कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात जारी, खुरूपारा गांव में भारी नुकसान
कोरबा : जिले के कोरबा व कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां के जंगलो में सौ के लगभग हाथी अलग अलग दलों में विचरण कर रहे है। जो बीच बीच में गावों में पहुंचकर भारी उत्पात मचाते है। बीती रात कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी सरर्किल में मौजूद दो दंतैल हाथी खुरूपारा पहुंच गए और चुलेश्वर पिता रामचंद राजवाड़े नामक ग्रामीण के कच्चे घर को लगाकर दूसरे दिन निशाना बनाते हुए धरासायी कर दिया । इससे पहले दोनों दंतैल कल भी यहां पहुंचे थे। और उसके दरवाजा व दीवार को ढहा दिया था। इतना ही नही धान को भी चट कर दिया था। दंतैल हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण का परिवार बेघर हो गया है। सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह मौके पर पहुंचे और नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की । इधर कोरबा वन मंडल के पसर खेत रेंज में सक्रिय 11 हाथियों के दल ने भी भारी उत्पात मचाया है। रेंज के विभिन्न गांवो में पहुंचकर 10 से अधिक ग्रामीणों की धान की फसल को रौंद दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में 26 तथा कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के कापानवापारा में 17, एतमा नगर के मडई सर्किल में 23 तथा जडगा रेंज में 8 हाथी मौजूद है। जिनके द्वारा भी लगातार फसल को रौंदा जा रहा है। हाथियों के बढ़ते उत्पात को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन तथा वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ICC रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज की बादशाहत खत्म, इंग्लिश खिलाड़ी का नंबर-1 के सिंहासन पर कब्जा
ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भयंकर उलटफेर देखने को मिला है। ICC की महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारत की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बादशाहत खत्म हो गई है। मंधाना को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो अब नंबर-1 से लुढ़ककर दूसरे पायदान पर आ गई हैं। मंधाना की जगह अब वनडे में इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट नंबर-1 महिला बल्लेबाज बन गई हैं। नेट साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 98 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ICC महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में एक बार फिर नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। डरहम में खेले गए आखिरी मुकाबले में उन्होंने ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद पारी को संभाला, हालांकि इंग्लैंड की टीम यह मैच 13 रन से हार गई और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कभी केदारनाथ तो कभी गुरुद्वारे, भाजपा नेता संग खूब सैर कर रहीं सारा अली खान, प्यार में होने के पढ़े जा रहे कसीदे नैट साइवर-ब्रंट ने स्मृति मंधाना को सिर्फ तीन अंकों के मामूली अंतर से पीछे छोड़ते हुए करियर में तीसरी बार टॉप रैंक हासिल की है। इससे पहले वे जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 और फिर जून से दिसंबर 2024 तक नंबर-1 रह चुकी हैं। हरमनप्रीत और जेमिमा की लंबी छलांग भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निर्णायक मुकाबले में 84 गेंदों पर 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत वे रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी साथी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान चढ़कर 13वें नंबर, और ऋचा घोष नौ स्थान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर आ गई हैं। ऋचा का यह 516 अंकों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। BOB के लॉकर से सोने के जेवर गायब, बैंक प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज आयरिश खिलाड़ियों को भी मिला फायदा आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच बेलफास्ट में खेली गई दो मैचों की वनडे सीरीज के बाद कई खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है। इस सीरीज को आयरलैंड ने 2-0 से जीता। इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट 12 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजों की रैंकिंग में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 33वां स्थान हासिल किया। ऑर्ला अब ऑलराउंडर्स की टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल हो गई हैं। आयरलैंड की कप्तान गेबी लुईस एक स्थान चढ़कर 17वें, जबकि एमी हंटर दो स्थान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
कभी केदारनाथ तो कभी गुरुद्वारे, भाजपा नेता संग खूब सैर कर रहीं सारा अली खान, प्यार में होने के पढ़े जा रहे कसीदे
पटौदी खानदान की लाडली बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ काम किया है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के काम की काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच सारा अली खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अकेली नहीं बल्कि एक बीजेपी नेता के साथ नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये पहली बार नहीं है जब दोनों को साथ देखा गया हो। इससे पहले भी सारा उनके साथ वेकेशन मनाते दिख चुकी हैं। अब एक बार फिर दोनों की साथ में मौजूदगी से रिलेशनशिप की अफवाहें तेज हो गई हैं, जिससे उनके फैंस खासे उत्साहित हैं। सामने आए इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन भी आने लगा है। BOB के लॉकर से सोने के जेवर गायब, बैंक प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज फिर साथ दिखे सारा और अर्जुन सामने आए वीडियो को देखकर जाहिर हो रहा है कि ये किसी गुरुद्वारे के बाहर का है, जहां सारा अली खान और अर्जुन बाजवा दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। सारा अली खान व्हाइट सूट पहने दिख रही हैं। उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से कवर किया है। वहीं अर्जुन बाजवा भी उनके पीछे-पीछे ही कैजुअल कपड़ों में नजर आते हैं। दोनों को अलग कार में बैठते हुए देखा जा सकता है। सारा हाथ हिलाकर अर्जुन को बाय-बाय भी कहती हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और इस पर लोगों के कई कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘सारा और अर्जुन की जोड़ी जम रही है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘अब पटौदी फैमिली की लाडली, पंजाबी परिवार की बहू बनेगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सारा अली खान का ये बॉयफ्रेंड है, पटौदी फैमिली का होने वाला दामाद।’ पहले भी दिखे साथ बता दें, इससे पहले सारा अली खान, अर्जुन बाजवा के साथ गोवा और राजस्थान वेकेशन पर भी नजर आई थीं, जहां से दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। इसके अलावा दोनों एक साथ केदारनाथ भी गए थे। बीते हफ्ते दोनों का एक और वीडियो सामने आया था, हिमाचल प्रदेश के जहालमत पाटन वैली, लाहौल स्पीति का था। दोनों को एक साथ मैगी प्वाइंट पर देखा गया था। कोरबा में बड़ा हादसा टला: आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरा, समय पर बंद होने से टली जनहानि कौन हैं अर्जुन बाजवा? सारा अली खान के साथ हाल ही में देखे गए अर्जुन बाजवा का पूरा नाम अर्जुन प्रताप बाजवा है। वे एक सुपर मॉडल, एक्टर, और MMA फाइटर होने के साथ-साथ एक राजनीतिक परिवार से भी ताल्लुक रखते हैं। वो खुद भी भाजपा नेता हैं। अर्जुन के पिता फतेह जंग सिंह बाजवा पंजाब के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब उपाध्यक्ष के पद पर हैं। इससे पहले वे कांग्रेस विधायक भी रह चुके हैं। अर्जुन का करियर कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। उन्होंने फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अभिनय किया और साल 2013 में फिल्म ‘स्लिंग’ में मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर प्रभु देवा को असिस्ट भी किया था। इसके अलावा, वे ऑस्कर-नॉमिनेटेड डायरेक्टर गिरीश मलिक की फिल्म ‘बैंड ऑफ महाराजा’ में भी नजर आ चुके हैं। जीता था चुनाव मॉडलिंग की दुनिया में भी अर्जुन ने अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने रोहित बल और वरुण बल जैसे जाने-माने डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है। फिटनेस के प्रति जुनून के चलते वे जिमनास्ट और MMA फाइटर भी हैं। राजनीति में रुचि होने के कारण अर्जुन ने 2019 में जिला परिषद चुनाव जीतकर कांग्रेस पार्टी की ओर से सबसे युवा प्रतिनिधि बनने का गौरव हासिल किया था। उन्हें पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर (ग्रुप B) की पेशकश भी मिली, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। अर्जुन ने लॉरेंस स्कूल, सनावर से शिक्षा प्राप्त की है और उनके पास राजनीति और कृषि में डिग्री है। कांग्रेस से जब उनके पिता अलग हुए तो उन्होंने भी बेजीपी का दामन थाम लिया था।
BOB के लॉकर से सोने के जेवर गायब, बैंक प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज
भिलाई: अपने कीमती गहनों और डाक्यूमेंट्र को सुरक्षित रखने लोग बैंक के लॉकर को सबसे ज्यादा सुरक्षित समझते है लेकिन अगर बैंक के लॉकर से ही गहने गायब हो जाए तो किस पर विश्वास किया जाए। ऐसा ही एक मामला भिलाई के बाइक ऑफ बड़ौदा का सामने आया। जहां बुजुर्ग दरोगा सिंह के कॉलर से 40 टोला सोने के जेवर गायब हो गए। कोरबा में बड़ा हादसा टला: आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरा, समय पर बंद होने से टली जनहानि पिछले तीन महीने से पुलिस को लगातार शिकायत के बाद अब पुलिस ने इस मामले में बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आखिर दरोगा सिंह का 40 तोला सोना कहां गया ये बात हैरान कर देने वाली है। दरअसल भिलाई एचएसीएल से रिटायर होने वाले दरोगा सिंह ने साल 1982-83 में भिलाई के सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाया था। अपने जीवन भर की कमाई और पूंजी इस खाते में जमा करते गए। इसी बीच 1991 यह सोचकर लॉकर की सर्विस ली कि घर मे रखा 40 तोला सोना सुरक्षित रहेगा। कोरबा की दीपका कोयला खदान के पास संदिग्ध हालात में शव बरामद, पुलिस ने जांच शुरू की सालो से लॉकर सुरक्षित था। लेकिन इसी बीच कुछ महीने पहले दरोगा से को बैंक वालों ने यह कहा कि लाकर काफी पुराने हो गए हैं और उनके मेंटेनेंस किया जाना है इसलिए वह अपना सामान अस्थाई लॉकर में सुरक्षित रख दें इसके बाद दरोगा सिंह ने अपने सोने के गने अस्थाई लॉकर में रख दिए लेकिन जब लॉकर का मेंटेनेंस हो गया और उन्हें दोबारा उसे लाकर में सामान शिफ्ट करने बुलाया गया तब उनके पैरों को नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि उसे अस्थाई लॉकर से सारे गहने गायब थे।
कोरबा में बड़ा हादसा टला: आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरा, समय पर बंद होने से टली जनहानि
कोरबा : सरकारी भवनों की जर्जर स्थिति को लेकर कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों पर समस्या बनी हुई है । इनका परीक्षण करने के साथ आवश्यक सुधार करने पर जोर दिया गया है लेकिन समय पर काम नहीं होने से दुर्घटनाएं हो रही है। इसी कड़ी में झाबर में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 की छठ का प्लास्टर भर भर कर गिर पड़ा। अच्छा यह हुआ कि आंगनबाड़ी केंद्र खुला नहीं था। इसलिए बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की जानकारी हुई तो लोग सक्ते में आ गए। अनहोनी टलने पर उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया। खबर के अनुसार आज सुबह 9 बजे के आसपास यह घटना हुई। नगर पालिका क्षेत्र दीपका से अलग हटकर झाबर में यह आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जो कटघोरा विकासखंड और आईसीडीएस परियोजना में आता है। जानकारी मिली है कि आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बनी हुई थी और एक दो अवसर पर लोगों ने विभागीय अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया था। उनसे कहा गया था कि यहां पर सुधार की जरूरत है और इस दिशा में गंभीरता दिखाई जाए। लेकिन लोगों की बातों को काफी हल्के से लिया गया। इस दौरान समय गुजर और बारिश के प्रभाव से स्थिति प्रतिकूल हुई। इस बीच आज सुबह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या तीन का प्लास्टर जोर की आवाज के साथ धराशाई हो गया। जब केंद्र खोलने के लिए कार्यकर्ता और सहायिका यहां पहुंची तो उन्होंने इस दृश्य को देखा। कुछ देर में बच्चों के अभिभावकों को भी इसका पता चला। इस दौरान सभी ने मामले को लेकर हैरानी जताई। उन्होंने कुछ दिन पहले ही राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल भवन की छत के जमींदोज होने और 9 बच्चों की जिंदगी समाप्त होने का जिक्र किया। उनका कहना था कि आज जो घटना हुई है , उसका स्वरूप छोटा है लेकिन यह चिंता का विषय तो है ही। विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू ने बताया कि उन्होंने और सरपंच की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या के बारे में विभाग को अवगत कराया जा चुका था लेकिन जरूरी काम नहीं हुए।
कोरबा की दीपका कोयला खदान के पास संदिग्ध हालात में शव बरामद, पुलिस ने जांच शुरू की
कोरबा : एसईसीएल की दीपका खदान के एमटीके नंबर-2 के पास स्थित नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे रहस्य और बढ़ गया है। मामले की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृत व्यक्ति खदान क्षेत्र में कैसे पहुंचा, और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। मामले को लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें दुर्घटना, आत्महत्या या अन्य कारणों की भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है। स्थानीय निवासियों में घटना को लेकर चिंता और दहशत का माहौल है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति लापता है या शव की पहचान कर सकता है, तो तत्काल दीपका थाना से संपर्क करें।
KORBA: धनवार गांव में कच्चा कुआं धंसा, एक ही परिवार के तीन लोग लापता – बचाव कार्य तेज
कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम धनवार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक कच्चा कुंआ अचानक धंस गया, जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य लापता हो गए हैं। कुएं के पास मिली चप्पलों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि ये तीनों उसी कुंए में दबे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी 65 वर्षीय छेदूराम श्रीवास ने गर्मी के दौरान पानी की जरूरत को देखते हुए अपने खेत में एक कच्चा कुंआ खुदवाया था, जिसकी गहराई लगभग 40 फीट बताई जा रही है। बारिश के चलते मिट्टी कमजोर पड़ गई और सोमवार को यह कच्चा कुंआ धंस गया। घटना स्थल पर छेदूराम श्रीवास के साथ उनकी पत्नी कंचनबाई (53) और बेटा गोविंद श्रीवास (30) की चप्पलें मिली हैं। इस आधार पर यह माना जा रहा है कि तीनों उस समय कुंए के पास मौजूद थे और धंसने की चपेट में आ गए। पड़ोसियों को जब इस हादसे की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। टीआई डीएन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मोटर पंप की मदद से कुंए का पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई है। टीम के पहुंचने के बाद राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से अंजाम दिया जाएगा।
शराब घोटाला मामला : हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर की याचिका की खारिज, ACB की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती…
बिलासपुर: हाईकोर्ट ने प्रदेश में हुए आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर की याचिका खारिज कर दी है. याचिका में ACB और EOW की गिरफ्तारी को अवैधानिक बताते हुए एफआईआर रद्द करने समेत अन्य मांग की गई थी. गृह मंत्री विजय शर्मा से मिले केरल बीजेपी के नेता अनूप एंटोनी शराब घोटाले में ईडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ACB में FIR दर्ज कराई गई है. जिसमें दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाला होने का दावा किया है. ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था. मामले में अनवर ढेबर को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. पहलगाम हमले से जुड़े तीनों आतंकी ऑपरेशन महादेव में मारे गए, जानें अमित शाह ने लोकसभा में क्या-क्या कहा? आरोपी अनवर ढेबर ने अपनी याचिका में एसीबी की एफआईआर और गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. याचिका में संविधान के अनुच्छेद 21 और 22 का हवाला देते हुए कहा कि उसे 4 अप्रैल को बिना सूचना हिरासत में लिया गया, परिवार को भी सूचना नहीं दी गई. अगले दिन दोपहर 2 बजे औपचारिक गिरफ्तारी की गई. उसने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी का पंचनामा, कारणों की सूचना और केस डायरी की कॉपी नहीं दी गई, यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ है. याचिका में 5 और 8 अप्रैल को विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) द्वारा दिए गए पुलिस रिमांड आदेशों को भी रद्द करने की मांग की. मामले की सुनवाई के दौरान राज्य शासन की तरफ से बताया गया कि सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी. जिसकी वजह से शासन को करोड़ों के राजस्व का नुक़सान हुआ है, यह गंभीर अपराध है, जिसमें दो बार याचिका खारिज हो चुकी है.
गृह मंत्री विजय शर्मा से मिले केरल बीजेपी के नेता अनूप एंटोनी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. दिल्ली तक गूंज के बाद केरल के भाजपा महामंत्री अनूप एंटोनी मंगलवार को रायपुर पहुंचे. केरल के भाजपा महामंत्री अनूप एंटोनी ने गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास पर उनसे मुलाकात कर बैठक की. अनूप एंटोनी केरल भाजपा के स्टेट जनरल सेक्रेटरी है. मंगलवार को उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पहुंचे. इस दौरान धर्मांतरण केस में अरेस्ट दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर बातचीत हुई. बता दें कि गिरफ्तार दोनों केरल की रहने वाली है. पहलगाम हमले से जुड़े तीनों आतंकी ऑपरेशन महादेव में मारे गए, जानें अमित शाह ने लोकसभा में क्या-क्या कहा? घटना 25 जुलाई की है जब दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो ननों और एक युवक को रोका. आरोप था कि तीनों, नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे. बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए GRP के हवाले कर दिया. GRP थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में मामले की जांच शुरू हुई और धर्मांतरण की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
पहलगाम हमले से जुड़े तीनों आतंकी ऑपरेशन महादेव में मारे गए, जानें अमित शाह ने लोकसभा में क्या-क्या कहा?
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान आज गृह मंत्री अमित शाह बोल रहे हैं। उन्होंने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्या की गई, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।” अमित शाह ने कहा, “एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।” इस शहर की प्रथम नागरिक का हुआ फेसबुक आईडी हैक, परिचितों के फोन आने के बाद हुआ खुलासा, दर्ज कराई शिकायत… गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी- सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की। पहलगाम में धर्म पूछकर मारने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। चार लोगों ने इन आतंकियों की पहचान की, जिसके बाद इन्हें मार गिराया गया। उनके पास से बरामद किए गए कारतूसों से भी पुष्टि हुई कि इन्हीं लोगों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला किया था।”
















