
✍️ भागीरथी यादव
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को सपाट शुरुआत की, लेकिन शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में मामूली गिरावट देखने को मिली। सुबह करीब 9:34 बजे, सेंसेक्स 162.84 अंक (0.19%) गिरकर 83,815.65 पर था, जबकि निफ्टी 58.40 अंक (0.23%) की गिरावट के साथ 25,704.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो, ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि फार्मा, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 0.36% फिसलकर 57,890.30 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी हल्की गिरावट में रहे।
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की विश्लेषक अमृता शिंदे ने कहा कि निफ्टी 50 ने पिछले सत्र में मजबूती दिखाई थी और निचले स्तरों पर खरीदारी का रुझान जारी है। उनके अनुसार, निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,850–26,000 के बीच और सपोर्ट 25,600–25,650 पर है।
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और इंफोसिस में गिरावट दर्ज हुई।
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान रहा — जकार्ता और हांगकांग में बढ़त जबकि जापान, चीन और सियोल में कमजोरी देखी गई।
अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा। डाउ जोंस 226 अंक गिरा, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
एफआईआई ने 3 नवंबर को 1883.78 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 3,516.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की।







