
✍️ भागीरथी यादव
मुंगेली।
जिले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए भोपाल से गुम हुई नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया है। साथ ही बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोप में आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में की गई।
मामला 29 अक्टूबर का है, जब बालिका के गुम होने की रिपोर्ट सिटी कोतवाली मुंगेली में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और सायबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपी की लोकेशन और पहचान का पता लगाया। इसके बाद पुलिस टीम ने भोपाल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था और उसका दैहिक शोषण किया था। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(1), 64(2)(ड) तथा पाक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुमशुदा बच्चों की तलाश और महिला एवं बालिकाओं से जुड़े अपराधों के त्वरित निराकरण को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने पुलिस टीम के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्र.आर. दिलीप साहू, बालीराम ध्रुव, आर. जलेश्वर कश्यप, रामकिशोर कश्यप, बसंत डाहिरे और म.आर. वृंदा पन्द्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।





