
✍️ भागीरथी यादव
सीएसपी बदले, कटघोरा को मिला नया एसडीओपी
रायपुर/कोरबा।
छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य पुलिस सेवा के 95 अधिकारियों के व्यापक तबादले किए गए हैं। इस सूची में 35 एडिशनल एसपी/उप सेनानी और 60 डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल का सीधा असर कोरबा जिले और कटघोरा अनुभाग पर भी पड़ा है।
जारी आदेश के अनुसार कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का का तबादला कर उन्हें एसडीओपी बेमेतरा के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कटघोरा के एसडीओपी पंकज ठाकुर को स्थानांतरित कर डीएसपी पीटीएस राजनांदगांव बनाया गया है।
जिला मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी प्रतिभा मरकाम को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए डीएसपी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, बस्तर में पदस्थ किया गया है।
कोरबा सीएसपी के पद पर अब प्रतीक चतुर्वेदी (पूर्व में डीएसपी अजाक/क्राइम, कबीरधाम) की नियुक्ति की गई है, जबकि विजय सिंह राजपूत (डीएसपी सुरक्षा, जशपुर) को कटघोरा का नया एसडीओपी बनाया गया है।
इस प्रशासनिक बदलाव से कोरबा और कटघोरा क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। नई पदस्थापनाओं के बाद जिले में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर नई रणनीति के संकेत भी मिल रहे हैं।
















