
करतला परिक्षेत्र के ग्राम जोगीपाली में वनकर्मियों से मारपीट मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मनाराम, संजय, पंडेवालाल, प्रमोद और अंकुश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में वनकर्मियों ने एकजुट होकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद वन कर्मचारी संघ के नेतृत्व में एसपी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया।
26 नवंबर को पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें 7 टीआई, 9 एसआई/एएसआई और 70 से ज्यादा कर्मचारी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। करतला थाने में एफआईआर दर्ज है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।






