भारत-नेपाल सीमा पर हड़कंप: बहराइच में संवेदनशील इलाकों की वीडियो बनाते हुए चीनी नागरिक गिरफ्तार, पाकिस्तान यात्रा का भी खुलासा

✍️ भागीरथी यादव   उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपैडिहा चेकपोस्ट पर सोमवार को बड़ा सुरक्षा उल्लंघन सामने आया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक 49 वर्षीय चीनी नागरिक को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसकर संवेदनशील इलाकों की वीडियो बना रहा था।   गिरफ्तार शख्स की पहचान चीन के हुनान प्रांत निवासी लियू कुंजिंग के रूप में हुई है। उसके पास भारत में प्रवेश के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। तलाशी में पाकिस्तान, चीन और नेपाल की मुद्रा, तीन मोबाइल फोन और नेपाल का नक्शा बरामद हुआ। एक फोन में भारतीय सीमा क्षेत्र के कई संवेदनशील स्थलों के वीडियो भी मिले। सीमा पर संदिग्ध हरकतें देख SSB हुई अलर्ट   SSB की 42वीं वाहिनी के सेनानायक गंगा सिंह उदावत के मुताबिक, सीमा पर उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। वह लगातार भारतीय सीमा के अंदर आते-जाते हुए वीडियो बना रहा था। तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। भाषा नहीं, नक्शा अंग्रेजी में – सुरक्षा एजेंसियों की शंका गहरी   पूछताछ में लियू कुंजिंग ने इशारों में बताया कि उसे हिंदी और अंग्रेजी नहीं आती, लेकिन उसके पास से मिला नक्शा पूरी तरह अंग्रेजी में था। इससे उसकी गतिविधियां और संदिग्ध लगने लगीं। दुभाषिए की मदद से पूछताछ, पाकिस्तान यात्रा का खुलासा   सुरक्षा एजेंसियों ने दुभाषिए की सहायता से पूछताछ की, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। कुंजिंग ने स्वीकार किया कि वह पहले पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है, और यह यात्रा उसने वैध वीजा पर की थी। लेकिन भारत में वह बिना किसी दस्तावेज के घुस आया। विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, जांच तेज   इसे बड़ा सुरक्षा खतरा मानते हुए पुलिस ने रूपैडिहा थाने में विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। सुरक्षा एजेंसियां उसके भारत आने के मकसद, पाकिस्तान कनेक्शन और बरामद वीडियो की जांच कर रही हैं। सीमा पर विदेशी नागरिक की इस तरह की संदिग्ध घुसपैठ ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। मामले की जांच कई एजेंसियां मिलकर कर रही हैं और कुछ और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में कोर्ट की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू

✍️ भागीरथी यादव    पटना। राजधानी के हाई-प्रोफाइल चंदन मिश्रा हत्याकांड में न्यायिक प्रक्रिया अब तेज़ हो गई है। एसीजेएम कोर्ट ने सोमवार को मामले में बड़ा कदम उठाते हुए पांच आरोपितों के केस रिकॉर्ड को ‘दौरा सुपुदर्गी’ के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पास भेज दिया, ताकि इन आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू किया जा सके।   वहीं, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेरू सिंह उर्फ ओंकारनाथ सिंह समेत अन्य आरोपितों पर पुलिस की जांच अभी भी जारी है।   मजबूत सबूतों के आधार पर बढ़ी कार्रवाई की रफ्तार लोक अभियोजक राजेश कुमार के मुताबिक, पुलिस ने मामले में कई अहम और तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं, जिनमें— सीसीटीवी फुटेज वैज्ञानिक साक्ष्य तकनीकी जांच एफएसएल रिपोर्ट इन सभी सबूतों ने केस को मजबूत आधार दिया है। वर्तमान में पांचों आरोपित न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। ये पांच आरोपी स्पीडी ट्रायल में शामिल 1. तौशिफ राजा उर्फ बादशाह (भागलपुर, वर्तमान पता–फुलवारीशरीफ) 2. विजयकांत पांडेय उर्फ धन्नु/रुद्र पांडेय (बक्सर) 3. सदमान हसन खान उर्फ निशु खान (राजाबाजार) 4. हर्ष कुमार (दीघा) 5. भीम कुमार (माली टोला, दीघा) चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद अदालत ने तुरंत इन पांचों के मामले को स्पीडी ट्रायल में शामिल करने का आदेश दिया है। मुख्य आरोपी शेरू सिंह समेत आठ पर जारी है जांच मुख्य आरोपी शेरू सिंह के साथ जिन अन्य सात लोगों पर पुलिस की जांच जारी है, वे हैं— बलवंत कुमार सिंह (बक्सर) रविरंजन सिंह अभिषेक कुमार शुभम सिंह (बेगूसराय) राजेश यादव (बक्सर) मोनू कुमार सिंह डॉ. पिंटू कुमार सिंह (पारस अस्पताल) 17 जुलाई को अस्पताल के अंदर हुई थी दिनदहाड़े हत्या इस चर्चित वारदात ने पूरे प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। 17 जुलाई को पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की अस्पताल के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी में दर्ज वीडियो ने इस घटना को और भी सनसनीखेज बना दिया था। नई सरकार के बाद एक्शन मोड में पुलिस नई सरकार और नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी के कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट कहा था— “बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, सुशासन अराजकता को खत्म करेगा। अपराधी या तो जेल जाएंगे या बिहार छोड़ देंगे।” चंदन मिश्रा हत्याकांड में कोर्ट की त्वरित कार्रवाई उसी दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। उम्मीद—अब जल्दी मिलेगा न्याय जैसे ही केस को स्पीडी ट्रायल में भेजा गया है, पीड़ित परिवार और शहरवासियों में यह उम्मीद बढ़ गई है कि अब इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में न्यायिक प्रक्रिया तेज होगी और जल्द ही बड़ा फैसला सामने आ सकता है।

मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 : भारत–श्रीलंका की मेजबानी में क्रिकेट का महाकुंभ, 7 फरवरी से शुरू होगा रोमांच

✍️ भागीरथी यादव   आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी वाले इस महा-इवेंट में 20 टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी। 8 प्रतिष्ठित वेन्यू पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को आयोजित होगा। इस बार ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान की मौजूदगी ने शुरुआत से ही माहौल गर्म कर दिया है। दोनों दिग्गज टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। भारत अब तक 2007 और 2024 में दो बार टी20 विश्व चैंपियन रह चुका है और तीसरी बार खिताब जीतने की नजर से मैदान में उतरेगा। — ग्रुप-ए : भारत–पाकिस्तान आमने-सामने, रोमांच चरम पर ग्रुप-ए की शुरुआत 7 फरवरी को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच से होगी। इसी दिन भारत मुंबई में यूएसए के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं। प्रमुख मुकाबला 15 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (शाम 7 बजे) (सभी मुकाबलों का क्रम वही रखा गया है, केवल प्रस्तुति बदली है।) — ग्रुप-बी : सह-मेजबान श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे की टक्कर ग्रुप-बी के मुकाबलों का आगाज़ 8 फरवरी को कोलंबो में श्रीलंका बनाम आयरलैंड मैच से होगा। ऑस्ट्रेलिया की उपस्थिति ने इस ग्रुप की चुनौती को और मजबूत बना दिया है। — ग्रुप-सी : वेस्टइंडीज–बांग्लादेश भिड़ंत से होगी शुरुआत, इटली पहली बार शामिल ग्रुप-C का पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच होगा। इंग्लैंड, नेपाल और पहली बार क्वालीफाई करने वाली इटली इस ग्रुप को दिलचस्प बनाते हैं। — ग्रुप-डी : न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में कांटे की टक्कर ग्रुप-डी की शुरुआत 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से होगी। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, कनाडा और यूएई भी अपनी चुनौती पेश करेंगे। — सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में आयोजित होंगे। यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसके सेमीफाइनल और फाइनल के मैच कोलंबो में होंगे। यदि पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा। — टूर्नामेंट के वेन्यू भारत में: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद ईडन गार्डन्स, कोलकाता एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई श्रीलंका में: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो पल्लिकेले इंटरनेशनल स्टेडियम, कैंडी  

उड़ता में विकास की बड़ी शुरुआत: 10 लाख की सीसी रोड का भूमि पूजन, ग्रामवासियों में खुशी की लहर

  ज्ञान शंकर तिवारी की विशेष रिपोर्ट   कोरबा। पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ता में आज विकास की नई दिशा को गति देने वाला ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। सुरेश के घर से अवध राम के घर तक बनने वाली 10 लाख रुपए की सीसी रोड का भूमि पूजन पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।   कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निकिता मुकेश जायसवाल और पाली जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्णिमा शोभा सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच मेला राम कंवर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।     —   गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर   निकिता मुकेश जायसवाल ने कहा— “विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता हमारी प्रथम प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य की निगरानी मैं स्वयं करूंगी।”   पूर्णिमा शोभा सिंह ने कहा— “गांव की यह सड़क गांववासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। इसे सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा किया जाएगा। गांववासियों के सुझाव और सहयोग को हम हमेशा प्राथमिकता देंगे।”     —   सरपंच का जनसंपर्क और भरोसा   सरपंच मेला राम कंवर ने ग्रामीणों से खुलकर संवाद किया, उनकी समस्याएँ सुनीं और आश्वासन दिया कि हर विकास कार्य में ग्रामीणों की सहभागिता ही उनकी ताकत है। उनका सहज व्यवहार गांव में पंचायत–जनता के बीच भरोसे को मजबूत करता है।     —   गांव में उत्साह का माहौल   भूमि पूजन कार्यक्रम में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों सहित गांव के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रामीणों ने इसे गांव की प्रगति की दिशा में “मजबूत कदम” बताते हुए खुशी जाहिर की।     —   विशेष योगदान   इस सफल आयोजन में धनीराम पटेल, रामजी पटेल, बेदराम परेल, सुकुलदास कारवार और संतकुमार पटेल का विशेष योगदान रहा। इनके सहयोग से कार्यक्रम और भी सुचारु व प्रभावशाली बन सका।     —   समुदायिक एकता की मिसाल   यह भूमि पूजन केवल सड़क निर्माण की शुरुआत भर नहीं है, बल्कि गांव में समुदायिक एकता, साझेदारी और जनभागीदारी का प्रतीक बन गया है। पूरे गांव में इस विकास कार्य को लेकर नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है।    

छत्तीसगढ़ की बेटी संजूदेवी यादव ने किया अंतर्राष्ट्रीय मंच पर परचम—ग्राम केराकछार में खुशी की लहर

ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट   छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा, ब्लाक पाली के ग्राम पंचायत केराकछार (चैतमा) की गौरवशाली बेटी संजूदेवी यादव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर एक नया इतिहास रच दिया है। उनके इस अद्भुत उपलब्धि पर ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।   एक छोटे से गाँव से निकलकर कबड्डी खेल के माध्यम से संजूदेवी ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और अदम्य आत्मविश्वास के दम पर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकते हुए भारत को शीर्ष स्थान दिलाया है।   संजूदेवी यादव : ग्रामीण परिवेश की बेटी से अंतरराष्ट्रीय स्टार तक का सफर   ग्राम केराकछार, जो ब्लाक पाली से लगभग 6 किमी दूर तिवरता रोड पर स्थित है, वहीं से संजूदेवी यादव की शुरुआत हुई। पिता रामजी यादव, जो पुट्टी-पेंट का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, और माता अम्बरिका बाई यादव, जो एक गृहिणी हैं—दोनों ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी बेटी के सपनों को कभी टूटने नहीं दिया।   संजूदेवी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव में पूरी की और उच्च शिक्षा कटघोरा के गवर्नमेंट कॉलेज से प्राप्त की। साथ ही उन्होंने आईटीआई की पढ़ाई भी की।   कबड्डी का सफर—गाँव से एशिया तक   संजूदेवी ने साल 2016 में कबड्डी खेलना शुरू किया। उनके खेल में निरंतर सुधार और लगन को देखते हुए बहतराई खेल अकादमी, बिलासपुर में उन्हें प्रशिक्षण का अवसर मिला। यहीं से उनकी प्रतिभा निखरी और वे प्रदेश स्तर से सीधे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुईं।   एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक   तेहरान, ईरान में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में संजूदेवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज वे कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी बनकर पूरे प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रही हैं।   उनकी सफलता के पीछे उनके कोच, बहतराई खेल अकादमी तथा जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों का भी विशेष योगदान रहा है।     —   गाँव का गौरव—प्रदेश का मान—देश की पहचान   संजूदेवी यादव की इस उपलब्धि ने न केवल ग्राम केराकछार, ब्लाक पाली और जिला कोरबा का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व से भर दिया है। ग्रामवासियों ने कहा कि संजूदेवी ने साबित कर दिया कि प्रतिभा अवसर पाकर किसी भी छोटे गाँव से निकलकर दुनिया में अपनी पहचान बना सकती है।   ग्रामवासियों की ओर से संजूदेवी यादव को ढेरों बधाइयाँ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।

अररिया में फर्जी दरोगा का भंडाफोड़, तीन साल से वर्दी की आड़ में चला रहा था ठगी का खेल

✍️ भागीरथी यादव   अररिया में पुलिस ने एक बड़े ठग syndicate का पर्दाफाश किया है। शहर के समाहरणालय परिसर से सोमवार को एक युवक पुलिस अवर निरीक्षक की वर्दी पहनकर घूमता मिला, जिसे नगर थाना पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया।   गिरफ्तार युवक रणवीर कुमार पिछले तीन वर्षों से नकली दरोगा बनकर लोगों को डराता-धमकाता था और उनसे पैसे वसूलता था। वह अपनी पत्नी के साथ फारबिसगंज बाजार स्थित किराए के मकान में रह रहा था और खुद को 2018 बैच का पुलिस अधिकारी बताता था।   सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति दारोगा की वर्दी में समाहरणालय परिसर के आसपास मंडरा रहा है। इस पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान निर्वाचन कार्यालय के पास पुलिस ने उसे बाइक सहित रोका। तलाशी में उसके पास से नकली पिस्तौल और पुलिस जैसी वर्दी मिली।   पूछताछ में जब उससे वरीय अधिकारियों के नाम और विभागीय सवाल पूछे गए, तो वह घबरा गया और बयान बदलने लगा। कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसका वास्तविक नाम रणवीर कुमार, पिता अर्जुन पासवान है और वह पूरी तरह से फर्जी पुलिसकर्मी है।   नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उसने किन-किन लोगों को ठगा और क्या इस गिरोह में अन्य लोगों की भी भूमिका रही है।   इस गिरफ्तारी ने अररिया जिले में सनसनी फैला दी है, लेकिन साथ ही आम लोगों ने राहत भी महसूस की है कि एक बड़ा ठग अब कानून की गिरफ्त में है।

आज का राशिफल (26 नवंबर 2025 )

✍️ भागीरथी यादव   आज का दिन ग्रहों की चाल के अनुसार सभी राशियों के लिए कुछ खास संदेश लेकर आया है। आइए जानते हैं, आपकी राशि के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं। — ♈ मेष (Aries) आज कामकाज में तेजी बनी रहेगी। किसी पुराने विवाद का समाधान मिलेगा। परिवार में सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। ♉ वृषभ (Taurus) निवेश के लिए अनुकूल समय है। किसी मित्र से लाभ हो सकता है। मानसिक शांति बनी रहेगी। यात्रा के योग भी बन रहे हैं। ♊ मिथुन (Gemini) सावधानी से निर्णय लेने का दिन। कार्यस्थल पर दबाव बढ़ सकता है लेकिन आपकी बुद्धिमानी से सब हल होगा। खर्च बढ़ेंगे। ♋ कर्क (Cancer) परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। नौकरी में तरक्की के संकेत मिल सकते हैं। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। ♌ सिंह (Leo) आज सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ने के योग हैं। नए काम की शुरुआत सफल हो सकती है। स्वास्थ्य में सुधार होगा। ♍ कन्या (Virgo) किसी महत्वपूर्ण मामले में सफलता मिलेगी। छात्र वर्ग के लिए दिन बेहद शुभ है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ♎ तुला (Libra) भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। कारोबार में लाभ मिलेगा। ♏ वृश्चिक (Scorpio) आज का दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें। सोच-समझकर कदम बढ़ाएं। धन लाभ की संभावना है। ♐ धनु (Sagittarius) यात्रा फलदायी होगी। नई जिम्मेदारियों का निर्वाह सफलतापूर्वक करेंगे। परिवार में सहयोग मिलेगा। ♑ मकर (Capricorn) आज का दिन आर्थिक रूप से शुभ है। जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई बड़ा लाभ हो सकता है। ऑफिस में आपकी प्रशंसा होगी। ♒ कुंभ (Aquarius) रुका हुआ काम अचानक पूरा हो सकता है। नए अवसर मिलेंगे। रिश्तों में मजबूती आएगी। सेहत का ध्यान रखें। ♓ मीन (Pisces) किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी। प्रेम संबंध में मधुरता रहेगी। खर्च में कटौती करें।

ममता बनर्जी का चुनाव आयोग और BJP पर सबसे तीखा हमला; बोलीं– “मुझे छू भी लिया, तो पूरे देश में हिला दूंगी BJP की नींव”

✍️ भागीरथी यादव    कोलकाता/बोनगांव। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बोनगांव में आयोजित विशाल रैली से केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सबसे बड़ा राजनीतिक वार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं, बल्कि ‘BJP कमीशन’ बन चुका है।   SIR प्रक्रिया को बताया ‘आपदा’   ममता बनर्जी ने कहा कि SIR प्रक्रिया के बहाने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गलत तरीके से बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा—   “अगर बंगाल में मुझे कमजोर करने की कोशिश की गई, अगर मुझे चोट पहुंचाई गई, तो मैं पूरे भारत में BJP की नींव हिला दूंगी।”   मुख्यमंत्री ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर हाल ही में जारी दो चुनाव निर्देशों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि आयोग के फैसले एक राजनीतिक दल के हित में उठाए जा रहे हैं।   “SIR लागू होते ही समझ आएगा, यह BJP-निर्मित आपदा है”   ममता ने दावा किया कि मतदाता सूची में संशोधन के नाम पर लाखों लोगों को नागरिकता के आधार पर गलत तरीके से ‘इनवैलिड’ घोषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा—   “नरेंद्र मोदी जिस 2024 की मतदाता सूची पर चुने गए, अगर आज वह अमान्य है, तो उनका चुनाव भी इनवैलिड होना चाहिए।”   उन्होंने जनता से अपील की— “डरने की जरूरत नहीं। जब तक मैं हूं, कोई तुम्हें हटाने की हिम्मत नहीं करेगा।”   “BJP पैसा खर्च कर ले, लोग पैसे लेंगे लेकिन वोट नहीं देंगे”   ममता ने कहा कि भाजपा उनका राजनीतिक मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए एजेंसियों और प्रशासनिक हस्तक्षेप का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा—   “मेरे रास्ते रोकोगे तो मैं अपना रास्ता खुद बना लूंगी। मैंने सिंगूर के किसानों के लिए 26 दिन अनशन किया था, मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं।”   बिहार का उदाहरण देकर BJP पर तंज   ममता ने दावा किया कि बिहार में चुनाव परिणाम SIR प्रक्रिया से प्रभावित थे और विपक्ष वहां भाजपा की चाल समझ नहीं पाया। वह बोलीं—   “अगर SIR दो-तीन साल में किया जाए तो सरकार सहयोग देगी, लेकिन चुनाव से ठीक पहले इसका उद्देश्य साफ है।”   BJP का पलटवार   राज्य BJP अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने ममता के आरोपों को राजनीतिक शोर बताते हुए कहा—   “SIR राष्ट्रीय प्रक्रिया है, यह 12 राज्यों में चल रहा है। पूरा भारत इसका पालन कर रहा है, पर ममता बनर्जी क्यों परेशान हैं?”   उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में एक महिला का नाम 8 अलग-अलग जगहों पर वोटर लिस्ट में पाया गया, इसलिए सुधार आवश्यक है।

पटना में प्रॉपर्टी विवाद से उपजा खून-खराबा: कारोबारी की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने दो हमलावरों को पीट-पीटकर मार डाला

✍️ भागीरथी यादव    पटना में सोमवार को जमीन के विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। भूपतिपुर निवासी 65 वर्षीय कारोबारी अशरफी सिंह की बाइक पर आए दो अपराधियों ने करीब से गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ छह गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में लगभग 20 करोड़ रुपये के बड़े प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आया है, जिसे इस सनसनीखेज हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस को 10 से अधिक खोखे मिले हैं, जो वारदात की भयावहता और अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग की पुष्टि करते हैं।   गोलियों की आवाज और अफरातफरी के बीच जब दोनों हमलावर भागने लगे, तो स्थानीय लोग उन्हें पकड़ने में सफल रहे। गुस्साई भीड़ ने दोनों को घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस तरह एक ही घटनाक्रम में तीन लोगों की मौत हो गई—एक कारोबारी और दो हमलावर।   मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, जांच के दायरे में न केवल जमीन विवाद, बल्कि अपराधियों की पहचान, उनका नेटवर्क और किसी बड़े गिरोह की संलिप्तता भी शामिल है।   यह घटना दिखाती है कि पटना में जमीन को लेकर विवाद किस तरह हिंसक मोड़ ले सकते हैं, और कैसे आपराधिक वारदात के बाद भीड़ का आक्रोश कानून हाथ में लेने तक पहुँच जाता है।

बिहार राजनीति में बड़ा झटका: राबड़ी आवास खाली करने का आदेश

✍️ भागीरथी यादव   बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। नई सरकार ने लालू प्रसाद यादव के परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। 2006 से लालू परिवार के पास रहे इस सरकारी आवास को अब नये सिरे से आवंटित किया गया है।   जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार विधान परिषद् के नेता प्रतिपक्ष के लिए अब हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या–39 को चिह्नित किया गया है। इस फैसले से लालू परिवार को वर्षों पुराना राबड़ी आवास छोड़ना होगा, जिसे परिवार की राजनीतिक पहचान का अहम हिस्सा माना जाता रहा है।   यह आदेश बिहार की राजनीति में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

अन्य खबरे

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
राजधानी में पुलिस का विशेष अभियान: 9 थाना क्षेत्रों के बदमाशों की हुई ‘हाजिरी’, 39 अपराधी सीधे कोर्ट में पेश
मनेन्द्रगढ़ में 117 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित, बालिका शिक्षा को नई राह
अंबिकापुर में प्रेस लिखे वाहन से शराब तस्करी, पत्रकारिता की आड़ में अवैध कारोबार पर उठे सवाल
रायगढ़ में छात्रों का उग्र प्रदर्शन: शिक्षकों को हटाने के आदेश के विरोध में ओडिशा–रायगढ़ मार्ग किया जाम
बिलासपुर में रिश्तों का कत्ल: सगे मामा ने जीते-जी जीजा को कागज़ों में मरा दिखाकर बच्चों की करोड़ों की जमीन बेच डाली