कोरबा में दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 14 बाइक और 6 SECL रोलर बरामद

✍️ भागीरथी यादव 

 

कोरबा। थाना दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल और औद्योगिक उपकरण चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 14 चोरी की मोटरसाइकिलें और SECL के 6 चोरी किए गए रोलर बरामद किए हैं। साथ ही गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी जय सिंह पटेल, जो विभिन्न थानों में दर्ज 10 मामलों में वांटेड था, भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

लगातार कार्रवाई का नतीजा

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में जिले में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दीपका पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा

दीपका SECL खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत प्रार्थी मोहम्मद असलम ने दर्ज कराई थी। प्रकरण में अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

 

जांच के दौरान मुखबिर से मिले इनपुट पर संदेही जय सिंह पटेल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपका व कुसमुंडा थाना क्षेत्र तथा सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चोरी करने और SECL खदान से रोलर चोरी करने की बात स्वीकार की।

 

उसके मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस टीम ने 14 बाइक और 6 रोलर बरामद कर लिए।

गिरफ्तार आरोपी

1. जय सिंह पटेल (27 वर्ष), निवासी कोहड़िया, थाना सिविल लाइन रामपुर

2. अनस खान (24 वर्ष), निवासी नया बस स्टैंड, पाली

3. शिवचरण (31 वर्ष), निवासी रेनपुर, थाना दीपका

4. रामप्रसाद रोहिदास (25 वर्ष), निवासी झाबर, थाना दीपका

5. लालजी यादव (30 वर्ष), निवासी चैनपुर, थाना दीपका

6. इमरान अंसारी (21 वर्ष), निवासी ज्योति नगर, दीपका

7. सुनील देवार (25 वर्ष), निवासी देवार पारा, बलोदा, जिला जांजगीर-चांपा

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बरामद सामग्री

पुलिस ने हीरो, होंडा, टीवीएस और बजाज कंपनियों की विभिन्न मॉडल की 14 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। साथ ही SECL के 6 औद्योगिक रोलर भी चोरी के मामले में बरामद किए गए हैं। बरामद वाहनों की पहचान कर उन्हें वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दीपका पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

  • Related Posts

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

      नवागढ़ क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित सतनामी समाज के पदाधिकारियों, ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में नवागढ़ थाना पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से जुड़े स्पष्ट सबूत और पीड़ितों के बयान मौजूद होने के बावजूद आरोपियों को जानबूझकर संरक्षण दिया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित युवकों और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इन धमकियों के चलते पीड़ित परिवार भय और दहशत के साये में जीने को मजबूर है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। सतनामी समाज और भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। थाना परिसर में भारी भीड़ और बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    ✍️ भागीरथी यादव   तिल्दा क्षेत्र के भुरसूदा गांव में मेला बना खूनखराबे का गवाह, नाबालिग आरोपी संदिग्ध रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भुरसूदा में 23 जनवरी की शाम हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेला चलने के दौरान अज्ञात लोग चाकू लेकर मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद एक युवक पर अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुरसूदा का निवासी बताया जा रहा है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसकी औपचारिक पहचान नहीं हो पाई है। घटना के पीछे की वजह भी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि हमले में शामिल आरोपी नाबालिग हो सकते हैं। इधर, इसी दौरान ग्राम पंचायत रैखेड़ा में चल रहे गौरेला बर्मन नाइट कार्यक्रम में भी तनाव की स्थिति बन गई, जहां कुछ नाबालिगों द्वारा गांव के ही एक पंच पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना है। दोनों ही घटनाओं की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच में जुटी, स्थिति अब भी अस्पष्ट पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों को गंभीरता से लिया गया है। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। घटनाओं के आपसी संबंध और हमले की असली वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। मड़ई जैसे पारंपरिक और सांस्कृतिक आयोजन में इस तरह की हिंसक वारदात ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।  

    अन्य खबरे

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    नशे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ पुलिस का सख्त संदेश, थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने युवाओं को दिखाई सही राह

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव

    डी. वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में पराक्रम दिवस और वसंत पंचमी का प्रेरणादायी उत्सव

    कोरबा में आदिवासी अस्मिता की लड़ाई तेज़, रांगटा कोल माइंस के खिलाफ 14वें दिन भी अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

    कोरबा में आदिवासी अस्मिता की लड़ाई तेज़, रांगटा कोल माइंस के खिलाफ 14वें दिन भी अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी