
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के प्रयास से पिथौरा–भीखापाली सड़क निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी
बसना। विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की राह और तेज हो गई है। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के सतत प्रयासों से पिथौरा से भीखापाली, रामपुर व थरगांव को जोड़ने वाली 8.60 किलोमीटर लंबी सड़क एवं पुलिया निर्माण हेतु 11.09 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
डॉ. अग्रवाल ने इस उपलब्धि को क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल आवागमन को सरल बनाएगी बल्कि व्यापार, कृषि और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी।
उन्होंने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र की पुरानी मांग थी जिसे सरकार ने गंभीरता से लेकर बजट में शामिल किया और अब इसकी मंजूरी प्रदान की गई है। विधायक ने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जाएगा।
—






