CM साय ने गाय और बछड़े को लोंदी खिलाकर दिया पशुधन संरक्षण का संदेश, हरेली तिहार मनाया

रायपुर : छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के पहले पर्व “हरेली” पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में गौरी-गणेश, नवग्रह की पूजा कर भगवान शिव का अभिषेक किया। पहली बार मुख्यमंत्री निवास में हरेली के पूजन में भिलाई की ग्रेजुएट धनिष्ठा शर्मा ने अपने बड़े भाई दिव्य शर्मा के साथ भगवान शिव के अभिषेक में मंत्रोच्चार किया, इससे मुख्यमंत्री साय एवं उनके परिजनों सहित मौजूद सभी अतिथि प्रभावित हुए। https://x.com/vishnudsai/status/1948293968216920099?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1948293968216920099%7Ctwgr%5E181cc4779610a29bf8f27bdf2a4a26c82dc0eb84%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcm-sai-gave-the-message-of-livestock-protection-by-feeding-londi-to-cow-and-calf-celebrated-hareli-tihar-4167561 हरेली के पूजा-पाठ में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खेती किसानी के कामों में उपयोग होने वाले नांगर, रापा, कुदाल व दूसरे कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा-अर्चना कर हरेली उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश के किसानों समेत समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की ख़ुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। कोरबा से बड़ा अपडेट: सड़क हादसे में महिला शिक्षकों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस मुख्यमंत्री साय ने पशुधन संरक्षण के संदेश के साथ गाय और बछड़े को पारंपरिक लोंदी और हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हरेली पर्व केवल किसानों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह प्रकृति, पर्यावरण और पशुधन से जुड़े हमारे गहरे रिश्ते को भी दर्शाता है। इस दिन गाय एवं अन्य मवेशियों को गेहूं के आटे, नमक और अरंडी के पत्तों से तैयार लोंदी खिलाने की परंपरा है। मान्यता है कि इससे पशुओं को कई प्रकार की बीमारियों से बचाव मिलता है और उनकी सेहत बेहतर रहती है। दो रॉल्स रॉयस कारों पर बेंगलुरू में 38 लाख का जुर्माना लगा तो क्यों फंस गए अमिताभ बच्चन और आमिर खान? मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में पशुओं को परिवार का सदस्य माना गया है। हरेली का यह पर्व हमें पशुधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके संरक्षण का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपनी परंपराओं से जुड़ें और पशुधन की देखभाल एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस अवसर पर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिवेश और पूजा-पद्धति के साथ लोक संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली।

कोरबा से बड़ा अपडेट: सड़क हादसे में महिला शिक्षकों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा : कटघोरा थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे पर पाली-तानाखार गाँव में आज बड़ा हादसा हो गया। जिसमें बिग अपडेट आया है। दरअसल आज सुबह विंगर वाहन में सवार होकर करीब 12 शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टूडेंट्स पोंड़ी-उपरोड़ा के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे एक माजदा ट्रक ने उनके विंगर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। व्हिस्की-कारों से लेकर मेकअप सामान तक… भारत-ब्रिटेन की FTA डील से क्या-क्या सस्ता होगा सड़क हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और कटघोरा अस्पताल रवाना किया। हालांकि इस घटना में दो महिला टीचर्स अंजना शर्मा और मंजू शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। Mumbai Local Blast : सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, निखिल यादव और रुचिका चटर्जी शामिल है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जाँच की जा रही है।

व्हिस्की-कारों से लेकर मेकअप सामान तक… भारत-ब्रिटेन की FTA डील से क्या-क्या सस्ता होगा

नई दिल्ली: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन में उनके समकक्ष कीर स्टार्मर की मौजूदगी में मुहर लगेगी. एफटीए के तहत ब्रिटेन भारत के करीब 99 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ को जीरो लेवल तक लाएगा. जबकि भारत ब्रिटेन के 90 फीसदी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को घटाएगा. इससे स्कॉच व्हिस्की से लेकर ब्रांडेड मेकअप का सामान तक सस्ता होगा. भारत के टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, इंजीनियरिंग से लेकर ऑटो सेक्टर को नया बाजार मिलेगा. Mumbai Local Blast : सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक 1.    स्कॉच व्हिस्की सस्ती होगी ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की पर टैरिफ 150 से अभी 75 और एक दशक में 40 फीसदी रह जाएगा. यानी 3000 की स्कॉच व्हिस्की की बॉटल 1200 रुपये की हो जाएगी. 4000 रुपये कीमत वाली जिन की बोतल 1600 रुपये में मिलेगी 2. कारें सस्ती होंगी निसान, टोयोटा से लेकर लग्जरी कारें लोटस-मार्गन बेंटले, जगुआर, लैंडरोवर, मैकलॉरेन और रोल्सरॉयस जैसी कारें सस्ती होंगी. इन पर टैरिफ 100 फीसदी से घटकर 10 प्रतिशत पर आएगा. अमिताभ बच्चन-आमिर खान समेत बड़े सेलेब्रिटी रोल्सरॉयस जैसी कारों के शौकीन रहे हैं. लेकिन टैरिफ और हैवी ड्यूटी बड़ा मुद्दा रहा है. 3. ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान सस्ता होगा ब्रिटेन की ब्रांडेड कॉस्मेटिक कंपनी लश, द बॉडी शॉप, रिमेल लंदन के सौंदर्य उत्पाद सस्ते होंगे. ब्रिटेन ने भारतीय मेकअप ब्रांड्स मायसन और नयाका से साझेदारी भी की है. इन पर टैरिफ 100 फीसदी से घटकर 10 प्रतिशत पर आएगा. इससे भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तो अन्य कंपनियां भी दाम घटाने को मजबूर होंगी. 4. चॉकलेट-बिस्किट सस्ते होंगे भारत ब्रिटेन के खाद्य उत्पादों जैसे चॉकलेट-बिस्किट आदि पर भी टैरिफ को घटाकर न्यूनतम करेगा. Arla Foods, यूनीलीवर और लंदन डेयरी ब्रिटेन की बड़ी फूड प्रोडक्ट्स कंपनियां हैं. मुख्यतया भारतीय कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने भी चीज-घी और पनीर जैसे उत्पादों के लिए दूसरी कंपनियों से करार किया है . इससे ब्रांडेड कंपनियों के डेयरी उत्पाद सस्ते होंगे. 5. भारतीय कपड़ों के लिए नया बाजार भारत के कपड़ों और अन्य परिधानों पर ब्रिटेन अभी 8 से 12 फीसदी टैरिफ लगाता है, जो अब खत्म हो जाएगा. इससे बांग्लादेश और वियतनाम के मुकाबले ब्रिटेन में भारतीय कपड़े ज्यादा सस्ते होंगे. तिरुपुर, सूरत से लेकर लुधियाना तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा. 6. भारतीय युवाओं को रोजगार के मौके ब्रिटेन भारत के सर्विस सेक्टर के लिए नियमों में ढील देगा. कम अवधि के रोजगार के लिए भारत से आने वाले युवाओं को छूट मिलेगी. उनके लिए सोशल सिक्योरिटी टैक्स जैसी जरूरतें नहीं होंगी. इससे योग शिक्षक, शेफ-म्यूजीशियन और अन्य कामों में लगे युवा आसानी से ब्रिटेन जा पाएंगे. दो रॉल्स रॉयस कारों पर बेंगलुरू में 38 लाख का जुर्माना लगा तो क्यों फंस गए अमिताभ बच्चन और आमिर खान? 7. रत्न-आभूषण से चमड़ा उद्योग को नया बाजार भारत के रत्न-आभूषण, चमड़ा उत्पादों को ब्रिटेन में नया बाजार मिलेगा. उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. इससे सोने-चांदी के आभूषण और चमड़े के उत्पाद ब्रिटेन में सस्ते होंगे. कानपुर-आगरा से लेकर सूरत-मुंबई तक इन उद्योगों को फायदा मिलेगा. 8. इंजीनियरिंग और ऑटो उत्पाद सस्ते ब्रिटेन भारत निर्मित मशीनरी, इंजीनियरिंग टूल्स, ऑटो पार्ट्स पर आयात शुल्क खत्म करेगा. वहां भारतीय उत्पाद सस्ते होंगे. इससे भारत के लिए ब्रिटेन और यूरोपीय इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन में पहुंच बेहतर होगी. पुणे, चेन्नई से लेकर नोएडा-गुरुग्राम तक राहत होगी. भारतीय इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन निर्माताओं को भी राहत मिलेगी. 9. आईटी और पेशेवर सेवाओं सस्ती होंगी ब्रिटेन भारत के आईटी और पेशेवर सेवा क्षेत्र में वीजा नियमों में ढील देगा. इससे इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट और अकाउंटिंग जैसे सेक्टर में भारतीय पेशेवरों के लिए ब्रिटेन में नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. आईटी-फाइनेंस, लॉ और हेल्थकेयर में 60 हजार से ज्यादा नए रोजगार अगले 5 साल में पैदा होंगे. 10. चाय से लेकर बासमती तक निर्यात बढ़ेगा भारत के कृषि और खाद्य उत्पादों का ब्रिटेन में निर्यात सस्ता होगा. इसमें बासमती चावल, प्रीमियम चायपत्ती, मसाले और समुद्री उत्पाद पर ब्रिटेन आयात शुल्क खत्म करेगा. केरल-बंगाल से लेकर असम और गुजरात तक इसका फायदा दिखेगा. केमिकल, सौर ऊर्जा से लेकर प्लास्टिक तक भारत के इंडस्ट्री को राहत मिलेगी.

Mumbai Local Blast : सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई लोकल ट्रेन बम धमाकों के मामले में सभी 12 आरोपियों को बरी करने के बांबे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है. हालांकि उन 12 आरोपियों को अभी वापस जेल नहीं भेजा जाएगा. महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस केस में जल्द सुनवाई का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से किया था. एसजी तुषार मेहता ने कहा, हम सिर्फ हाईकोर्ट के फैसले पर स्थगनादेश की मांग कर रहे हैं, आरोपियों को वापस जेल में डालने की नहीं. कई चीजें मकोका कानून के तहत ट्रायल को प्रभावित करती हैं. ये बात स्वीकार की जा सकती है कि आरोपियों को अभी वापस जेल में न डाला जाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त स्थगनादेश का आदेश जारी कर दिया. CG NEWS: युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी… 11 मिनट में सात बम धमाके मुंबई लोकल ट्रेन में 11 जुलाई 2006 में हुए 11 मिनट के भीतर सात बम धमाके हुए थे. हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को विशेष टाडा कोर्ट द्वारा दोषी साबित सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया था. निचली अदालत ने इनमें से पांच आरोपियों को मौत की सजा और सात को उम्रकैद की सजा दी थी. हाईकोर्ट ने सभी को बेकसूर करार देते हुए तत्काल जेल से रिहा करने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा था, ‘जो भी सबूत जांच एजेंसी की ओर से पेश किए गए थे, उनमें कोई ठोस तथ्य नहीं था. इसी आधार पर सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जाता है.” मुंबई की लोकल ट्रेनों 11 जुलाई 2006 को हुए सिलसिलेवार बम धमाके में 19 साल बाद हाईकोर्ट का फैसला था. इन धमाकों में 189 लोगों की मौत हुई थी. दो रॉल्स रॉयस कारों पर बेंगलुरू में 38 लाख का जुर्माना लगा तो क्यों फंस गए अमिताभ बच्चन और आमिर खान? सात रेलवे स्टेशनों पर ताबड़तोड़ बम विस्फोट मुंबई लोकल के सात रेलवे स्टेशनों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ बम विस्फोट हुए थे. शाम के वक्त जब ऑफिस से लोग घरों को लौट रहे थे, उस वक्त प्रेशर कुकर बम के जरिये ये विस्फोट किया गया.माटुंगा रोड, बांद्रा स्टेशन, खार रोड, माहिम जंक्‍शन, जोगेश्वरी, भयंदर और बोरिवली रेलवे स्टेशन पर 7 ताबड़तोड़ धमाके हुए. धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, 75 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी अटैच चर्चगेट से बोरिवली के बीच ट्रेनों पर निशाना तीन बम धमाके बांद्रा-खार रोड, माटुंगा रोड-माहिम स्टेशन और मीरा रोड-भायंदर के बीच हुए थे. ये लोकल ट्रेनें बोरिवली, माहिम और जोगेश्वरी स्टेशन से रवाना होने वाली थीं. माहिम रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं. वेस्ट लाइन के चर्चगेट-बोरिवली के बीच जाने वाली लोकल ट्रेन में 43 यात्रियों की मौत हो गई थी. मीरा रोड-भायंदर की लोकल ट्रेन में 31 यात्री मारे गए थे. चर्चगेट-विरार लोकल ट्रेन और चर्चगेट-बोरिवली लोकल ट्रेन में 28 की मौत हुई थी. चर्चगेट-विरार (बोरिवली) लोकल में 26, चर्चगेट लोकल में 9 यात्रियों और चर्चगेट-बोरिवली (बांद्रा-खार रोड) लोकल में 22 की मौत हुई थी.

दो रॉल्स रॉयस कारों पर बेंगलुरू में 38 लाख का जुर्माना लगा तो क्यों फंस गए अमिताभ बच्चन और आमिर खान?

बेंगलुरू: शेक्सपियर ने कहा था- नाम में क्या रखा है? लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को सिर्फ ‘नाम’ की वजह से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. दरअसल, बेंगलुरू पुलिस ने दो अल्ट्रा लग्जरी रॉल्स रॉयस कारों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है और सिर्फ नाम की वजह से बॉलीवुड के ये सितारे इस विवाद में फंस गए हैं. इस पूरे मामले में KGF वाला ट्विस्ट भी है. धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, 75 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी अटैच अमिताभ और आमिर के नाम पर हैं कारें पूरा मामला ये है कि बेंगलुरू पुलिस ने हाल ही में दो लग्जरी रॉल्स रॉयस कारों पर जुर्माना लगाया. एक कार पर करीब 18 लाख और दूसरी पर लगभग 19 लाख जुर्माना. ये पेनल्टी कर्नाटक की राजधानी में बिना रोड टैक्स चुकाए गाड़ी चलाने पर लगाई गई. इनमें से एक कार रॉल्स रॉयस फैंटम अमिताभ बच्चन और दूसरी रॉल्स रॉयस घोस्ट आमिर खान के नाम पर हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि ये दोनों ही अब इस कार के मालिक नहीं हैं. लेकिन कागजों में ये कारें इन दोनों के नाम दर्ज हैं. KGF बाबू ने खरीदी थीं ये रॉल्स रॉयस ये रॉल्स रॉयस कारें बेंगलुरू के कारोबारी और नेता यूसुफ शरीफ ने कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान से खरीदी थीं. यूसुफ शरीफ कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) इलाके के रहने वाले हैं. केजीएफ नाम से कई चर्चित फिल्में भी बनी हैं. कन्नड़ एक्टर यश इन फिल्मों के हीरो रहे हैं. इसकी वजह से यूसुफ शरीफ ‘केजीएफ बाबू’ के नाम से भी चर्चित हैं. कारें खरीदीं, पर कागजों में नाम नहीं चढ़वाया अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने अपनी रॉल्स रॉयस कारें बेच तो दीं, लेकिन केजीएफ बाबू ने परिवहन विभाग में उन्हें अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया. अमिताभ और आमिर ने ये कारें कब बेचीं, ये तो पता नहीं चल पाया. लेकिन बेंगलुरू के आरटीओ (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) के मुताबिक, रॉल्स रॉयस फैंटम साल 2021 से बेंगलुरू में है जबकि रॉल्स रॉयस घोस्ट 2023 से बेंगलुरू में चल रही है. CG News: डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर रिटायर्ड बुजुर्ग से 14 लाख ठगे बिना रोड टैक्स दिए कारें चलाने पर चालान बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने अब इन कारों पर 18.53 लाख और 19.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना रोड टैक्स का भुगतान किए बिना लंबे समय तक कर्नाटक में कारें चलाने को लेकर लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि रॉल्स रॉयस फैंटम को पहली बार 2021 में टैक्स न चुकाने पर पकड़ा गया था. लेकिन तब उसे बेंगलुरू में आए एक साल पूरा नहीं हुआ था, इसलिए तब उसे छोड़ दिया गया था. लेकिन अब चूंकि ये गाड़ियां एक साल से ज्यादा समय से बेंगलुरू में चल रही हैं, इसलिए इन पर मोटा जुर्माना लगाया गया है. KGF बाबू के पास 1,744 करोड़ से अधिक की संपत्ति आरटीओ ने कन्फर्म किया कि इन लग्जरी गाड़ियों की ओनरशिप अभी तक कागजों में नहीं बदली गई है. अमिताभ और आमिर ने जिन यूसुफ शरीफ को ये कारें बेची थीं, वो 2021 में बैंगलोर से कर्नाटक विधान परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उस वक्त उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में अपनी और परिवार के पास 1,744 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की थी. पहले वह स्क्रैप का बिजनेस करते थे, लेकिन बाद में रियल एस्टेट का कारोबार करने लगे.

धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, 75 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी अटैच

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले छांगुर के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उसकी 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी शुरू कर चुकी है. छांगुर की जिन प्रॉपर्टी को जब्त  करने की तैयारी की जा रही है उनमे लोनावाला की प्रॉपर्टी भी शामिल हैं. CG News: डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर रिटायर्ड बुजुर्ग से 14 लाख ठगे आपको बता दें कि ईडी ने कुछ दिन पहले छांगुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को कई दस्तावेज मिले थे. ईडी की तरफ से की गई इस छापेमारी के बाद जो सीजर मेमो तैयार किया गया है, उसमें बताया गया था कि छापेमारी के लिए टीम बलरामपुर के उतरौला में बाबा ताजुद्दीन बुटीक पर सुबह 5 बजे पहुंची. पूछताछ में पता चला कि इस तीन मंजिला दुकान को छांगुर और उसका बेटा महबूब चलाते हैं.  चूंकि दोनों एटीएस की गिरफ्त में हैं, इसलिए पिछले कुछ दिनों से दुकान बंद रही. अधिकारियों ने आसपास के लोगों से दुकान में काम करने वालों के बारे में पूछताछ की थी तो पता चला कि यहां कोई कर्मचारी नहीं था. इसके बाद सर्च की मंजूरी के पेपर्स के आधार पर दुकान का ताला तोड़कर पड़ताल की गई. इस पड़ताल में दुकान कपड़े यहां वहां बिखरे पड़े मिले. दुकान के अंदर जांच सुबह 7.30 बजे शुरू हुई और शाम 5.30 बजे तक चली थी. नालंदा परिसर में युवक-युवतियों का हंगामा, एक-दूसरे की हत्या करने की धमकी दी इस दौरान ईडी को कई अहम सबूत हाथ लगे थे. इस छापेमारी में छांगुर और नसीर वाडीलाल के बीच 2017 का एक एमओयू बरामद हुआ था.  नीतू और नवीन के धर्मांतरण के दस्तावेज भी मिले थे.रिपब्लिक ऑफ पनामा में रजिस्टर्ड मेसर्स लोगोस मरीन नाम की कंपनी से नवीन रोहरा के बीच करार के दस्तावेज थे.भवन निर्माण के लिए नीतू और मेसर्स एजी कंस्ट्रक्शन के बीच करार के दस्तावेज भी मिले थे.  मेसर्स एजी कंस्ट्रक्शन और नीतू के बीच विवाद से जुड़े कुछ क़ानूनी दस्तावेज भी थे. आश्वी बुटीक को छांगुर को सौंपने के लिए तैयार एनओसी,नसीर वाडीलाल का छांगुर को दिया पॉवर ऑफ अटॉर्नी,शफीउल्ला, प्रदीप और राजनारायण के बीच साल 2014 में बना एग्रीमेंट भी मिला था. इसके साथ कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए थे.

CG News: डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर रिटायर्ड बुजुर्ग से 14 लाख ठगे

रायपुर : डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर राजधानी में एक और बुजुर्ग से ऑनलाइन ठगी की गई. साइबर ठगों ने उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) वाले बनकर झांसा दिया. भ्रष्टाचार के एक मामले में शामिल होना बताकर बुजुर्ग को डराया. उन्हें मामले से बचाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों से 14 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए. बुजुर्ग की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. नालंदा परिसर में युवक-युवतियों का हंगामा, एक-दूसरे की हत्या करने की धमकी दी पुलिस के मुताबिक 63 वर्षीय रामेश्वर देवांगन शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं. उनके मोबाइल में अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने पहले खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि आपका नंबर जांच के लिए कुछ समय तक बंद किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए 0 या 9 अंक दबाने के लिए कहा. बुजुर्ग ने 0 अंक दबाया, तो उन्हें बताया गया कि वे सीबीआई वाले हैं. उनके नाम से भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है. इस कारण जांच के लिए इस नंबर को बंद किया जा रहा है. कुछ देर बाद फिर एक दूसरे नंबर से रजनीश मिश्रा नामक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया. CG NEWS: युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी… उसने बुजुर्ग के दूसरे मोबाइल नंबर पर वाट्सऐप में कुछ भेजा और चेक करने के लिए कहा. बुजुर्ग ने अपना वाट्सऐप चेक किया, तो उसमें नरेश गोयल का फोटो और एक नोटिस था. इसे पहचानने के लिए कहा गया. बुजुर्ग ने पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद ठगों ने कैनरा बैंक का एक एटीएम कार्ड भेजा. कार्ड को उनका बताकर धमकाने लगे कि यह नरेश के घर से छापे में बरामद हुआ है. इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है. इस कारण आपको बयान देने के लिए दिल्ली आना होगा. यह सुनकर बुजुर्ग घबरा गए. उन्होंने वहां जाने से मना कर दिया.

नालंदा परिसर में युवक-युवतियों का हंगामा, एक-दूसरे की हत्या करने की धमकी दी

रायपुर: राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर में बीती रात उस समय अफरातफरी मच गई जब युवकों और युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई। यह विवाद कुछ ही देर में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। CG NEWS: युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी… मिली जानकारी के अनुसार पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक चला जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वीडियो में साफ़ तौर पर दिख रहा है की किस तरह से आपस में युवक और युवतिया लड़ रही है। फिलहाल विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि यह निजी रंजिश का मामला हो सकता है। LIVE: सीएम हाउस में मनाया जा रहा ‘हरेली तिहार’, CM से लेकर मंत्री विधायक चढ़ेंगे गेड़ी… सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस जवानों की मौजूदगी के बाद ही दोनों पक्षों को शांत कराया जा सका। घटना में कुछ युवकों को हल्की चोटें भी आई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

CG NEWS: युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सरकंडा थाना क्षेत्र में छटघाट पुल से एक अज्ञात युवती ने अरपा नदी में छलांग लगा दी. LIVE: सीएम हाउस में मनाया जा रहा ‘हरेली तिहार’, CM से लेकर मंत्री विधायक चढ़ेंगे गेड़ी… आस-पास के लोगों ने युवती को छलांग लगाते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और युवती की तलाश शुरू कर दी है. नदी में खोजबीन जारी है. अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. विंगर गाड़ी कोरबा में दुर्घटनाग्रस्त, कई टीचर और स्टूडेंट्स घायल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवती की पहचान पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जैसे ही कोई नई जानकारी सामने आएगी, उसे साझा किया जाएगा.

LIVE: सीएम हाउस में मनाया जा रहा ‘हरेली तिहार’, CM से लेकर मंत्री विधायक चढ़ेंगे गेड़ी…

 रायपुर: आज छत्तीसगढ़ का पहला और पारंपरिक पर्व ‘हरेली तिहार’ पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजधानी स्थित सीएम हाउस में भव्य आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सपरिवार कृषि औजारों की पूजा करेंगे. इस दौरान पूजा के साथ-साथ गेड़ी नृत्य, सावन झूला और रामायण पाठ जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रदेश के कई दिग्गज नेता-मंत्री और विधायक शामिल होंगे. विंगर गाड़ी कोरबा में दुर्घटनाग्रस्त, कई टीचर और स्टूडेंट्स घायल

अन्य खबरे

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश
चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित