शादी का झांसा देकर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी सुनील कश्यप गिरफ्तार
✍️ भागीरथी यादव जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने 13 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 16 जनवरी की है। पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब उनकी बेटी घर पर अकेली थी, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उसे फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी खोजबीन के बाद जब बेटी का पता नहीं चला, तो परिजनों ने बलौदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 3 दिन बाद ‘पचरी’ में मिली मासूम पुलिस की विशेष टीम ने जब जांच का दायरा बढ़ाया, तो मुखबिर से सूचना मिली कि बालिका ग्राम पचरी निवासी सुनील कश्यप (20 वर्ष) के घर पर है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर नाबालिग को सकुशल बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया। रिश्ते को किया कलंकित, पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई पूछताछ के दौरान पीड़िता ने जो आपबीती सुनाई वह दिल दहला देने वाली थी। आरोपी सुनील ने उसे शादी का सपना दिखाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) भी जोड़ दिया है। पपुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आरोपी सुनील कश्यप को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की अपील: परिजनों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
सड़क सुरक्षा से सेवा तक: चिरमिरी पुलिस की पहल, रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब।
✍️ भागीरथी यादव एमसीबी/ पूरे देश में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता माह के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह द्वारा आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को जिला अस्पताल चिरमिरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में चिरमिरी क्षेत्र के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए रक्तदान महादान की भावना को साकार किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा रक्तदान करने वाले नागरिकों एवं पुलिस कर्मियों को यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट उपयोग एवं यातायात नियमों के पालन का संदेश देते हुए पुलिस अधीक्षक एमसीबी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 50 नागरिकों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को पूर्ण सफलता दिलाई। आयोजन का उद्देश्य न केवल रक्तदान को बढ़ावा देना था, बल्कि यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता फैलाकर सुरक्षित समाज का निर्माण करना भी रहा।
विद्यालय स्तर खेल आयोजन रंगोले में उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन
ज्ञान शंकर तिवारी रंगोले। पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में विद्यालय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधान पाठक श्री एस.के. गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक–8 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सम्माननीय श्री रुपेश कुमार कंवर द्वारा रिबन काटकर किया गया। शुभारंभ के साथ ही विद्यालय परिसर बच्चों की तालियों और उत्साह से गूंज उठा। आयोजन के दौरान प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। प्रतियोगिताओं में लंबी कूद, ऊंची कूद, बोरा दौड़, चम्मच दौड़ एवं फुगड़ी जैसे रोचक खेल शामिल रहे, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया। प्रत्येक खेल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार देने हेतु नामांकित किया गया, जिससे बच्चों में आगे भी खेलों के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो सके। इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकगण श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय कुमार सिंह तंवर, श्री विजय देवांगन, श्रीमती अन्नुलता कंवर, श्रीमती ज्योति महंत, श्री संत लाल यादव एवं श्री चरण दास महंत का विशेष योगदान रहा। सभी शिक्षकों के सहयोग और समर्पण से यह खेल आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया।
दुर्ग में भ्रष्टाचार पर एसएसपी का कड़ा प्रहार, रिश्वतखोर प्रधान आरक्षक निलंबित
✍️ भागीरथी यादव दुर्ग। पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने नंदिनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से एफआईआर दर्ज करने के बदले प्रधान आरक्षक ने 5 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। मृतक के परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत सीधे एसएसपी से की थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल जांच टीम गठित की। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। एसएसपी विजय अग्रवाल ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दोषी प्रधान आरक्षक को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आम जनता में यह संदेश गया है कि कानून के रक्षक अगर कानून तोड़ेंगे तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
बीजापुर में नक्सली आतंक की दहला देने वाली वारदात, दिनदहाड़े पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या
बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली हिंसा की एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने दिनदहाड़े पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सली अचानक गांव के खेत में पहुंचे, जहां ग्रामीण मौजूद थे। लोगों के बीच ही नक्सलियों ने पूर्व सरपंच भीमा मड़कम को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगते ही भीमा मड़कम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। हत्या की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के मुताबिक, भीमा मड़कम आज ही दंतेवाड़ा जिले के बचेली से अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी उस पर नक्सली हमला हो चुका था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था, लेकिन इस बार नक्सली अपने इरादों में सफल हो गए। यह घटना एक बार फिर बस्तर अंचल में नक्सली खतरे की गंभीरता को उजागर करती है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
सिरमिना क्रिकेट प्रीमियर लीग का भव्य समापन, अमका बनी चैंपियन
सुशील जायसवाल सिरमिना/कोरबी। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत सिरमिना में नववर्ष के अवसर पर आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रीमियर लीग–2026 का भव्य समापन फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 7 जनवरी से 14 दिनों तक किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों एवं पड़ोसी जिलों से तीन दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मुकाबला एमसीबी जिले की अमका टीम एवं कोटया टीम के बीच स्वामी आत्मानंद स्कूल खेल मैदान में खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में अमका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, वहीं कोटया टीम उपविजेता रही। विजेता टीम अमका को मुख्य अतिथियों द्वारा ₹25,000 नगद एवं शील्ड, जबकि उपविजेता टीम कोटया को ₹12,500 नगद एवं शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिता में तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमका टीम के खिलाड़ी को तथा मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान अमन को प्रदान किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अध्यक्ष माधुरी देवी तंवर, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़, सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम, पूर्व तहसीलदार जेपी सिंह, जनपद सदस्य कमला पेंद्रो, मंडल महामंत्री राकेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि मरकाम, ग्राम पंचायत सिरमिना की सरपंच श्रीमती कैलाश श्याम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत जीवन का हिस्सा है, जीत में संयम और हार में धैर्य जरूरी है। उन्होंने मंच से ही ग्राम सिरमिना में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु ₹5 लाख देने की घोषणा भी की। जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। मैदान में दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजन समिति द्वारा छक्के एवं शानदार कैच पर डीजे की धुन पर सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस सफल आयोजन में मंच संचालन लालचंद पैंदरो द्वारा किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों, स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से यह 14 दिवसीय क्रिकेट महोत्सव खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
गरियाबंद में ‘ऑपरेशन निश्चय’ की बड़ी कामयाबी
राजिम पुलिस ने 19.696 किलो गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे, ₹11.63 लाख की संपत्ति जब्त गरियाबंद | अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ रायपुर रेंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रेंज स्तरीय “ऑपरेशन निश्चय” के तहत गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना राजिम क्षेत्र में पुलिस ने करीब 20 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतरजिला तस्करों को गिरफ्तार करते हुए ₹11 लाख 63 हजार 450 रुपये की संपत्ति जब्त की है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अनुरूप अवैध गांजा, हीरा एवं वन्यजीव तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 19 जनवरी 2026 को थाना राजिम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर एनएस 400 मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गांधीनगर की ओर राजिम पुल के रास्ते आ रहे हैं और उनके पास अवैध गांजा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजिम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की गई। संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम राकेश सिंह (21) तथा पीछे बैठे युवक ने डोमेश्वर सिंह (22) बताया। दोनों आरोपी ग्राम सलोनी, वार्ड क्रमांक 12, भाठापारा, थाना जालबांधा, जिला खैरागढ़ के निवासी हैं। तलाशी के दौरान बाइक पर रखे काले रंग के बैग से गांजा के दो पैकेट बरामद किए गए। गवाहों के समक्ष तौल कराने पर गांजा का कुल वजन 19.696 किलोग्राम (12.46 किग्रा एवं 7.230 किग्रा) पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9,98,450 आंकी गई। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर एनएस 400 मोटरसाइकिल (₹1.50 लाख) तथा 2 मोबाइल फोन (₹15 हजार) भी जब्त किए गए। इस प्रकार कुल ₹11,63,450 की संपत्ति पुलिस ने कब्जे में ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना राजिम में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है। पुलिस अब गांजा तस्करी के नेटवर्क और स्रोत की भी गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपी राकेश सिंह पिता परमेश्वर सिंह, उम्र 21 वर्ष डोमेश्वर सिंह पिता पवन सिंह, उम्र 22 वर्ष (दोनों निवासी ग्राम सलोनी, वार्ड नं. 12, भाठापारा, थाना जालबांधा, जिला खैरागढ़, छत्तीसगढ़) जप्त सामग्री • 19.696 किलोग्राम अवैध गांजा – ₹9,98,450 • बजाज पल्सर एनएस 400 मोटरसाइकिल – ₹1,50,000 • 2 मोबाइल फोन – ₹15,000 👉 गरियाबंद पुलिस की इस कार्रवाई को “ऑपरेशन निश्चय” के तहत मादक पदार्थ तस्करी पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
रतनपुर में 25 जनवरी को सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ का ऐतिहासिक महिला सम्मेलन
✍️ भागीरथी यादव कोरबा/रतनपुर। सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मां भगवती महामाया सिद्ध शक्ति पीठ की पावन धरा रतनपुर, जिला बिलासपुर में ऐतिहासिक महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन रविवार, 25 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती धनमती यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती किरण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सविता यादव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीमती गीता यादव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। महिला सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश महिला संगठन का गठन करना है। संगठन गठन के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह भी विधिवत संपन्न किया जाएगा। सम्मेलन के माध्यम से यादव समाज की महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, आध्यात्मिक एवं राजनीतिक सर्वांगीण विकास को सशक्त करने का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम आयोजकों ने यादव समाज की सभी माताओं एवं बहनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं। आयोजकों का कहना है कि नारी शक्ति को जागृत कर यादव समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संबंध में जिला कोरबा संगठन महामंत्री श्रीमती शांति यादव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिलाओं की सक्रिय सहभागिता ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता होगी।
कोनारी में एस आर एस स्टील एंड पावर की जनसुनवाई शांतिपूर्ण, क्षेत्रीय विकास और रोजगार की नई उम्मीदें
तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा तिल्दा ब्लॉक के ग्राम कोनारी में प्रस्तावित एस आर एस स्टील एंड पावर लिमिटेड परियोजना को लेकर आयोजित जनसुनवाई सोमवार को शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर उमाशंकर बंदे और क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी प्रकाश राबड़े की उपस्थिति में प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी की गई। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक सरोकार रखने वाले लोग उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान कुछ स्थानों पर हल्का-फुल्का विरोध जरूर देखने को मिला, लेकिन संपूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अधिकांश ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया। ग्रामीणों ने जनसुनवाई में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, भूमि अधिग्रहण पर उचित मुआवजा, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार, स्वरोजगार के अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दे शांतिपूर्वक रखे। ग्रामीणों की बातों को प्रशासन और कंपनी प्रबंधन द्वारा गंभीरता से सुना गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रदीप अग्रवाल ने सामाजिक और धार्मिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए ग्राम कोनारी स्थित शिव मंदिर एवं महामाया मंदिर के विकास के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की। इस घोषणा का उपस्थित ग्रामीणों ने खुले मन से स्वागत किया और इसे सकारात्मक पहल बताया। कंपनी की ओर से विवेक साहनी ने कहा कि एस आर एस स्टील एंड पावर लिमिटेड क्षेत्र में रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी। साथ ही जनसुनवाई को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पर्यावरण विभाग, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। जनसुनवाई में एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से शांतिपूर्ण रूप में संपन्न हुई, जिससे क्षेत्र में विकास को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।
पुनर्वास–मुआवजा को लेकर भिलाईखुर्द में जुटे ग्रामीण, जय सिंह अग्रवाल बोले—अन्याय नहीं होने देंगे
✍️ भागीरथी यादव कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईखुर्द क्रमांक–01 में एसईसीएल से प्रभावित ग्रामीणों के आह्वान पर उनके ग्राम में पुनर्वास एवं मुआवजा प्रकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एसईसीएल से प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं, पुनर्वास, मुआवजा एवं अन्य अधिकारों से जुड़े मुद्दों को विस्तार से रखा। पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए वे हरसंभव सहयोग एवं मदद प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुनर्वास एवं मुआवजा संबंधी मामलों को लेकर प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन से ठोस स्तर पर बात की जाएगी।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न















