” उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि नदियों के बहाव क्षेत्र में निर्माण पर सख्ती से रोक लगे और वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर ही विकास कार्य किए जाएं।
हिमाचल के शिमला में बादल फटा, बाढ़ आई:यूपी में नदियां उफान पर, 360 मकान ढहे
नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ।’ हिमाचल प्रदेश में 2 दिन से जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शिमला जिले में बुधवार रात 10:15 बजे बादल फट गया। जिससे नोगली नाले में बाढ़ आ गई। बुधवार को मंडी के दवाड़ा में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन के फ्लाइओवर पर लैंडस्लाइड से दरारें आ गई है। प्रदेश में मंडी-मनाली, चंडीगढ़-शिमला फोरलेन समेत 533 सड़कें बंद हो गई है। यूपी में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज, वाराणसी समेत 24 जिलों के 1,245 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के चलते अब तक 360 मकान ढह चुके हैं। पिछले 2 दिन में बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को फर्रुखाबाद के पंखियन गांव में गंगा नदी में एक मकान 10 सेकेंड में समा गया। लखीमपुर खीरी में शारदा नदी उफान पर है। अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर डेंजर लेवल से 2 सेमी ऊपर पहुंच गया है। 48 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इधर, बिहार में गंगा और सोन नदी उफान पर हैं। राज्य के कई गांव जलमग्न हैं। पटना में गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। पटना सिटी में भद्रघाट और महावीर घाट में सर्विस लेन पर गंगा का पानी 2 फीट तक आ गया है।
07 August Horoscope : इस राशि के जातकों की आय में होगी वृद्धि, आर्थिक रूप से रहेंगे समृद्ध …
मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार में आर्थिक उन्नति मिल सकती है. वृषभ राशि- आज आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे. खर्चों की अधिकता मन को परेशान कर सकती है. आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि- आज आपके आत्मविश्वास और एनर्जी में वृद्धि होगी. आपने जो पैसा भविष्य के लिए बचाया है, वह काम आ सकता है. अपनी वाणी पर कंट्रोल रखने की कोशिश करें. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. कर्क राशि- आज आपको व्यापार में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिल सकता है. परिवार के सदस्यों की जरूरतों को प्राथमिकता दें. किसी खास व्यक्ति के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. सिंह राशि- आज आपको अपने दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से करने से सेहत में लाभ होगा. नौकरी पेशा करने वालों को प्रमोशन के साथ आय में वृद्धि मिल सकती है. अटके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. कन्या राशि- आज आपको किसी सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतने की जरूरत है. कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम देने के लिए चीजों को उनके नजरिए से समझने और देखने की कोशिश करें. तुला राशि- आज आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखना चाहिए, वरना मानसिक तनाव हो सकता है. आपके परिवार में भी खुशियां आएंगी और आप भी रिफ्रेश महसूस करेंगे. आज जीवनसाथी का साथ मिलेगा. वृश्चिक राशि- आज आपको अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है. आपको कार्यस्थल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. आपका जीवनसाथी अनजाने में कुछ शानदार काम कर सकता है, जो यादगार रहेगा. आर्थिक रूप से आप समृद्ध महसूस करेंगे. धनु राशि- आज आपको आय के नए सोर्स मिल सकते हैं और पुराने स्रोत से भी रुपए-पैसे का आगमन होगा. कार्यस्थल पर की गई मेहनत का मनवांछित परिणाम मिलेगा. आर्थिक रूप से आप समृद्ध रहेंगे. मकर राशि- आज आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. निवेश लाभ और समृद्धि लाएगा. गलतफहमी के बुरे दौर के बाद दिन शाम आपको जीवनसाथी का प्यार मिलेगा. व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी. कुंभ राशि- आज आप शारीरिक रूप से फिट रहने वाले हैं. अपने एक्स्ट्रा रकम को किसी सुरक्षित स्थान पर रखें जिससे आने वाले समय में आपको लाभ मिलेगा. कार्यस्थल पर किसी अटके हुए काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है. मीन राशि- आज आपको खानपान पर नजर रखना चाहिए और खर्चों को सीमित करने की कोशिश करनी चाहिए. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी का साथ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.














