गंगा का जलस्तर बढ़ा, वाराणसी और प्रयागराज में लाखों घर डूबे

लखनऊ/पटना/भोपाल: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूपी में बाढ़ का कहर, 17 जिले प्रभावित उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के 17 जिलों में बाढ़ का पानी फैल चुका है। लखनऊ, अयोध्या और अंबेडकरनगर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे एक लाख से ज्यादा घरों में पानी घुस गया है। वाराणसी के सभी 84 घाट पूरी तरह डूब चुके हैं और प्रयागराज में सड़कों पर नावें चल रही हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। गृह मंत्री विजय शर्मा से मिले केरल बीजेपी के नेता अनूप एंटोनी एमपी में बाढ़ से 275 मौतें मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया है कि 16 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर जुलाई तक बाढ़ से संबंधित हादसों में 275 लोगों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा राज्य में बाढ़ की भयावहता को दर्शाता है। बिहार में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, बारिश का अलर्ट बिहार में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने सोमवार को पटना समेत राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

लोकसभा में 2 बजे तक हंगामा जारी

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन, सोमवार को दोनों सदनों में हंगामा और कार्यवाही स्थगित होने का सिलसिला जारी रहा। लोकसभा में विपक्ष ने बिहार में वोटर्स लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मवेशी तस्कर गिरोह का पर्दाफाश: 11 मवेशियों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी राज्यों में होती थी तस्करी। लोकसभा में पेश होंगे खेल से जुड़े अहम बिल आज लोकसभा में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया दो महत्वपूर्ण बिल पेश करने वाले हैं। इनमें नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 और नेशनल एंटी-डोपिंग एक्ट (अमेंडमेंट) बिल, 2025 शामिल हैं। नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल का उद्देश्य खेल संगठनों के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है। इन दोनों बिलों पर एक साथ चर्चा होने की उम्मीद है। राज्यसभा में सिटिंग सांसद को श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत में सिटिंग सांसद शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सांसदों ने उनके सम्मान में मौन रखा। इसके बाद सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा टली आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को 13 अगस्त से छह महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करने वाले थे। इस प्रस्ताव को लोकसभा से 30 जुलाई को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, सदन की कार्यवाही स्थगित होने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो पाई।

केदारनाथ त्रासदी के 12 साल बाद भी 3075 लोग लापता

देहरादून: 2013 की केदारनाथ त्रासदी के 12 साल बाद भी लापता हुए 3,075 लोगों का पता नहीं चल पाया है। इस दर्दनाक आपदा में अपनों को खोने वाले परिवारों की उम्मीद अभी भी ज़िंदा है। हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें सरकार से लापता लोगों के कंकालों की खोज करके उनका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने की अपील की गई है। महिला की संदिग्ध मौत का खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई सच्चाई, पति गिरफ्तार सरकार ने अब तक किए हैं चार बार सर्च ऑपरेशन राज्य सरकार ने इस आपदा के बाद से अब तक चार बार खोज अभियान चलाया है। इन अभियानों के दौरान कुछ कंकाल मिले हैं, जिनका डीएनए परीक्षण किया गया। हालांकि, बरामद किए गए कंकालों की संख्या लापता लोगों की संख्या से काफी कम है। सरकार ने पहले भी यह बताया था कि मलबे में दबे शवों को खोजने के लिए कोई विशेष तकनीक उपलब्ध नहीं है और मंदाकिनी घाटी में खुदाई करने से पर्यावरण को खतरा हो सकता है। पीड़ित परिवारों की न्याय की गुहार याचिका में कहा गया है कि सरकार को लापता लोगों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन करना चाहिए और वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करना चाहिए। आपदा के कई साल बाद भी, कई परिवार अपने प्रियजनों के बारे में कोई जानकारी न मिलने से निराशा में हैं। याचिकाकर्ताओं का मानना है कि लापता लोगों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार से उनके परिवारों को शांति मिल सकती है। अब हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार उत्तराखंड हाईकोर्ट अब इस याचिका पर सुनवाई करेगा और सरकार से इस संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी मांगेगा। पीड़ित परिवारों की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, क्योंकि यह उनके लिए न्याय और शांति की आखिरी उम्मीद है।

KORBA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली ABVP कार्यकर्ता दीप साहू की जान, शादी के चार माह बाद हादसे ने तोड़ा परिवार

कोरबा, 4 अगस्त 2025। कोरबा जिले के राताखार क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर और खराब सड़क की लापरवाही ने एक युवा नेता की जान ले ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व नगर सह मंत्री और अयोध्यापुरी जेलगांव निवासी दीप साहू की सोमवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, दीप साहू अपने निजी कार्य से कोरबा के राताखार क्षेत्र की ओर आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेलर (क्रमांक CG 12 BP 0311) ने उन्हें बेरहमी से रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर बुरी तरह कुचला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ

किसान की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, गांव में मचा हड़कंप – रेस्क्यू के लिए रायपुर से बुलाई गई एक्सपर्ट टीम

बालोद। जिले के गुरूर परिक्षेत्र अंतर्गत कंकालिन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात एक तेंदुआ किसान बलराम गोटी की बाड़ी में घुस आया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करने की नीयत से बाड़ी में घुसा था, लेकिन बाड़ी के चारों ओर लगे तारों में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वन विभाग अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिए रायपुर से विशेषज्ञों की टीम और विशेष पिंजरा मंगवाया जा रहा है। तेंदुआ घायल नहीं है, लेकिन फिलहाल एक ही जगह फंसा हुआ है, जिससे उसके आक्रामक होने की संभावना बनी हुई है।

जन्म के दो दिन बाद थम गई सांसें, कोरबा में हाथी शावक की मौत

कोरबा, 4 अगस्त 2025। कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत रेंज के बगधरी डांड जंगल में दो दिन पहले जन्मे एक नवजात नर हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार, शावक अत्यंत कमजोर अवस्था में पैदा हुआ था और जन्म के तुरंत बाद से ही उसे निमोनिया हो गया था, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई और अंततः उसकी सांसें थम गईं। ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन शावक की मां के आक्रामक व्यवहार के चलते समय रहते कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दी जा सकी। वहीं, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और ठंड ने शिशु हाथी की हालत और बिगाड़ दी। आज सुबह जैसे ही मादा हाथी नवजात से कुछ देर के लिए दूर गई, वनकर्मियों ने तत्काल शावक को रेंज कार्यालय लाकर पशु चिकित्सक से जांच करवाई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि निमोनिया के चलते शावक की हालत बेहद नाजुक हो गई थी और उसने दम तोड़ दिया।

DSP मेखलेंद्र सिंह पर समाज ने लगाए आरोप, कहा- पद का दुरुपयोग कर दर्ज करवाई झूठी FIR

बिलासपुर, 4 अगस्त 2025। बिलासपुर में तंवर सतगढ़ समाज के भीतर गहराता विवाद सामने आया है। समाज के पदाधिकारियों ने अपने ही समाज के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, DSP डॉ. मेखलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाज के पदाधिकारियों का आरोप है कि DSP ने अपने पद का दुरुपयोग कर उनके खिलाफ झूठी FIR दर्ज कराई है। पूरा मामला एक अंतरजातीय विवाह से जुड़ा है। मूलतः ग्राम नुनेरा निवासी डॉ. मेखलेंद्र प्रताप सिंह, जो वर्तमान में सरगुजा संभाग में DSP के पद पर पदस्थ हैं, उन्होंने सरगुजा जिले की एक युवती से विवाह किया है। समाज के अनुसार, यह विवाह उनके सामाजिक नियमों के विरुद्ध है। इसी को लेकर कोरबा में समाज की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि डॉ. सिंह ने जब समाज के नियमों का उल्लंघन कर विवाह किया है, तो अब वह समाज का हिस्सा नहीं रह सकते। बताया गया कि समाज की दंड विधान नियमावली के अनुसार अंतरजातीय विवाह को सामाजिक अपराध माना गया है। बैठक में केंद्रीय और शाखा कार्यकारिणी की उपस्थिति में एक प्रस्ताव पारित कर डॉ. सिंह को समाज से अलग मानने और भविष्य में उन्हें किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित न करने का निर्णय लिया गया। अनिरुद्धाचार्य ने दिया लड़कियों के चरित्र पर विवादित बयान

राजनीतिक तूफान की आहट! भूपेश और चैतन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की नजरें

रायपुर.  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब गिरफ्तारी का भय सता रहा है. इसके मद्देनजर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई के खिलाफ अधिकारों के दुरुपयोग को रोकने व अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. इसके अलावा उनके पुत्र चैतन्य बघेल जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. इस तरह पिता-पुत्र की कुल तीन याचिकाओं पर सोमवार 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई होगी. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कोल, डीएमएफ, दवा, पीएससी और शराब घोटाला को लेकर लंबे समय से ईडी और सीबीआई सक्रिय है और विभिन्न घोटालों की जांच भी कर रही है. पांचवी बार हुआ लीकेज, बसई रोड पर फिर हुआ गड्ढा; लोग परेशान गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया. ईडी ने बकायदा प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी मनीलॉड्रिंग और मनीलेयरिंग के आरोप में की गई है. कोर्ट में ईडी ने यह भी बताया था कि शराब घोटाला मामले में कई आरोपियों ने चैतन्य बघेल का नाम लिया और उनकी भूमिका बताई है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

04 August Horoscope : इस राशि के जातकों को पुराने विवाद का मिलेगा समाधान, जानिए अपना राशिफल …

मेष: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है. किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें. वृषभ: वृष राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मिला-जुला रहेगा. किसी मित्र से बहस हो सकती है, लेकिन समय रहते स्थिति संभल जाएगी. कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी. निवेश में सोच-समझकर निर्णय लें. मिथुन: आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है. नई योजनाएं बनेंगी और उनका लाभ भी मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नए अवसर मिल सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. कर्क: आज भावनात्मक रूप से थोड़ा अस्थिर रह सकते हैं. किसी पुराने विवाद का समाधान मिल सकता है. साझेदारी में काम करने वालों के लिए लाभ का योग है. छात्रों को पढ़ाई में एकाग्रता बनानी होगी. सिंह: सिंह राशि के जातकों को आज भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है. कन्या: कार्यक्षेत्र में चुनौतियां मिल सकती हैं, लेकिन आप उनका डटकर सामना करेंगे. परिवार में किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर चर्चा हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें, विशेष रूप से पाचन संबंधी समस्या से बचें. तुला: आज तुला राशि के जातकों के लिए यात्रा के योग बन रहे हैं. नौकरी और व्यवसाय में नई शुरुआत के संकेत हैं. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, पर जल्द ही सुलह संभव है. वृश्चिक: दिन की शुरुआत ऊर्जा से भरी रहेगी. अपने कार्यों में ध्यान दें, सफलता मिलेगी. दोस्तों के साथ समय बिताना मानसिक सुकून देगा. आर्थिक मामलों में सतर्क रहना जरूरी है. धनु: आज का दिन भाग्यवश आप के लिए शुभ रहेगा. रुका हुआ धन मिलने के योग हैं. पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफल होंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है. मकर: किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. कार्यस्थल पर तनाव हो सकता है, लेकिन संयम से काम लें।l. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें. सेहत में उतार-चढ़ाव संभव है. कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन रचनात्मक कार्यों में बीतेगा. नई योजनाओं पर काम करने का समय है. प्रेम संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. धन लाभ के भी योग हैं. मीन: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल जरूर मिलेगा. सेहत पर विशेष ध्यान दें.

देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ

नागपुर: नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान उमेश विष्णु राउत के रूप में हुई है, जो मेडिकल चौक स्थित एक देसी शराब की दुकान में काम करता है. शनिवार को नागपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि गडकरी का आवास 10 मिनट में बम से उड़ाया जाएगा. यह कॉल 112 हेल्पलाइन नंबर पर की गई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले की पहचान की और उसे बीमा क्लिनिक, सक्करदरा से गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उमेश राउत ने यह कॉल शराब के नशे में किया था.  पुलिस का मानना है कि यह एक शरारती कॉल थी, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामले को गंभीरता से लिया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कोई और मकसद था या नहीं. इस घटना के बाद गडकरी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अन्य खबरे

कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा
नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन
मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या
भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत