
✍️ भागीरथी यादव
बिलासपुर। शहर में ऑटो में सवारी बनकर महिलाओं को निशाना बनाने वाली शातिर महिला चोरों का सिविल लाइन पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। महिलाओं का ध्यान भटकाकर मंगलसूत्र और नकदी चोरी करने वाली तीन महिला आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक मंगलसूत्र और नकद समेत करीब 30 हजार रुपये का सामान बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर को सकरी थाना क्षेत्र की रहने वाली मनीषा सोनी ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ऑटो में सफर के दौरान कुछ महिलाएं उनसे बातचीत में उलझाती रहीं और इसी बीच उसलापुर ओवरब्रिज के पास मौका पाकर उनका मंगलसूत्र और नगदी चोरी कर ली गई।
शिकायत मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस हरकत में आई और अपराध दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की। पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह रहा कि कुछ ही घंटों में तीनों महिला आरोपियों को दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी महिलाएं—
रचना गिरी गोस्वामी (25 वर्ष), निवासी महेशपुरमुरा, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर
कौशिल्या गिरी गोस्वामी (30 वर्ष), निवासी पोडीपोडा, थाना बांगो, जिला कोरबा
रजन गिरी गोस्वामी (32 वर्ष), निवासी महेशपुरमुरा, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर
पुलिस ने आम नागरिकों, खासकर महिलाओं से अपील की है कि सार्वजनिक परिवहन में सफर के दौरान अनजान लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इस त्वरित कार्रवाई से शहर में सक्रिय ऑटो ठगी गिरोह पर बड़ी चोट मानी जा रही है।








