
✍️ भागीरथी यादव
चुनाव आयोग ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए सभी 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को और पारदर्शी बना दिया है। आयोग ने आदेश दिया है कि बूथ स्तर पर तैयार की गई अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या दोहराए गए (एएसडी) मतदाताओं की सूची अब राजनीतिक दलों के बूथ स्तर एजेंटों को उपलब्ध कराई जाएगी।
आयोग के अनुसार, जिन मतदाताओं से तीन से अधिक बार संपर्क नहीं हो पाया है, उन्हें एएसडी श्रेणी में रखा गया है। उनकी स्थिति की अंतिम पुष्टि के लिए बूथ स्तर अधिकारी और राजनीतिक दलों के एजेंट मिलकर सूची की जांच करेंगे।
इस अभियान में करीब 5 लाख बीएलओ और 12 लाख से अधिक बूथ एजेंट बूथवार बैठकों में शामिल होंगे। सभी राज्यों में एएसडी सूचियां जिलाधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइटों पर भी खोजने योग्य रूप में उपलब्ध रहेंगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि इस कदम से मतदाता सूची और अधिक सटीक होगी तथा पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही, कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए, यह सुनिश्चित किया जा सकेगा।








