गुजरात और एमपी समेत कई राज्यों को आज नई ट्रेनों की सौगात, जानिए रूट और इनका टाइम टेबल
रेल मंत्रालय ने गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट को जोड़ने वाली एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है। रेलवे ने अपने बयान में कहा, ‘ट्रेन संख्या 19201/19202 भावनगर-अयोध्या कैंट-भावनगर एक्सप्रेस का उद्देश्य गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।’ इन शहरों से होकर गुजरेगी ये ट्रेन नई ट्रेन का उद्घाटन आज भावनगर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया जाएगा। ये विशेष ट्रेन लगभग 28 घंटे 45 मिनट में कुल 1,552 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह ट्रेन अयोध्या कैंट पहुंचने से पहले वडोदरा, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, कानपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से गुजरेगी। जानिए कब से शुरू होगी ट्रेन की नियमित सेवाएं नियमित सेवाएं 11 अगस्त, 2025 से भावनगर से और 12 अगस्त, 2025 से अयोध्या कैंट से शुरू होंगी। सप्ताह में एक बार ये ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, जनरल क्लास और पार्सल/सामान वैन सहित 22 कोच होंगे। पूरा मार्ग विद्युतीकृत होगा और इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा संचालित होगा। ट्रेन का प्राथमिक रखरखाव भावनगर में किया जाएगा। एमपी और छत्तीसगढ़ के सीएम भी रहेंगे उपस्थित इसके साथ ही आज इन ट्रेनों का उद्घाटन होना है। इसमें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी उपस्थित रहेंगे। यहां से भी शुरु होंगी नई ट्रेनें रीवा और पुणे के बीच नई ट्रेन सेवा जबलपुर और रायपुर को जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन की शुरुआत कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की रहेगी उपस्थित एक साथ तीन नई गाड़ियों की होगी शुरुआत
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की दर्दनाक मौत
गोंडा, 3 अगस्त 2025 – जिले में रविवार की सुबह एक ह्रदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिला जेल से कैदी फरार, कोरबा पुलिस ने की नाकेबंदी और जांच तेज प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए बोलेरो वाहन से जा रहे थे। जब वाहन पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर स्थित रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल से गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। बोलेरो में कुल 15 श्रद्धालु सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही इटियाथोक थाना प्रभारी के.जी. राव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य के दौरान नहर से 11 शव बरामद किए गए, जबकि चार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुटे हुए हैं।
दो गुटों के झगड़े ने ली जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेरा
बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में दो गुटों के बीच बीती रात जबरदस्त झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के बाद झबड़ी गांव के निवासी नानू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रेफर किया गया है. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है. वहीं आोरपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. मार्ग की दुर्दशा : जर्जर पुल पानी के तेज बहाव से उखाड़ दी पी एम जेएस वाई की सड़क! दरअसल, कसडोल थाना के झबड़ी और मडकड़ा गांव के दो गुटों में कुछ दिन पहले आपस में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें झबड़ी निवासी मृतक नानू उर्फ त्रिलोक चंद कौशिक अपने दोस्तों के साथ मडकड़ा निवासी लकी केवट और अजय केवट के साथ जमकर मारपीट किया था, जिसकी शिकायत कसडोल थाने में दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद जब कसडोल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने मडकड़ा गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने टीम को गांव के बीच चौराहे पर कई घंटो तक घेरे रखा. तनावपूर्ण स्थिति देख एएसपी अभिषेक सिंह और कसडोल एसडीएम अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुचें, जहां एसडीएम और कसडोल एसडीओपी के वाहन में ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिससे दो वाहनों की शीशे टूट गए. घंटो मशक्कत के बाद 2 आरोपी अजय केवट और लक्की केवट की गिरफ्तार कर कसडोल थाना लाया गया है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी पुलिस बल तैनात है. घटना के बाद जब कसडोल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने मडकड़ा गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने टीम को गांव के बीच चौराहे पर कई घंटो तक घेरे रखा. तनावपूर्ण स्थिति देख एएसपी अभिषेक सिंह और कसडोल एसडीएम अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुचें, जहां एसडीएम और कसडोल एसडीओपी के वाहन में ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिससे दो वाहनों की शीशे टूट गए. घंटो मशक्कत के बाद 2 आरोपी अजय केवट और लक्की केवट की गिरफ्तार कर कसडोल थाना लाया गया है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी पुलिस बल तैनात है.
राहुल गांधी के ‘डेड इकोनॉमी’ बयान पर थरूर की प्रतिक्रिया: कहा- उनके कहने के अपने कारण
मुंबई।’ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के डोनाल्ड ट्रम्प के डेड इकोनॉमी वाले बयान का समर्थन करने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। थरूर बोले-मैं अपने पार्टी नेता की बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। ऐसा कहने के उनके अपने कारण हैं। हालांकि उन्होंने कहा- मेरी चिंता अमेरिका के साथ हमारे रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के महत्वपूर्ण रिश्ते को लेकर है। हम अमेरिका को लगभग 90 अरब डॉलर मूल्य का सामान निर्यात कर रहे हैं। हम इसे खोने या इसमें कमी आने की स्थिति में नहीं हो सकते। थरूर की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान पर आई है, जिसमें राहुल ने ट्रम्प के बयान से सहमति जताई थी कि भारतीय अर्थव्यवस्था डेड है और उन्हें खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने सच कहा है। PM और वित्त मंत्री को छोड़कर पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है।
CG NEWS : दो गुटों की खूनी भिड़ंत, धारदार हथियार से युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस पर पथराव
बलौदाबाजार, 3 अगस्त 2025 – जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत झबड़ी और मडकड़ा गांव के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश ने बीती रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झड़प में झबड़ी निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी हेमचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 78 बच्चों को लगा एंटी-रेबीज इंजेक्शन, मिड-डे मील की गुणवत्ता पर उठे सवाल पुरानी रंजिश ने ली हिंसक रूप जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले झबड़ी और मडकड़ा गांव के युवकों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें मृतक नानू ने अपने साथियों के साथ मडकड़ा निवासी लकी केवट और अजय केवट के साथ जमकर मारपीट की थी। मामले की शिकायत तो दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे दोनों पक्षों में वैमनस्य बना रहा। बीती शाम नानू और उसका दोस्त जब मडकड़ा गांव की ओर निकले, तो वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपी अजय और लकी केवट ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को कसडोल के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नानू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार्रवाई पर ग्रामीणों का आक्रोश घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस जब आरोपियों को गिरफ्तार करने मडकड़ा गांव पहुंची, तो वहां तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घंटों चौराहे पर घेरे रखा। स्थिति को काबू में करने के लिए एएसपी अभिषेक सिंह, एसडीएम और एसडीओपी कसडोल अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।
03 August Horoscope : धन के मामले में शुभ है आज का दिन, लेकिन पॉलिटिक्स से रहें दूर, जानिए अपना राशिफल …
मेष राशि- अपने करियर में गोल्स को हासिल करने के लिए प्लान बनाएं. पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए वक्त निकालें. बॉडी को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करें. वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरपूर रहने वाला है. करियर के मामले में आपको नए मौके मिल सकते हैं. बहुत ज्यादा तनाव लेने से बचें. मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए प्रोडक्टिव रहने वाला है. धन के मामले में सप्ताह शुभ माना जा रहा है. सेहत पर नजर रखने की जरूरत है. कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए क्रिएटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है. पैसों के मामले में आप भाग्यशाली साबित हो सकते हैं. फिटनेस पर फोकस करें. सिंह राशि- आज का दिन पैसों के मामले में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी दिक्कतों से परेशान होने की जरूरत नहीं है. कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए बदलावों से भरपूर रहने वाला है. पॉलिटिक्स से दूर रहें. आपको बिजनेस के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी. तुला राशि- आज का दिन आपके लिए नॉर्मल रहने वाला है. बिजनेस करने वाले जातकों को धन के मामले में परेशानी हो सकती है. काम के सिलसिले में कुछ लोगों को क्लाइंट से नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए बिजी साबित हो सकता है. काम के सिलसिले में कुछ लोगों को विदेश की यात्रा भी करनी पड़ सकती है. धनु राशि- आज ऑफिस में कुछ टास्क ऐसे मिल सकते हैं, जो आपकी प्रमोशन का कारण भी बन सकते हैं. किसी को बड़ी रकम उधार न दें, वापस लेने में परेशानी होगी. मकर राशि- आज का दिन आपके लिए पॉजिटिव रहने वाला है. करियर की सिचुएशन अच्छी रहेगी, अगर आप पॉलिटिक्स पर ज्यादा ध्यान न दें. कुंभ राशि- आज बाहर के खाने का ज्यादा सेवन न करें. चाहे मामला परिवार का हो, करियर का हो, धन का हो, सेहत का हो, या लव का हो, जीवन में किसी भी बदलाव को पॉजिटिव सोच के साथ एक्सेप्ट करें. मीन राशि- आज का दिन आपके लिए रोमांटिक रहेगा. चाहे आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हो, या नहीं, प्रेम जीवन में अच्छे पलों के लिए तैयार रहें.
जिला जेल से कैदी फरार, कोरबा पुलिस ने की नाकेबंदी और जांच तेज
कोरबा से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर जिला जेल से 4 कैदी मौका पाकर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार, कैदियों की फरारी की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही जेल में हुई लापरवाही की जांच भी शुरू हो गई है। घटना से पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
कलेक्टर के आदेश को भी किया नजरअंदाज, 6 महीने बाद दर्ज हुई FIR
गरियाबंद। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने रिटायरमेंट के बाद संविदा के सहारे कुर्सी संभाली और फिर खुद के कल्याण के लिए करोड़ों रुपए का वारा न्यारा कर दिया. उन्होंने गरियाबंद और धमतरी के बैंकों में विभाग के नाम से फर्जी खाता खुलवाया और 3 साल में सवा 3 करोड़ डकार दिए. मामले में फरवरी महीने में कलेक्टर के निर्देश पर अब जाकर विभाग ने एफआईआर दर्ज कराया है. नक्सल उन्मूलन पर CM साय ने दी जानकारी: गृह मंत्री अमित शाह ने की छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना। रायपुर के कुंदन ठाकुर ने जुलाई 2024 में मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से की थी. इसके बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच शुरू की गई. जांच का नेतृत्व अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय कर रहे थे. अगस्त 2024 से शुरू की गई जांच में उक्त दोनों अफसरों तत्कालीन उप संचालक एलएस मार्को व डीडीओ प्रभारी मुन्नी लाल पाल को तीन मर्तबे जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होने कहा गया, पर वे नहीं आए. कमेटी ने सरकारी रिकॉर्ड को बारीकी से खंगालना शुरू किया तो पता चला कि वित्तीय वर्ष 2016 से 2019 में कलेक्टर के बगैर अनुशंसा के ही रायपुर संचनालय से जागरूकता अभियान, पेंशन योजना, दिव्यांग प्रोत्साहन योजना, पुनर्वास शिविर जैसे योजनाओं के नाम पर रुपए मंजूर कराते रहे. मंजूर राशि विभाग के ओरिजनल खाता के बजाए धमतरी व गरियाबंद के निजी बैंकों में विभाग के नाम से खोले गए खाता में डलवाया जाता रहा, जिसे चेक के माध्यम से आहरण किया गया. पूरे मामले में रायपुर संचनालय के तत्कालीन संचालक पंकज वर्मा की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. 9 चेक से सवा 3 करोड़ रुपए निकाले 26 सितंबर 2016 को यूनियन बैंक रायपुर से 22 लाख रुपए का चेक निकाला गया. 24 नवंबर 2017 को पंजाब नेशनल बैंक रायपुर से 25 लाख रुपए निकाले गए. 22 जून 2018 को एक ही दिन में 83 लाख रुपए तीन चेकों के जरिए निकाले गए, जिसमें 28 लाख, 28 लाख और 27 लाख रुपए का चेक था. एक मार्च 2019 को कोटक महिंद्रा बैंक से 48 लाख और फिर 10 मार्च 2019 को 49 लाख का चेक जारी हुआ. इसी प्रकार 19 अगस्त 2019 को 49 लाख 50 हजार और फिर 20 अगस्त 2019 को 49 लाख की राशि का आहरण किया गया. धमतरी में 8 करोड़ की गड़बड़ी की आशंका गरियाबंद में 3.25 करोड़ के गबन के बाद अब धमतरी में 8 करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका है. गरियाबंद में हुई गड़बड़ी का मास्टरमाइंड मुन्नीलाल पाल 2012 से 2022 तक धमतरी में विभिन्न पदों पर रहा है. खबर है कि वहां भी इसी तरह फर्जी खाते खोलकर करोड़ों की रकम निकाल चुके हैं. अगर वहां भी जांच होती है तो गरियाबंद से बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 14 अगस्त तक करा सकेंगे पंजीयन
कोरबा, 2 अगस्त 2025। किसानों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 14 अगस्त 2025 कर दिया गया है। पहले यह तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी। जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी ऋणी किसान अपनी संबंधित बैंक शाखाओं और समितियों से संपर्क कर बीमा करवा सकते हैं, वहीं अऋणी किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से फसल बीमा योजना में शामिल हो सकते हैं। दोनों प्रकार के किसान होंगे पात्र इस योजना में ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के किसान पात्र हैं। इसके अलावा भू-धारक और बटाईदार किसान भी योजना का लाभ ले सकते हैं। अनिवार्य शामिल होंगे ऋणी किसान जिन किसानों ने अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत या नवीनीकृत करवाया है, उन्हें इस योजना में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। आवश्यक दस्तावेज गैर ऋणी किसान योजना में शामिल होने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बी-1 खसरा और स्व-प्रमाणित फसल बुवाई प्रमाण पत्र के साथ पंजीयन करवा सकते हैं।
करोड़ों के बिजली केबल घोटाले के आरोप में कोरबा के ई ई सहित दो इंजीनियर किये गए निलंबित-एक का हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीएसईबी मुख्यालय से आई टीम ने वितरण कंपनी में करोड़ों रुपये के एबीसी केबल घोटाले के लगे आरोप की जांच कर इसका खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार रायपुर से आयी इस जांच टीम ने पाया कि ठेकेदारों ने बिजली अधिकारियों के साथ मिलकर घटिया गुणवत्ता के केबल लगाए, जिससे बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। इस मामले में चांपा-जांजगीर के कार्यपालन अभियंता और कोरबा के एक ईई को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, जांजगीर के सहायक अभियंता का तबादला बलौदा कर दिया गया। बिलासपुर और मुंगेली में जांच जारी है, और अन्य अधिकारियों पर भी कार्यवाही करने का अंदेशा जताया जा रहा हैं। जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की पिछले दो दिनों के भीतर रायपुर से गठित चार कार्यपालन अभियंताओं की टीम ने बिलासपुर और मुंगेली में सघन जांच की। बिलासपुर के सेंदरी और मुंगेली के स्टोर में रखे केबल, कंडक्टर और ट्रांसफार्मर के डीपी चैनल की जांच की गई। सैंपल लेने के बाद दोनों स्टोर सील कर दिए गए। जांच में पाया गया कि ठेकेदारों ने आईएसआई मार्क और बीआईएस प्रमाणित केबल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए घटिया और स्थानीय ब्रांड के केबल इस्तेमाल किए। इन केबलों का इंसुलेशन जल्दी पिघल रहा है, जिससे बारिश में फाल्ट और स्पार्किंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। घटिया केबल आपूर्ति के लिए ठेकेदारों पर भी सख्ती शुरू हो गई है। दिल्ली की एथटी इलेक्ट्रिकल्स और जांजगीर के एक व्यक्ति को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। जानकारी मिली है कि कंपनी मुख्यालय ने इन ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुणे की एसटी इलेक्ट्रिकल्स पर धीमे और खराब काम के लिए 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। जांच में यह भी सामने आया कि कई जगहों पर केबल लगाए बिना ही ठेकेदारों को पूरा भुगतान कर दिया गया। जांच टीमें अब भी बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में सक्रिय हैं। बिलासपुर में 66.72 करोड़, कोरबा में 77 करोड़ और मुंगेली-पेंड्रा में 25.37 करोड़ रुपये की लागत से लगाए गए केबल की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। सेंदरी (बिलासपुर) और मुंगेली के स्टोरों में सामान की सैंपलिंग के बाद सीलिंग की गई। जांच में शामिल अधिकारियों में बिलासपुर के एम.एम. चंद्राकर, पी.के. सिंह, धर्मेंद्र भारती और नवीन राठी थे। स्थानीय स्तर पर अधीक्षण यंत्री पी.आर. साहू, कार्यपालन यंत्री हेमंत चंद्राकर और एम.के. पाण्डेय भी जांच में शामिल रहे। उल्लेखनीय हैं की यह घोटाला पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत चल रहे काम में आया है। यह केंद्र और राज्य सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य बिजली वितरण कंपनियों की कार्यक्षमता और वित्तीय स्थिरता को बेहतर करना है। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत बिजली चोरी रोकने, हानि कम करने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए स्मार्ट मीटरिंग और केबल उन्नयन जैसे कार्य किए जा रहे हैं।
















