पूर्व डिप्टी सीएम के बंगले में सेंध, चोर ले गए पीतल की मूर्ति
सरगुजा. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने आंगन में लगी पीतल से बनी हाथी की मूर्ती पर हाथ साफ कर के फरार हो गए हैं. कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंघदेव के कोठीघर कैंपस में मंगलवार रात को चोरो ने धावा बोल दिया. चोरों ने बरामदे में लगी 15 किलो वजनी पीतल से बनी हाथी की मूर्ति को चोरी कर लिया और फरार हो गए. घटना के बाद थाने में इसकी शिकायत की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, अग्रिम जमानत के लिए लगाई याचिका घटना का CCTV फुटेज पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी की घटना का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज लल्लूराम डॉट कॉम के पास आया है. इस फुटेज में चोर उनके बंगले में प्रवेश करते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान केवल सुरक्षाकर्मी और नौकर मौजूद थे. घर के रिनोवेशन के दौरान ऐसी दो मूर्तियां बरामदे में लगाई गई थी, जिसमें से एक पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
06 August Horoscope : इस राशि के जातकों को निवेश के मिलेंगे नए अवसर, व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा दिन …
मेष राशि- वर्कप्लेस पर सीनियर्स का दबाव महसूस हो सकता है. निवेश के नए अवसर सामने आएंगे. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. वृषभ राशि- आज आपका कोई सपना पूरा हो सकता है. व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है. आज धन खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है. आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि- आज आपको मानसिक शांति मिल सकती है. बच्चों की सेहत अच्छी रहेगी. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. आर्थिक रूप से आप बेहतर स्थिति में आ सकते हैं. कर्क राशि- आज आपको किसी अपने के आर्थिक मदद करने की जरूरत पड़ सकती है. किसी भी दीर्घकालिक निवेश से बचें और बाहर जाकर अपने अच्छे दोस्त के साथ कुछ सुखद पल बिताने की कोशिश करें. अपनों का साथ मिलेगा. सिंह राशि- आज आपको ज्यादा काम करने से बचना चाहिए. जल्दबाजी में धन खर्च करने से बचें. व्यापारिक स्थिति अच्छी होगी. सीनियर सहकर्मी और रिश्तेदार बड़ा सहयोग देंगे. जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. कन्या राशि- आज आपको लंबे समय बाद किसी अटके हुए धन की वापसी हो सकती है. ऑफिस में काम में आपकी व्यस्तता के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. कारोबार में विस्तार के योग हैं. तुला राशि- आज आपका आत्मविश्वास व ऊर्जा दोनों बढ़ी हुई रहेगी. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. व्यावसायिक सफलता मिल सकती है. वृश्चिक राशि- आज आपको कई स्रोतों से धन लाभ होगा. कुछ लोगों के लिए नया रोमांस आपका उत्साह बढ़ाएगा. जीवनसाथी के साथ पर्याप्त समय बिताने का मौका मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. धनु राशि- आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है. धन की बचत करने के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. काम का दबाव होने के कारण मन अशांत हो सकता है. आर्थिक व व्यापारिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है. मकर राशि- आज आपको परिवार के किसी बड़े-बुजुर्ग की सलाह आपको आर्थिक रूप से काम आ सकती है. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. किसी खास व्यक्ति से सरप्राइज मिल सकता है. व्यापारिक स्थिति अच्छी रहेगी. कुंभ राशि- आज आपको करियर से जुड़ी नई संभावनाएं सामने आ सकती है. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है. आज शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें. मीन राशि– आज आपकी सेहत पहले से अच्छी होगी. कारोबार में सुधार के संकेत हैं. लव लाइफ आपकी शादी एक खूबसूरत मोड़ लेगी.
छत्तीसगढ़ में बड़ा IAS तबादला, 10 अफसरों को नई जिम्मेदारी, रवि मित्तल CM सचिवालय, रितेश अग्रवाल CGMSC के नए MD
रायपुर. राज्य शासन ने दस आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है. कुछ अफसरों को उनके मौजूदा दायित्वों के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे रवि मित्तल को सीएम सचिवालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह सीजीएमएससी में फेरबदल करते हुए रितेश अग्रवाल को एमडी नियुक्त किया गया है. देखें लिस्ट –
डोनाल्ड ट्रंप ने अब कहा, ‘हम अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ़ बढ़ाने जा रहे हैं’
loksadan अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो अगले 24 घंटों में भारत पर अच्छा ख़ासा टैरिफ़ बढ़ाने वाले हैं. सीएनबीसी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए ट्रंप ने भारत को बहुत ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाला देश क़रार दिया है. उन्होंने कहा, “भारत अच्छा ट्रेड पार्टनर नहीं है, इसलिए हम उनके साथ ज़्यादा बिज़नेस नहीं करते. हमने उन पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया था लेकिन मुझे लगता है कि अगले 24 घंटों में हम उन पर इससे कहीं ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाले हैं.” ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि भारत रूस से लगातार तेल ख़रीदता है और इस तरह से रूस की वॉर मशीन की मदद कर रहा है जो यूक्रेन में कई लोगों को मार रही है.
उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:34 सेकेंड में सैकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत
उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं। खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे से धराली का बाजार, मकान और होटल बह गए। सिर्फ 34 सेकेंड में सब कुछ बर्बाद हो गया।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 6 अगस्त को बीजापुर प्रवास पर रहेंगे।
बीजापुर – छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 6 अगस्त को बीजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन करेंगे और चिकित्सकीय संस्थानों का निरीक्षण कर जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे। मंत्री श्री जायसवाल का यह दौरा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और सेवाओं की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से निर्धारित किया गया है। वे अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य चिकित्सकीय इकाइयों में चल रहे कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे तथा ज़रूरी निर्देश भी देंगे। प्रवास के दौरान मंत्री स्वास्थ्य अमले से संवाद कर सकते हैं एवं क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी लेकर नीतिगत निर्णयों हेतु सुझाव प्राप्त करेंगे। यह दौरा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बदली रणनीति, गांव से खेतों तक पहुंचकर कर रहे ग्रामीणों की जांच
बीजापुर – “मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़” अभियान के तहत भोपालपटनम ब्लॉक में भी मलेरिया जांच कार्य तेज़ी से जारी है। लेकिन इस आदिवासी बहुल अंचल में स्वास्थ्य टीम को खास किस्म की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, खेती- किसानी का मौसम होने के कारण सुबह होते ही ग्रामीण खेतों की ओर निकल जाते हैं, जिससे घरों में ग्रामीण नहीं मिल पा रहे हैं। इस स्थिति ने जांच अभियान की गति को प्रभावित किया, लेकिन स्वास्थ्य टीमों ने हार मानने की बजाय, सोच में लचीलापन और कार्य में नयापन अपनाया। अब टीम के सदस्य गांव के गलियारों से निकलकर सीधे खेतों की मेड़ों पर पहुंच रहे हैं। जहां किसान धान की रोपाई में जुटे हैं, वहां स्वास्थ्य कर्मी भी मेडिकल किट लेकर खड़े मिलते हैं। “अब जांच वहीं, जहां काम चल रहा है” स्वास्थ्य विभाग की नई नीति स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में ‘वर्कप्लेस सर्विलांस’ का तरीका अपनाया है, जिसमें व्यक्ति को उसके कार्यस्थल यानी खेत, जंगल या चरागाह पर ही जाकर जांच की जा रही है। टीमें अब गांव के नक्शों से ज़्यादा खेतों के रास्तों को पहचानने लगी हैं। कंधे पर दवा- बक्सा, हाथ में स्लाइड और पीठ पर भरोसा लिए ये स्वास्थ्य योद्धा अब सुबह- सवेरे खेतों में पहुंच रहे हैं। कभी कीचड़ भरी मेंड़ पर रुककर, कभी किसी पेड़ की छांव में बैठकर, तो कभी फावड़ा पकड़े ग्रामीण के पास खड़े होकर, टीम के लोग मलेरिया की जांच कर रहे हैं, दवा बांट रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। शुरुआत में लोग झिझकते थे, लेकिन अब टीम की मेहनत देखकर खुद ग्रामीण जांच के लिए आगे आ रहे हैं। कई जगहों पर लोग खुद अपने साथियों को बुलाकर टेस्ट करा रहे हैं। डॉ चलपति राव, बीएमओ, भोपालपटनम “खेती का समय होने से ग्रामीण दिनभर खेतों में रहते हैं, जिससे गांव में मलेरिया जांच में कठिनाई आ रही है। ऐसे में हमारी टीम अब खेतों और कार्यस्थलों पर जाकर जांच कर रही है। हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति जांच से वंचित न रहे। ग्रामीणों से सहयोग की अपील है ताकि हम मिलकर क्षेत्र को मलेरिया मुक्त बना सकें।”
हैरतअंगेज खोज: वॉयजर 1 ने अंतरिक्ष के सिरे पर ढूंढा ‘फायरवॉल’
1977 में प्रक्षेपित नासा के ऐतिहासिक अंतरिक्ष यान वॉयजर 1 और वॉयजर 2 ने एक अभूतपूर्व खोज की है, जिससे वैज्ञानिकों को हमारे सौर मंडल की सीमाओं के बारे में एक नई जानकारी मिली है। इन यानों ने सौर मंडल के किनारे से परे एक ऐसे क्षेत्र की पहचान की है, जिसे वैज्ञानिकों ने एक उच्च-तापमान वाले क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है और इसे उपनाम दिया है, “फायरवॉल”। माओवादियों द्वारा लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर ग्रामीण गंभीर रूप से घायल। इस नए क्षेत्र का अध्ययन अब वैज्ञानिकों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस खोज से सौर मंडल की सीमा और अंतरतारकीय तथा सौर अंतरिक्ष के बीच के चुंबकीय संबंधों की नई समझ विकसित हो सकेगी। यह खोज हमें यह समझने में मदद कर सकती है कि हमारा सौर मंडल कैसे और कहाँ खत्म होता है और अंतरतारकीय अंतरिक्ष कैसे शुरू होता है। यह ध्यान देने योग्य है कि वॉयजर यान को चार दशक से भी पहले ऐसे समय में प्रक्षेपित किया गया था, जब आज के उन्नत तकनीक और इंटरनेट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थीं। फिर भी, वे अपने मिशन पर अडिग हैं और अभी भी पृथ्वी पर डेटा भेज रहे हैं, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि है।
पुरानी बस्ती में अवैध सट्टा मटका का जाल, युवा हो रहे बर्बाद, महिला चला रही जुए का कारोबार, पुलिस की कार्रवाई शून्य, महिलाएं लगाएंगी एसपी से गुहार
कोरबा। नगर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में इन दिनों अवैध सट्टा मटका का कारोबार चरम पर है। प्रतिदिन लाखों रुपये के दांव कल्याण ओपन, कल्याण क्लोज और राजधानी जैसे नंबरों पर लगाए जा रहे हैं। इस जुए की लत में खासकर युवा वर्ग बुरी तरह फंसता जा रहा है। हार की निराशा में कई युवक मानसिक तनाव में जी रहे हैं, और कुछ आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम तक उठाने को मजबूर हो रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे सट्टा खेल का संचालन एक महिला द्वारा किया जा रहा है, जो एक संगठित ढंग से इसे चला रही है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक इसे रोकने में विफल साबित हुआ है। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके घरों के युवक इस जुए के कारण आर्थिक और मानसिक रूप से टूट रहे हैं। कई परिवार उजड़ने की कगार पर हैं। महिलाओं ने ठान लिया है कि अब वे इस समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगी और सट्टा कारोबार पर रोक लगाने की मांग करेंगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुरानी बस्ती और अन्य क्षेत्रों में चल रहे अवैध सट्टा मटका के ठिकानों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।दैनिक लोकसदन अखबार में पूरी रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी जिससे पुलिस गंभीरता से कार्यवाही कर ऐसे काम में संलिप्त गिरोह को सलाखों के पीछे भेजेगी













