संस्कृत सभी भाषाओं की जननी: भागवत बोले– बोलचाल की भाषा बनाना जरूरी, समझने के साथ बोलना भी जरूरी

नागपुर।’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि भारत की सभी भाषाओं की जननी संस्कृत है। अब समय आ गया है कि इसे बोलचाल की भाषा बनाया जाए। नागपुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संस्कृत को केवल समझना नहीं, बोलना भी आना चाहिए। भागवत ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय को सरकार का सहयोग तो मिलेगा ही लेकिन असली जरूरत लोगों के सहयोग की है। उन्होंने माना कि वे संस्कृत जानते हैं लेकिन धाराप्रवाह बोल नहीं पाते। उन्होंने कहा कि संस्कृत को हर घर तक पहुंचाना होगा और इसे बातचीत का माध्यम बनाना पड़ेगा। RSS चीफ ने कहा कि आज देश में आत्मनिर्भर बनने की भावना पर आम सहमति है, लेकिन इसके लिए हमें अपनी बौद्धिक क्षमता और ज्ञान को विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि भाषा केवल शब्दों का माध्यम नहीं, बल्कि भाव होती है और हमारी असली पहचान भी भाषा से ही जुड़ी होती है।

राहुल बोले- चुनाव अधिकारी वोटों की चोरी कर रहे:हम छोड़ेंगे नहीं, चाहे वे रिटायर हो जाएं

नई दिल्ली।’ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले 9 दिनों में चुनाव आयोग के अधिकारियों को दूसरी बार धमकाया है। शुक्रवार को संसद से बाहर निकलने पर राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करा रहा है। हमारे पास एटम बम है। जब फटेगा तो चुनाव आयोग बचेगा नहीं। चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है। आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे। इससे पहले 24 जुलाई को राहुल ने कहा था कि मैं चुनाव आयोग को एक मैसेज देना चाहता हूं। अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे बच जाएंगे, तो ये आपकी गलतफहमी है। हम आपको बच के जाने नहीं देंगे।’

नक्सल उन्मूलन पर CM साय ने दी जानकारी: गृह मंत्री अमित शाह ने की छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना।

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति सहित विभिन्न विषयों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा की। CRPF जवान ने उठाया खौफनाक कदम: सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को माओवादी विरोधी अभियानों की उपलब्धि एवं भविष्य की कार्ययोजना से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में पिछले डेढ़ वर्षों में उल्लेखनीय सफलता मिली है। दिसंबर 2023 से अब तक 33 बड़ी मुठभेड़ों में शीर्ष माओवादी नेताओं सहित 445 माओवादी न्यूट्रलाइज़ किए गए हैं। वहीं, 1554 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, एवं 1588 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

जिला सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार को दी आत्मीय विदाई

बीजापुर – जिला पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार का स्थानांतरण महासमुंद जिले के लिए होने के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में एक आत्मीय विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों की आंखों में बीते पलों की झलक साफ दिख रही थी। श्री नंदनवार ने 2 फरवरी 2024 से बीजापुर जिले में कार्यभार संभालते हुए प्रशासनिक दक्षता, संवेदनशील नेतृत्व और विकासपरक दृष्टिकोण से अपनी अलग पहचान बनाई। उनके कार्यकाल में ज़मीनी योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर जनसेवा तक में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिली। विदाई समारोह में कलेक्टर संबित मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा – श्री नंदनवार ने प्रशासनिक समन्वय और जनहित के कार्यों को जिस कुशलता से अंजाम दिया, वह प्रशंसनीय है। उनके साथ कार्य करना एक सकारात्मक अनुभव रहा। समारोह की विशेष बात रही – जिला पंचायत कर्मचारियों द्वारा तैयार की गई एक वीडियो फिल्म, जिसमें नंदनवार के कार्यकाल की झलकियाँ, उनके फैसले, और जन-संपर्क के मार्मिक क्षण शामिल थे। वीडियो के चलते माहौल भावुक हो गया और कई कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं। इस अवसर पर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल, जिला पंचायत एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण और अन्य विभागीय प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्री नंदनवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “बीजापुर में बिताया गया समय मेरे लिए हमेशा स्मरणीय रहेगा। यहां की टीम व प्रशासन के साथ काम करना मेरे जीवन का बहुमूल्य अनुभव रहा।” बीजापुर प्रशासन ने अपने कर्मठ और सरल स्वभाव वाले अधिकारी को न केवल नई ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं, बल्कि यह भरोसा भी जताया कि जहां भी वे रहेंगे, अपनी कार्यशैली से सकारात्मक छाप छोड़ते रहेंगे।

हल्का नंबर 13 के पटवारी जितेंद्र ,को जं सदस्य संतोष मरावी ने हटाने की मांग की है!

कोरबी चोटिया:- जिले के पोड़ी उपरोड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले दूरस्थ वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ हल्का पटवारियों की मुख्यालय में अनुपस्थिति से एवं उनके मनमानी से किसान दर दर भटक रहे हैं, इस संबंध में पुटी पखना, के जनपद सदस्य एवं सभापति वन समिति के अध्यक्ष संतोष मरावी, ने आज पोड़ी उपरोड़ा एस डी एम तुला राम भारद्वाज, को एक लिखित शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के दूरस्थ वनांचल ग्रामीण क्षेत्र पुटीपखना, एवं सेनहा ,में पदस्थ हल्का नंबर 13 के पटवारी जितेंद्र कुमार, पिछले कई दिनों से गायब रहते हैं जिसके कारण स्कूली बच्चों को आमदनी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, के अलावा किसानों को फौती नामांतरण दर्ज करवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, इतना ही नहीं किसानों की हाथी द्वारा फसल नुकसानी की मुवायना कराने हेतु पटवारी का चक्कर काट रहे हैं, जनपद सदस्य मरावी ,ने यह भी बताया कि उक्त पटवारी शराबी प्रवृत्ति का है और जब उनके मोबाइल नंबर फोन से बात करने पर बदतमीजी पूर्वक बात किया जाता है, और वे अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं, उनके हल्का क्षेत्र की आम जनताओं को अनावश्यक रूप रूप से परेशान होना पड़ रहा है , जनपद सदस्य संतोष मरावी, ने अपने लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से एस डी एम तुला राम भारद्वाज, से आग्रह की गई है कि जनहित में उक्त लापरवाह शराबी पटवारी को तत्काल हटा कर अन्य पटवारी को प्रभार दिलाने की मांग की गई है!

नदी नहीं, अब नल का जल चुन रहे हैं ग्रामीण – बामनपुर, गुंजेपरती और नंबी में बदली सोच।

बीजापुर – जिले के सुदूरवर्ती गांव अब सिर्फ जल आपूर्ति की दृष्टि से आत्मनिर्भर नहीं रहे, बल्कि अब वे जल गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी सजग हो चुके हैं। भोपालपटनम और उसूर विकासखंड के ग्राम बामनपुर, गुंजेपरती और नंबी ने जल जीवन मिशन के तहत जल जागरूकता की एक मिसाल पेश की है। हालांकि इन गांवों में ‘हर घर नल से जल’ योजना के अंतर्गत पाइपलाइन से पीने योग्य पानी पहले से ही उपलब्ध था, लेकिन कई ग्रामीण अब भी परंपरागत आदतों के चलते नदी-नालों का पानी पीते थे। इससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरे बने हुए थे। स्थिति को बदलने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अनोखा प्रयोग किया, जिसका असर ग्रामीणों पर गहरा पड़ा। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर जल जीवन मिशन की समीक्षा के बाद तय हुआ कि ग्रामीणों को वैज्ञानिक तरीके से पानी की गुणवत्ता समझाई जाए। इस अभियान की ज़िम्मेदारी कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम, सहायक अभियंता राहुल नाग और जगदीश कुमार देशमुख को सौंपी गई। जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला की केमिस्ट सपना मंडल और जिला परियोजना समन्वयक सुनील चिड़ियम की टीम गांव-गांव पहुंची और वहां की स्थानीय जनता – सरपंच, सचिव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीणों के समक्ष नदी के पानी और नल के पानी का परीक्षण किया। जब ग्रामीणों ने खुद देखा कि पारंपरिक स्रोतों का पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जबकि नल का पानी सुरक्षित और स्वच्छ है, तो उन्होंने पीने के लिए केवल नल के पानी का उपयोग करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने इस पहल को ‘आँखें खोलने वाला अनुभव’ बताया और इसे अपने जीवन की आदतों में बदलाव का कारण माना।

मवेशी तस्कर गिरोह का पर्दाफाश: 11 मवेशियों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी राज्यों में होती थी तस्करी।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ पुलिस को पशु तस्करी मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए मुख्य सरगना लखन साहू समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह गिरोह लगातार यूपी और एमपी के सीमा पर सक्रीय हैं. कार्रवाई करते हुए कार और 11 नग मवेशी बरामद किया गया है. अनुपमा पहुंचीं उज्जैन, महाकाल के दर्शन कर नंदी के कान में कही दिल की बात पुलिस टीम ने 30 जुलाई थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम बरटोला रटगा में दबिश दी. इस दौरान दौलत राठौर और उसका सहयोगी मन राखन सिंह मरावी को गिरफ्तार किया. दोनों चौकी कोटमीकला के ग्राम कंचनडीह के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से एक कार और 11 मवेशी बरामद किए गए हैं. जांच में सामने आया कि आरोपी दौलत राठौर पर पूर्व में भी पेंड्रा और अनूपपुर थाना में पशु तस्करी से जुड़े अपराधों में संलिप्तता पाई गई. पुलिस ने शुक्रवार को अंतर्राज्यीय पशु तस्करी के गिरोह के मास्टरमाइंड लखन साहू को भी दबोच लिया. जांच में पता चला कि लखन साहू पर भी पहले पशु तस्करी से जुड़े और हत्या के प्रयास के मामले आरोपी रह चुका है. पूछताछ में लखन साहू ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़) तथा अनूपपुर (मध्यप्रदेश) के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अन्य तस्करों और नेटवर्क की जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले CM साय: बोधघाट परियोजना पर हुई बात, जल्द काम शुरू होने की उम्मीद।

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्य की महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं, विशेषकर बस्तर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित बोधघाट बहुद्देशीय परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। बीजापुर में हथियार छोड़, उम्मीदों की राह पर लौटे पूर्व नक्सली मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को अवगत कराया कि बोधघाट परियोजना बस्तर की सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और ऊर्जा उत्पादन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर क्षेत्र दशकों से विकास की मुख्यधारा से पीछे रहा है। वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि इस क्षेत्र को नक्सल हिंसा से मुक्त कर आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जाए। उन्होंने बताया कि बस्तर के लिए प्रस्तावित बोधघाट बहुद्देशीय परियोजना से लगभग 8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और 125 मेगावाट विद्युत उत्पादन सुनिश्चित किया जा सकेगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने यह भी बताया कि बस्तर क्षेत्र में अब नक्सल प्रभाव में उल्लेखनीय कमी आई है और विकास कार्यों के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है। ऐसे में बोधघाट जैसी परियोजनाएं इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में निर्माण संबंधी आवश्यक पहल करने के विषय में विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए परियोजना से संबंधित प्रस्तावों का शीघ्र तकनीकी परीक्षण कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार के सहयोग से बोधघाट परियोजना शीघ्र साकार रूप लेगी और यह बस्तर की आर्थिक उन्नति और सामाजिक बदलाव का प्रमुख आधार बनेगी।

नेशनल हाईवे-30 पर बड़ा हादसा: कार-बाइक की भिड़ंत में मोना सेन समेत तीन लोग घायल।

बिलासपुर. मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार 2 कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी मामले में बिलासपुर NIA कोर्ट में आज सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. पीड़ित पक्ष की बेल एप्लिकेशन पर निर्णय कल आएगा. सावन में करें ये 7 उपाय, मिलेगी भोलेनाथ की विशेष कृपा बता दें कि 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो ननों और एक युवक को रोका था. आरोप है कि तीनों नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए सभी को GRP के हवाले कर दिया था. GRP थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था. इस मामले को लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई थी.  

“सजग चालक, सुरक्षित गति” अभियान से सड़क सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

कोरबा, 1 अगस्त 2025 — सड़क हादसों को रोकने और लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला कोरबा की यातायात पुलिस ने “सजग चालक, सुरक्षित गति” नाम से एक विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि तेज रफ्तार नहीं, जिम्मेदारी से वाहन चलाना ही असली समझदारी है। पुलिस के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं के 67% मामले तेज गति के कारण होते हैं। अभियान का उद्देश्य लोगों में जिम्मेदार चालक बनने की भावना को बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स पर आयोजित किए जा रहे हैं। जनता से अपील की गई है कि: निर्धारित गति सीमा का पालन करें मोबाइल का इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान न करें हेलमेट और सीट बेल्ट का हमेशा उपयोग करें नशे की हालत में वाहन न चलाएं पैदल यात्रियों को प्राथमिकता दें “एक जिम्मेदार चालक न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी सुरक्षित करता है।” — कोरबा ट्रैफिक पुलिसA

अन्य खबरे

कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा
नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन
मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या
भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत