कोरबा जिला शिक्षा विभाग में साजिश की सियासत! डीएमसी मनोज पांडेय को हटाने की हो रही कोशिशें, जातिगत समीकरणों का खेल?

कोरबा। जिले का शिक्षा विभाग इन दिनों केवल शिक्षण गतिविधियों के लिए नहीं, बल्कि अंदरूनी साजिशों और राजनीतिक रणनीतियों के लिए सुर्खियों में बना हुआ है। विभागीय सूत्रों की मानें तो डीएमसी (डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर) मनोज पांडेय के खिलाफ लगातार शिकायतों का सिलसिला और जांचों के बावजूद निराधार साबित हो रही बातों के बाद भी उन्हें निशाना बनाए जाने की साजिशों ने पूरे महकमे को हिलाकर रख दिया है। शिकायतें निराधार, फिर भी चल रही दबाव की राजनीति मनोज पांडेय के खिलाफ की गई शिकायतों की दो बार जांच कराई जा चुकी है। दोनों बार विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से शिकायत को गलत बताया है, यहां तक कि शिकायतकर्ता ने भी बयान बदलते हुए मूल बिंदु से हटकर बयान दिए। इसके बावजूद, उक्त प्रकरण को जबरन महिला अपराध से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है, जिससे डीएमसी को हटाकर किसी अन्य व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा सके। सजा से बचे दोषी, लेकिन डीएमसी पर कार्रवाई का दबाव चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग में ऐसे अधिकारी भी हैं, जिन पर पहले से गंभीर आरोप हैं, यहां तक कि एक अधिकारी पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है, फिर भी वे पद पर बने हुए हैं। ऐसे मामलों पर कोई चर्चा नहीं होती, न ही कार्रवाई होती है, लेकिन मनोज पांडेय पर बिना आधार के मामलों को बार-बार उठाया जा रहा है। जातिगत समीकरणों का प्रभाव? विभाग के भीतर चर्चा है कि यह पूरा मामला जातिगत समीकरणों की राजनीति का हिस्सा है। कुछ प्रभावशाली पूर्व अधिकारी और वर्तमान में विवादों में घिरे कर्मचारी मिलकर इस साजिश को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों की मंशा अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाना और विभाग में प्रभाव बनाए रखना है।

पेड़ के नीचे बैठकर महुआ शराब पीते रहे दरोगा, ग्रामीणों ने पकड़ा तो मुंह छुपाकर भागने लगे, तस्वीरें वायरल

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरिया वनमंडल के देवगढ़ वन परिक्षेत्र में वन सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे दो दरोगा खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते कैमरे में कैद हो गए. मामला निग्नोहर बीट के हर्राडीह क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी के दौरान वर्दी पहने दो दरोगा पेड़ की छांव में बैठकर महुआ शराब का सेवन करते नजर आए. ग्रामीणों ने यह दृश्य मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Hariyali Teej: आज है हरियाली तीज, जानें कैसे खोला जाता है व्रत, विधि और नियम ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब ग्रामीण युवक वहां पहुंचे तो दरोगा आराम से बैठकर बोतल से शराब पी रहे थे. एक युवक ने महुआ शराब की बोतल सूंघ कर चिल्लाते हुए कहा दारू पी रहे हो यह सुनते ही दोनों दरोगा घबरा गए और तुरंत वहां से उठकर कार्य स्थल की ओर निकल पड़े. कैमरा ताने ग्रामीण उनका पीछा करते रहे लेकिन दोनों ने एक शब्द भी नहीं कहा जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे आरोपों का खंडन नहीं कर पाए. अगर वे निर्दोष होते तो विरोध जरूर करते लेकिन उनकी चुप्पी ने सब कुछ बयां कर दिया. “जांच में सामने आया है कि इन दोनों दरोगाओं में से एक का नाम एस.एस. खान है जो निग्नोहर बीट में पदस्थ हैं जबकि दूसरा हर्राडीह बीट के दरोगा कुजूर हैं. दोनों ही देवगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए जब दोनों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने न फोन उठाया और न ही व्हाट्सएप संदेशों का कोई जवाब दिया. उनकी यह चुप्पी भी सवाल खड़े कर रही है.”  हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, 25 से 30 लोग घायल, आज सुबह की घटना वर्दीधारी कर्मचारी खुलेआम ड्यूटी के दौरान शराब पीने लगें ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया है और विभागीय कार्रवाई की मांग की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि डीएफओ और विभागीय उच्चाधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं. क्या निलंबन होगा जांच समिति बैठेगी या फिर मामले को दबा दिया जाएगा.

Hariyali Teej: आज है हरियाली तीज, जानें कैसे खोला जाता है व्रत, विधि और नियम

आज 27 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जा रही है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं। साथ ही दांपत्य जीवन में सुख-शांति भी मांगती है। जबकि कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की मनोकामना को लेकर यह व्रत करती हैं। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इसे भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए काफी कठिन व्रत किया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि हरियाली तीज व्रत के क्या नियम और विधि हैं? हरियाली तीज का महत्व यह व्रत विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर करती हैं, वहीं कन्याएं सुयोग्य और काबिल जीवनसाथी की मनोकामना लेकर इस पर्व को मनाती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं सभी 16 श्रृंगार करके महादेव और मां पार्वती की पूजा करती हैं। व्रत की विधि हरियाली तीज व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं स्नान आदि से निवृत्त हों और फिर लाल या पीली साड़ी पहनें। इसके बाद सभी 16 श्रृंगार करें और भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करें। पूजा के दौरान देवी पार्वती को 16 श्रृंगार अर्पित भी करें। साथ ही धूप-दीप, नैवैद्य, फल, सफेद व लाल फूल, गंगाजल, बेलपत्र आदि चढ़ाएं। इसके बाद हरियाली तीज व्रत कथा का पाठ करें या सुनें। कथा के बाद मां पार्वती और भोलेनाथ की आऱती करें और भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण करें। व्रत के नियम कुछ महिलाएं बिना जल ग्रहण किए यह व्रत रखती हैं, उसे निर्जला व्रत कहते हैं। इस व्रत में हरे रंग की चूड़ियां और हरे रंग के कपड़े पहनने का महत्व है। व्रती महिला को मां पार्वती का श्रृंगार और पूजन करना चाहिए। साथ ही इस दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए और न ही किसी पर गुस्सा करना चाहिए। व्रत के दौरान किसी की बुराई भी न करें, मन साफ रखें। दिन में न सोएं। काले कपड़े बिल्कुल न पहनें और तामसिक चीजों से दूर रहें। व्रत कैसे खोलें? दूसरे दिन सुबह पहले स्नान करें फिर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। साथ ही सूर्य भगवान को भी अर्घ्य दें। इसके बाद सबसे पहले धीरे-धीरे पानी पिएं और फिर फल या जूस का सेवन करें। इसके बाद हल्का नाश्ता करें। मसालेदार किसी भी भोजन से बचें।

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, 25 से 30 लोग घायल, आज सुबह की घटना

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में आज सुबह भगदड़ मची है। 6 लोगों की मौत हो गई है और 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव का काम जारी है। हादसे की वजह भारी भीड़ बताया जा रहा है। बता दें कि ये मंदिर हरिद्वार में काफी प्रसिद्ध है और हरिद्वार घूमने के लिए आने वाले पर्यटक इस मंदिर में जरूर दर्शन करने जाते हैं। सूदखोरी का अड्डा जमींदोज : फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के दफ्तर पर चला बुलडोजर, पुलिस और निगम की टीम मौजूद गढ़वाल मंडल आयुक्त का सामने आया बयान गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ANI को बताया, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।” मनसा देवी मंदिर के बारे में जानें मनसा देवी मंदिर उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है। यह मंदिर मां मनसा देवी को समर्पित है, जिन्हें सर्पों की देवी और इच्छा पूर्ति करने वाली माता के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर हरिद्वार के तीन प्रमुख सिद्धपीठों में से एक है, अन्य दो चंडी देवी मंदिर और माया देवी मंदिर हैं। मनचाहा धन पाने के लिए 7 साल की मासूम की तांत्रिक बलि, भाई-भाभी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार ये मंदिर हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे एक पहाड़ी पर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। जिसमें एक तो रोपवे (उड़न खटोला) है और दूसरा रास्ता सीढ़ियों से होकर जाता है। रोपवे सुविधाजनक और लोकप्रिय तरीका है, जो श्रद्धालुओं को पहाड़ी की चोटी तक ले जाता है। वहीं पैदल मार्ग एक धार्मिक और प्राकृतिक अनुभव प्रदान करता है। मां मनसा देवी को इच्छा पूर्ति की देवी माना जाता है। भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मंदिर में धागा (मनसा धागा) बांधते हैं और इच्छा पूरी होने पर उसे खोलने आते हैं। यह मंदिर शक्ति उपासना का केंद्र है और नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से भीड़ होती है।

सूदखोरी का अड्डा जमींदोज : फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के दफ्तर पर चला बुलडोजर, पुलिस और निगम की टीम मौजूद

रायपुर : परदेसिया सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ परदेसिया बदमाश रोहित तोमर के भाटागांव के साई नगर स्थित दफ्तर पर कार्रवाई के लिए पहुंच गई है. दफ्तर को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया है. बताया जा रहा है कि इसी दफ्तर से तोमर बंधु अवैध रूप से सूदखोरी का कारोबार संचालित करते थे. जानकारी के मुताबिक, फरार परदेसिया हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से दफ्तर खोल रखा था. यहीं से वह और उसका भाई परदेसिया गुंडा वीरेंद्र तोमर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं. कार्रवाई के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. निगम की टीम ने दफ्तर से अंदर मौजूद सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ‘प्रहरी’ भी मौके पर मौजूद है. रायपुर आख़िरकार चल गया बुलडोजर सूदखोर और फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के आफिस पर चला #Buldozer रोहित ने अपनी पत्नी के नाम से खोल रखा है दफ्तर दफ्तर से ही सूदखोरी का करते थे काम लंबे समय से फरार है सूदखोर रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर#TomarBandhu #Chhattisgarh pic.twitter.com/LSUbzWca5b — Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) July 27, 2025

मनचाहा धन पाने के लिए 7 साल की मासूम की तांत्रिक बलि, भाई-भाभी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। जिले के कोसाबाड़ी गांव में तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक के अंधविश्वास के चलते 7 वर्षीय मासूम लाली उर्फ महेश्वरी गोस्वामी की कथित रूप से बलि दे दी गई। आरोप है कि ‘मनचाहा धन’ प्राप्त करने के लालच में परिवार के ही लोगों ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना 11 अप्रैल 2025 की रात की है, जब बच्ची अपनी मां के साथ घर में सो रही थी और अगली सुबह लापता पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। करीब एक महीने बाद, 6 मई को गांव के श्मशान के पास एक खेत में मानव खोपड़ी और अस्थियाँ मिलीं। डीएनए जांच में पुष्टि हुई कि यह अवशेष लापता बच्ची लाली के ही थे। बलि देने की खौफनाक साजिश, रिश्तेदार निकले हत्यारे पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, वह बेहद चौंकाने वाला था। बच्ची की हत्या की साजिश उसी के रिश्ते में भाई-भाभी ने रची थी। आरोपियों ने ‘झरन पूजा’ नामक काले तांत्रिक अनुष्ठान के लिए बच्ची की बलि दी, ताकि वे समृद्धि प्राप्त कर सकें। इस खौफनाक कांड में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में बच्ची का रिश्ते में भाई चिम्मन गिरी गोस्वामी, उसकी पत्नी ऋतु गोस्वामी, बच्ची को उठाने वाला नरेंद्र मार्को, पूजा में शामिल आकाश मरावी, और झाड़फूंक करने वाला बैगा रामरतन निषाद शामिल हैं। मुख्य साजिशकर्ता ऋतु गोस्वामी बताई गई है, जिसने बैगा के साथ मिलकर पूरी योजना रची। कैसे रची गई बलि की योजना पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने तांत्रिक पूजा के लिए बैगा से संपर्क किया और बच्ची की बलि देने की साजिश रच डाली। नरेंद्र मार्को को पैसे देकर बच्ची को रात में घर से उठवाया गया। उसे काले कपड़े पहनाकर तांत्रिक क्रियाएं की गईं और फिर चाकू से उसकी बेरहमी से हत्या कर शव खेत में दफना दिया गया। वैज्ञानिक तरीकों से जांच, पुलिस को मिली सफलता बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और मुंगेली एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम ने साइबर सेल, सीसीटीवी, गवाहों के बयान, नार्को, ब्रेन मैपिंग और पॉलिग्राफ टेस्ट की मदद से मामले की तह तक पहुंचने में सफलता हासिल की। जांच के दौरान पूजा में इस्तेमाल की गई सामग्री और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। BNS की गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला गिरफ्तार सभी आरोपियों को 26 जुलाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 103(1), 140, 137(2), 61 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में लोरमी थाना, साइबर सेल और राजस्व विभाग की भूमिका सराहनीय रही। गांव में मातम और आक्रोश कोसाबाड़ी गांव समेत पूरे लोरमी क्षेत्र में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और मातम है। मासूम बच्ची की बलि जैसी अमानवीय घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब ऐसे अंधविश्वासी कृत्यों के खिलाफ कड़ा एक्शन जरूरी है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अंधविश्वास आज भी ग्रामीण समाज में कितनी गहराई तक जड़ें जमा चुका है और किस तरह यह इंसानियत को शर्मसार कर रहा है। प्रशासन और समाज दोनों के लिए यह एक चेतावनी है कि अब जागरूकता, शिक्षा और कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।

Aaj Ka Rashifal 27 July 2025: इन राशि वालों को आज हो सकता है बड़ा धनलाभ, इन्हें बरतनी चाहिए सावधानी; पढ़ें दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal 27 July 2025: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि रविवार का दिन है। तृतीया तिथि आज रात 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 3 बजकर 13 मिनट तक वरीयान योग बना रहेगा। आज शाम 4 बजकर 23 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज हरियाली तीज है। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन-सा होगा। मेष राशि आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज आपको बिजनेस में बढ़िया लाभ होगा और आपके व्यावसायिक रिश्ते मजबूत बनेगें। जो व्यक्ति पहले आपसे बात तक करना पसंद नहीं करते थे, आज वो आपसे रिश्ते के लिए हाथ आगे बढ़ाएंगे। आज माता-पिता अपने बच्चों को मनोरंजन के लिए बाहर घूमाने ले जा सकते हैं। आज वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही किसी मामले पर बातचीत करते समय आपको अपनी वाणी पर संयम बरतना चाहिए। शुभ रंग- सफेद शुभ अंक- 08 वृष राशि आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहेगा। पार्टनरशिप में की गई बिजनेस की शुरुआत,आज आपको बढ़िया लाभ देकर जाएगी। करियर के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा ,किसी काम के पूरे होने पर आपको प्रसन्नता होगी। छात्रों को पढाई आज में सीनियर्स का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आज आपको व्यापार में अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा और आपके आर्थिक हालात में सुधार होगा। आज सेहत के मामलों में आप खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे। शुभ रंग- नीला शुभ अंक- 06 मिथुन राशि आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आज आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिसकी बातों से आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। आज दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी, संतान से शुभ समाचार प्राप्त होगा। आज ऑफिस में आपका अच्छा काम देखकर कलीग आपसे कुछ नया सीखेंगे। आज आप लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे इससे आपको गर्व महसूस होगा। आज आपको किसी बुजुर्ग की मदद करने का मौका मिलेगा, जिनसे आपको आशीर्वाद की प्राप्ति होगी। शुभ रंग- मरून शुभ अंक- 08 कर्क राशि आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज व्यापार में अचानक बड़ा धन लाभ होने से आप अपनी नयी ब्रांच ओपन करने का विचार अपने परिवार के साथ करेंगे। आज जीवनसाथी के साथ मिलकर आप किसी समस्या को सुलझाने में सफल होंगे। आज आप अतीत की गलतियों से सीखकर आगे बढ़ेंगे और जिन्दगी में थोडा प्रैक्टिकल बनने की कोशिश करेंगे। इस राशि के संगीत के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ है और आज आपको बड़े मंच पर परफॉर्म करने का अवसर प्राप्त होगा। शुभ रंग- नीला शुभ अंक- 02 सिंह राशि आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आपको रोजगार में उचित अवसर मिलेंगे, जिनका लाभ उठाकर आप आगे बढ़ेंगे। आज लवमेट साथ बैठकर आपसी बातों को सुलझाने का प्रयास करेंगे। आज समाज में आपके अच्छे कार्यों की वजह से आपका सम्मान बढ़ेगा। आज बिजनेस को लेकर दूसरे लोगों से संपर्क बनाना बेहतर रहेगा। आज दाम्पत्य रिश्तों में प्यार और सम्मान बना रहेगा। आज आप दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते है, पार्टी का भी प्लान बना बनाएंगे। शुभ रंग- पीच शुभ अंक- 09 कन्या राशि आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते है, जल्द ही आपको काम के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आज आपके पड़ोसी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे, जो आस–पास के माहौल कोठीक रखेंगे। आज स्टूडेंट अपनी पढ़ाई में कुछ बदलाव कर सकते हैं और मेहनत को जारी रखें, जल्द ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आज आपकी सभी परेशानियों का हल मिलेगा। आज आपका मन अध्यात्म में लगा रहेगा और आपको सुकून की प्राप्ति होगी। शुभ रंग- पीला शुभ अंक- 06 तुला राशि आज व्यवसाय में आपको बड़ा फायदा होगा। ऑफिस में किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिए किसी सहकर्मी की मदद मिलेगी। आज आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आप जीवनसाथी के साथ मूवी देखने का प्लान बना सकते है। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा,खान–पान का विशेष ध्यान रखें। आज शाम को परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत कर सकते हैं। आज आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने की संभावना है ,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। शुभ रंग- हरा शुभ अंक- 06 वृश्चिक राशि आज रुका हुआ काम पूरा होने से आपको ख़ुशी मिलेगी। आज ससुराल पक्ष से आपको शुभ समाचार प्राप्त होगा,जिससे घर का माहौल खुशियों से भर जायेगा। आज आस -पास के लोग आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होंगे। आज का दिन आप लवमेट के साथ बिताना पसंद करेंगे,इससे आपको ख़ुशी मिलेगी। आज सोचे हुए कार्यों की गति मजबूत होगी और आपको धन लाभ के…

‘सैयारा’ के मोह में ना खोएं होश : इस जिले की पुलिस की चेतावनी- अगर कोई ‘love you’ कहने के बाद…

 मुंगेली: फिल्म ‘सैयारा’ की रोमांटिक कहानी युवाओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव और ट्रेंड का कारण बन रही है. सोशल मीडिया पर #SaiyaaraVibes और #LoveLikeSaiyaara जैसे ट्रेंड्स में लोग अपने जज़्बात खुलकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन जहां एक ओर इस फिल्म ने दिलों को छुआ है, वहीं दूसरी ओर इसी भावनात्मक लहर का फायदा उठाकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. इसी को देखते हुए मुंगेली पुलिस ने एक बेहद संवेदनशील और ज़रूरी साइबर सुरक्षा संदेश जारी किया है. मुंगेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, “सैयारा की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता. याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं. अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है.” क्यों ज़रूरी है ये चेतावनी? मुंगेली पुलिस का यह संदेश हाल ही में सामने आए ऑनलाइन रोमांस फ्रॉड के मामलों के बाद आया है, जहां अजनबी व्यक्ति प्रेमजाल में फंसा कर लोगों से बैंक डिटेल्स, OTP और पैसे की मांग करते हैं.’सैयारा’ फिल्म के ट्रेंड को देखकर ठग अब इसी नाम या भावनात्मक संवादों के ज़रिए संपर्क कर लोगों को भरोसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. ‘सैयारा’ का क्रेज और धोखेबाज़ी का खतरा जहां एक ओर लोग इस फिल्म की कहानी में डूबे हैं, वहीं दूसरी ओर स्कैमर्स इस भावनात्मक जुड़ाव का फायदा उठा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि लोग जल्दी भरोसे में आ जाते हैं और ऐसे ऑनलाइन ‘सैयारा’ प्रोफाइल्स को अपना साथी मान बैठते हैं. लेकिन कई बार इन रिश्तों के पीछे सिर्फ़ एक मकसद होता है – धोखाधड़ी. मुंगेली पुलिस की सलाह अनजान ऑनलाइन रिश्तों से सतर्क रहें.OTP, बैंक डिटेल्स, UPI पिन किसी के साथ साझा न करें.प्रेम के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहें.यदि संदेह हो, तो तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें. सोशल मीडिया पर मिलने वाले ‘फिल्मी सैयारा’ आपके असली जीवन में फ्रॉड हो सकते हैं. पहल अभियान और सोशल कैंपेन मुंगेली पुलिस ने अपने इस संदेश को #SaiyaaraSeSavdhaan, #CyberSafeRaho, #OnlineScam, #ThinkBeforeYouClick, और #पहलअभियान जैसे हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है, ताकि लोग भावनाओं में बहने से पहले सोचें और सुरक्षित रहें.

प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने बनाया कीर्तिमान, सीएम साय ने कहा- विश्व में बढ़ाया भारत का मान-सम्मान

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगातार सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया है. पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. देश की जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास को मूल मंत्र मानते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा बुलंद किया है. देश के पूरे 140 करोड़ भारतीयों के उत्थान के लिए वे काम कर रहे हैं.    

मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, जयशंकर ने द्वीप राष्ट्र की हीरक जयंती पर दी बधाई

मालेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के आजादी दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। द्वीप राष्ट्र मालदीव अपनी आजादी की हीरक जयंती मना रहा है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को अपने इस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया है। यह भारत और मालदीव के रिश्तों में पुनः मजबूती का संकेत देता है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। जयशंकर ने एक्स पर लिखा संदेश विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने एक्स एकाउंट पर मालदीव को दिए बधाई संदेश में लिखा, “मालदीव की आज़ादी की हीरक जयंती (डायमंड जुबली) समारोह पर वहां की सरकार और जनता को बधाई। आज मालदीव की राजधानी माले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला। हम भारत-मालदीव के बीच 60 वर्षों के राजनयिक संबंधों का भी उत्सव मना रहे हैं और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए अपनी साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं। पीएम मोदी ने की मालदीव के उपराष्ट्रपति से मुलाकात मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आपसी रिश्तों को अधिक मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने किया ट्वीट पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मालदीव के उप राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ़ से एक बेहद सकारात्मक और उपयोगी मुलाकात हुई। हमारी बातचीत भारत-मालदीव मित्रता के प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित रही। दोनों देश बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और अन्य कई क्षेत्रों में करीबी सहयोग कर रहे हैं। यह सहयोग हमारे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है। आने वाले वर्षों में इस साझेदारी को और गहराई देने की हम आशा करते हैं।”

अन्य खबरे

तिल्दा-नेवरा में 15 दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट स्पर्धा का भव्य समापन, महिला वर्ग में मुंगेली और पुरुष वर्ग में स्टार MJ ने मारी बाज़ी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश