नेशनल हाईवे-30 पर बड़ा हादसा: कार-बाइक की भिड़ंत में मोना सेन समेत तीन लोग घायल।

कोंडागांव. नेशनल हाइवे-30 में केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में मोना सेन और बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं। फरसगांव अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. यह हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। सपना हो या हकीकत सावन में सांप देखने का क्या होता है मतलब? यहां जानें जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मोना सेन पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र के शोक कार्यक्रम में शामिल होने फरसागुड़ा जा रही थी। इस दौरान फरसगांव थाना क्षेत्र के मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पम्प के पास हादसा हो गया। केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार और एक बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में मोना सेन समेत दो अन्य लोग घायल हैं।

ननों के समर्थन पर गरमाई सियासत: बजरंग दल ने फूंका गांधी परिवार का पुतला।

दुर्ग. छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने आज धर्मांतरण और मानव तस्करी मामले में दुर्ग जेल में बंद दो नन का समर्थन करने पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. भिलाई के सुपेला चौक समेत जिले के 14 स्थानों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की. कोरबा के कोरकोमा में पुल का एक किनारा धंसा, आवागमन पर खतरा बढ़ा दरअलस 25 जुलाई से जेल में बंद ननों के समर्थन में इंडिया गठबंधन के सांसदों को छत्तीसगढ़ भेजा गया था. वहीं कांग्रेस के 4 सांसद और दो विधायकों ने भी आज जेल में बंद ननों से मुलाकात की है. ननों का समर्थन करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश जताया. इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंगी मौजूद रहे.

नियमों की अनदेखी पड़ी भारी: कलेक्टर ने अनुपस्थित संविदा कर्मचारियों को सेवा से हटाया।

जशपुर : कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों कार्यरत 6 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया है. इनमें मोबाईल स्त्रोत कम लेखापाल मती पुष्पा टोप्पो, बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा सु ज्योति साहू एवं कु. मेघा दुबे, सूचना प्रबंध समन्वयक नवीन कुमार पटेल, भृत्य मती सविता बाई एवं नंदकिशोर चाहौन शामिल हैं. ये सभी कर्मचारी आज पर्यन्त बिना किसी सूचना एवं आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए लगातार कार्य पर अनुपस्थित है. सपना हो या हकीकत सावन में सांप देखने का क्या होता है मतलब? यहां जानें इस संबंध में पूर्व में सभी कर्मचारियों को कई बार पत्र प्रेषित कर कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी उनके द्वारा किसी भी तरह का न कोई जवाब प्रस्तुत किया और न अपने कर्तव्य पर उपस्थित हुए. इस अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में उन्हें रजिस्टर्ड डाक द्वारा अंतिम सूचना पत्र प्रेषित कर 01 सप्ताह के अंदर कार्य पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. किन्तु उनके द्वारा कोई प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं हुआ जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम -03 के विपरीत है.विदित हो कि कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवाएं (अवकाश) नियम, 2010 के नियम 11 में प्रावधान अनुसार यदि कोई भी शासकीय सेवक, अवकाश सहित या बिना अवकाश के बाह्य सेवा से भिन्न, तीन वर्ष से अधिक निरंतर अवधि के लिए कर्तव्य से अनुपस्थित रहता है तो उसे शासकीय सेवा से त्याग पत्र दिया हुआ समझने के नियम के तहत् कार्यवाही की गई.  

पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक आज भी दुर संचार सेवा से कोसों दूर!

कोरबा कोरबी चोटिया:- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के कई ऐसे ग्रामीण अंचलों में आज भी संचार सेवा से कोसों दूर मोबाइल टावर के अभाव में आम जनता नेटवर्क ढुडने के लिए जान जोखिम में डालकर पेड़ों में चढ़ कर डिजिटल लेन-देन एवं व्हाट्सएप, जरुरी कार्यों को निपटा रहे हैं,ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत सरमा, में देखने को मिल रहा है, वर्षों से संचार सुविधा से वंचित लगभग 1000, एक हजार से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल टावर के नहीं होने से पेड़ों में चढ़ कर एवं 1 किलोमीटर दूर नेटवर्क ढुंड कर छात्रों और युवाओं को आनलाइन शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और डिजिटल सेवाओं तक पहुंचने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस संबंध मे जितेन्द्र भारद्वाज, ने बताया कि वे ग्राम पंचायत सरमा में निवास करते हैं और सरकार की ओर से डिजीटल इंडिया कहे जाने वाले संचार सुविधा से कोसों दूर ग्राम जलके,भी प्रभावित है, आपको बता दें कि ग्राम सुखरीताल, नवापारा, एवं उसके आसपास के गांव नेटवर्क की सुविधा से वंचित हैं, इसकी पहल हो जाने से छत्तीसगढ़ शासन की नियद नेललानार योजना और केंद्र सरकार की यूएस ओ एफ योजना के तहत संचार सुविधा की बहाली से न केवल स्थानीय निवासीयो को अपने परिवार व मित्रों से जुड़ने में आसानी होगी, इतना ही नहीं गांव में नेटवर्क के नहीं होने से सुरक्षा, आपातकालीन सेवा, प्रशासनिक संपर्क और डिजिटल लेन-देन जैसे क्षेत्रों से वंचित हैं गांवों में आज भी प्रभावी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, सरपंच शिवकुमार उईके, सहित ग्रामीणों का कहना है कि नेटवर्क टावर के लिए उन्हें कई बार शासन प्रशासन एवं मंत्रालय एवं गांव में लगने वाले जन समस्या निवारण और सुशासन तिहार शिवीर में भी आवेदन दिया जा चुका है, शासन की इस नई क्रांति को जोड़ने के लिए क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक जीवन के लिए डिजिटल सेवा की नींव तैयार डिजिटल प्रारंभ होने से यह पहल आदिवासी अंचलों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम होगा !

बीजापुर में शिक्षा तंत्र ‘ट्रांसफर टकराव’ में उलझा, एक कुर्सी दो अधिकारी

बीजापुर – जिला शिक्षा कार्यालय में इन दिनों फाइलें कम और विवाद ज्यादा घूम रहे हैं। कारण है एक कुर्सी पर दो जिला शिक्षा अधिकारी। दोनों खुद को वैध, दोनों आदेश जारी करने में सक्रिय और पूरा शिक्षा महकमा असमंजस में डूबा हुआ। दरअसल, 10 जुलाई को छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर जगदलपुर के सहायक संचालक राजकुमार कठौते को बीजापुर का नया डीईओ नियुक्त किया, वहीं पूर्व डीईओ लखनलाल धनेलिया का तबादला माकड़ी (कोंडागांव) कर दिया गया। लेकिन धनेलिया ने इसे मनमाना और सेवा नियमों के विरुद्ध बताते हुए हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने तबादले पर तत्काल रोक लगाते हुए स्पष्ट कहा कि याचिकाकर्ता अपनी बात स्थानांतरण समिति के समक्ष रखें, और समिति 15 दिन में निर्णय सुनाए। लेकिन इसी आदेश को लेकर विभाग के भीतर कानूनी तकरार शुरू हो गई है। कठौते का दावा है – उन्हें विधिवत नियुक्त किया गया है और कोर्ट ने रोक नहीं लगाई। वहीं धनेलिया कहते हैं – 6 माह के भीतर किया गया तबादला नियमों का उल्लंघन है, इसलिए वे अब भी पद पर बने रहने के अधिकारी हैं। इस खींचतान ने पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था को ‘प्रशासनिक अपंगता’ में धकेल दिया है। शिक्षक दो आदेशों के बीच फंसे हैं, किसके निर्देश माने यह तय करना भी चुनौती बन गया है। स्कूलों का संचालन, शैक्षणिक निगरानी और प्रशासनिक समन्वय लगभग ठप हो चुका है। एक ओर अफसर अपने अस्तित्व की लड़ाई कागजों पर लड़ रहे हैं, दूसरी ओर स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई, योजनाओं का क्रियान्वयन और शिक्षकों का मार्गदर्शन अधर में लटका है। इस द्वंद का सबसे बड़ा नुकसान उन नौनिहालों को हो रहा है, जिनका भविष्य अफसरशाही की लड़ाई से दांव पर लग गया है। अब निगाहें स्थानांतरण समिति के फैसले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि बीजापुर की शिक्षा की बागडोर किसके हाथों में होगी। लेकिन तब तक यह सवाल अपनी जगह कायम है – जब व्यवस्था खुद भ्रम में हो, तो भरोसा किससे करें शिक्षक और छात्र?

चोटिया की महिला सविता लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

कोरबा, 1 अगस्त 2025। चोटिया क्षेत्र से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। सोमवार 28 जुलाई को सविता रजवार (उम्र 35 वर्ष), पति समयलाल, राशन लेने के लिए घुचचापुर सुसायटी गई थी, लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटी है। महिला के लापता होने से परिजनों में चिंता का माहौल है। पति समयलाल रजवार ने बताया कि उसकी पत्नी को लालपुर निवासी उमेंद बिझिंया के साथ घूमते हुए देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि सविता के लापता होने में उमेंद की भूमिका हो सकती है। परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी में दी है, जहां पति ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सविता के घर वाले उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कोरबी शातिर सचिव का कारनामा: तत्कालीन सरपंच को झांसे में लेकर पेयजल के नाम पर बीते 5 साल में निकाले 18.68 लाख रुपए फिर भी ग्रामीणों को ढंग से पीने का पानी नसीब नही, ग्रामीणों ने सचिव पर लगाया मनमानी व ग्राम विकास राशि डकारने का आरोप, जांच की अपेक्षा

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा:- सरकार द्वारा पंचायतों में कराए जा रहे कार्यो और उसके भुगतानों में पारदर्शिता लाने के लिए चाहे कितने भी प्रयास क्यों न किये गए हो, लेकिन भ्रष्ट्र मानसिकता वाले सचिव भोले- भाले सरपंचों को अपने झांसे में लेकर कहीं न कहीं भ्रष्ट्राचार के रास्ते अख्तियार कर ही लेते है और तमाम नियमो के बावजूद कई सरपंचों के कम पढ़े लिखे या सीधेपन का फायदा उठा ऐसे शातिर सचिव खुलेआम फर्जी बिलों पर लाखों रुपयों का भुगतान ले लेते है। जिससे ग्राम विकास की सोच अधर पर लटक जाता है। ऐसे में शासन के विकसित ग्राम की परिकल्पना धरातल पर सार्थक नही हो पा रही है और सरकार को जहां एक ओर लगातार राजस्व की क्षति हो रही है, तो वहीं जनता द्वारा सरकार को टैक्स के रूप में दिए जाने वाले विकास की राशि भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ जा रही है। जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (सी) में पदस्थ सचिव मेहरून निशा ने भ्रष्ट्राचार की गाथा रच दी है, जहां तत्कालीन सरपंच को झांसे में लेकर ग्राम विकास के पैसों का जमकर दोहन किया गया है। बीते पंचवर्षीय कार्यकाल में सचिव ने पेयजल व्यवस्था सुदृढ करने के नाम पर 18 लाख 68 हजार 821 रुपए की राशि मूलभूत व 15वें वित्त आयोग मद से निकाली है। फिर भी ग्रामीणों को पीने का साफ पानी ढंग से नसीब नही हो पा रहा है। इसे लेकर गांव के लोगों का तर्क है कि बीते 5 साल में पेयजल व्यवस्था के नाम पर लाखों की जितनी राशि निकाली गई है, उतनी राशि का यदि सही उपयोग किया जाता तो शायद घर- घर नल से पानी पहुँच जाता। बता दें कि तत्कालीन सरपंच के पंचायती कार्यों में पूर्ण अनुभव की कमी का लाभ लेकर सचिव ने ग्राम के आंगनबाड़ी, स्कूलों में रनिंग वाटर सिस्टम स्थापना के नाम पर ही 6 लाख 70 हजार 237 रुपए की राशि 15वें वित्त से निकाली है, जबकि वास्तविकता यह है कि नौनिहाल व स्कूली बच्चे हेण्डपम्प चलाकर फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर है। अब सवाल यह उठता है कि पंचायत में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर जब भारी- भरकम राशि निकाली गई, तब क्या संबंधित सरकारी नौकरशाह गहरी निंद्रा में लीन थे अथवा इस भ्रष्ट्राचार में उनकी भी मौन सहमति प्राप्त थी? जिसके परिणाम में पंचायत के जिम्मेदार लाखों का पानी गटक गए। बोर फिटिंग, हेण्डपम्प व पाइप क्रय, बोर खनन, सबमर्सिबल पंप एवं सिन्टेक्स स्थापना कार्य पर निकाली 18,68,821 की राशि बीते पंचवर्षीय कार्यकाल में शातिर सचिव ने तत्कालीन महिला सरपंच के हस्ताक्षर से जो राशि निकाली है, वह निम्नानुसार है। 1:- हेण्डपम्प मरम्मत, रिचार्ज बाउचर तिथि- 25/11/2020, राशि- 6,500 (मूलभूत). 2:- हेंडपम्प पाइप क्रय, रिचार्ज बाउचर तिथि- 06/09/2021, राशि- 48,954 (15वें वित्त). 3:- नायक मोहल्ला में बोर खनन, सबमर्सिबल पंप, सिन्टेक्स एवं पंचायत भवन में रनिंग वाटर सिस्टम, रिचार्ज बाउचर तिथि- 18/12/2021, राशि- 1,86,700 (15वें वित्त). 4:- रनिंग वाटर कार्य, रिचार्ज बाउचर तिथि- 06/01/2022, राशि- 1,98,915 (मूलभूत). 5:- माध्यमिक शाला अचानकपुर में रनिंग वाटर एवं अन्य भवन में रनिंग वाटर कार्य, रिचार्ज बाउचर तिथि- 15/02/2022, राशि- 2,00,243 (15वें वित्त). 6:- रतन घर के पास बोर फिटिंग कार्य, रिचार्ज बाउचर तिथि- 16/03/2022, राशि- 29,000 (15वें वित्त). 7:- रनिंग वाटर कार्य, रिचार्ज बाउचर तिथि- 13/07/2022, राशि- 1,64,379 (15वें वित्त). 8:- सालिकराम घर के पास सबमर्सिबल व सिन्टेक्स स्थापना, रिचार्ज बाउचर तिथि- 23/08/2022, राशि- 40,000 (15वें वित्त). 9:- सबमर्सिबल पम्प एवं सिन्टेक्स स्थापना कार्य, रिचार्ज बाउचर तिथि- 30/09/2022 (15वें वित्त). 10:- कंवर मोहल्ला कोरबी में बोर व सिन्टेक्स, रिचार्ज बाउचर तिथि- 09/03/2023, राशि- 67,000 (15वें वित्त). 11:- बोर खनन व 3 नग सबमर्सिबल पंप एवं सिन्टेक्स स्थापना और फिटिंग कार्य, रिचार्ज बाउचर तिथि- 05/07/2023, राशि- 3,52,200 (15वें वित्त). 12:- रामसिंह घर के पास बोर सफाई, रिचार्ज बाउचर तिथि- 07/072023, राशि- 30,000 (15वें वित्त). 13:- बोर खनन कार्य, रिचार्ज बाउचर तिथि- 12/10/2023, राशि- 79,218 (15वें वित्त). 14:- पेयजल व्यवस्था, रिचार्ज बाउचर तिथि- 20/02/2024, राशि- 1,51,100 (15वें वित्त). 15:- बोरवेल्स सामाग्री एवं पंप सेट क्रय, रिचार्ज बाउचर तिथि- 02/08/2024, राशि- 99,120 (15वें वित्त). 16:- पेयजल व्यवस्था पर खर्च, रिचार्ज बाउचर तिथि- 09/11/2024, राशि- 35,000 (15वें वित्त). 17:- सबमर्सिबल पंप व पाइप क्रय, रिचार्ज बाउचर तिथि- 26/11/2024, राशि- 41,000 (15वें वित्त). 18:- बोर खनन कार्य, रिचार्ज बाउचर तिथि- 15/01/2025, राशि- 68,000 (15वें वित्त). पंचायत द्वारा पेयजल व्यवस्था के नाम पर उक्त जो राशि निकाली है, उसे लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि 18,68 लाख में से आधी राशि डकार ली गई है। आंगनबाड़ी, स्कूलों में तो रनिंग वाटर स्थापना किया ही नही गया है तो वहीं मुख्य जगहों पर संचालित पुराने हेण्डपम्पों में सबमर्सिबल पम्प और सिन्टेक्स स्थापित किया गया है। जिसके लागत से दो- तीन…

नक्सल नेटवर्क में दिल्ली से जोड़ने की साजिश नाकाम, एनआईए ने किया खुलासा

जगदलपुर. बस्तर के दरभा क्षेत्र का रहने वाला युवक प्रियांशु कश्यप नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का हिस्सा था. एनआईए ने उसे हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है. प्रियांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, नक्सलियों की नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश में जुटा था. लंबे समय से एनआईए की रडार पर चल रहे प्रियांशु के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मेमोरी कार्ड और माओवादी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. फिलहाल जांच एजेंसी उससे गहन पूछताछ कर रही है. यह कार्रवाई नक्सलियों के शहरी नेटवर्क की बड़ी कमजोरी उजागर करती है. इस मामले में एनआईए ने हरियाणा और पंजाब के स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमेटी इंचार्ज अजय सिंगल उर्फ अमन और सीपीआई (माओवादी) सदस्य विशाल सिंह को गिरफ्तार किया था, जिससे जांच अभी भी जारी है.

हाथी की मौत से हड़कंप: खेत में लगाए गए बिजली के तारों से लगा करंट, किसान गिरफ्तार

कोरबा. किसान के खेत में लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. यह घटना कोरबा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल की है. छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: ASP, DSP और TI का तबादला, ACB-EOW में प्रतिनियुक्ति जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में 22 हाथियों का झुंड घूम रहा है. सुबह के वक्त जब ग्रामीण खेत में काम करने गए इस दौरान हाथी को गिरा हुआ देखा. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि एक किसान के खेत में करंट प्रवाहित तार लगाया गया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है. किसान से पूछताछ की गई, जिसमें उसने गुनाह कबूल किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है कि इसमें और कितने लोग शामिल हैं. आगे की कार्रवाई की जारी है. डीएफओ ने ने बताया कि हाथी का वास्तविक उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. बताया जा रहा है कि 22 हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जहां यह हाथी झुंड से बिछड़कर खेत की तरफ गया था.

केरल सांसदों के प्रदर्शन पर गृहमंत्री शर्मा का तंज: ‘जब बिरनपुर में हत्या हुई थी, तब कहां थे?’

रायपुर. केरल सांसदों के डेलिगेशन के फिर से छत्तीसगढ़ पहुंचने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ननों की गिरफ्तारी का मामला न्यायालय में है और इसका निर्णय भी वहीं होगा. अब ऐसी बातों पर प्रदर्शन होगा तो ये कांग्रेस ही जाने. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस प्रदर्शन के जरिए न्यायालय पर दबाव बनाना चाहती है? गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूछा कि जब बिरनपुर में हत्या हुई थी, तब कांग्रेस के नेता क्यों नहीं पहुंचे थे? उन्हें सभी विषयों को समान रूप से उठाना चाहिए, वह एक पक्ष के साथ क्यों खड़े हैं. इस गंभीर मामले की सही जांच करवा कर परिणाम तक पहुचेंगे. CG- ये कैसी गिरफ्तारी: …तुरंत गिरफ्तारी, तुरंत जमानत, पत्रकार हत्या मामले में गिरफ्तार पांचों अधिकारियों को मिली जमानत दुर्ग स्कूल विवाद पर गृहमंत्री का बयान दुर्ग जिले में स्कूल में ‘राधे-राधे’ बोलने पर छात्र की पिटाई के मामले पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले का परीक्षण किया जा रहा है और उचित कार्रवाई की जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से संदिग्ध सामानों की बिक्री पर रोक ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से संदिग्ध चीजों की बिक्री पर लगाई जा रही रोक पर गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. इस पर कठोरता से काम किया जाएग. उन्होंने कहा कि जो ऐसे सामान की सप्लाई कर रहे हैं, वे इसे बंद कर दें. प्रदेश में बनेंगे 200 महतारी सदन गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पंचायत विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राज्यभर में 200 महतारी सदन बनाए जाएंगे. पहले चरण में 50 महतारी सदन तैयार होंगे.    

अन्य खबरे

कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा
नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन
मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या
भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत