
✍️ भागीरथी यादव
केंद्र सरकार ने शनिवार को 1 लाख करोड़ रुपये का रिसर्च, डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) फंड लॉन्च किया है, जो देश में निजी क्षेत्र आधारित शोध और तकनीकी विकास को नई रफ्तार देगा। पंचकूला में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह फंड प्रयोगशालाओं की तकनीक को सीधे बाजार तक पहुंचाने में गेमचेंजर साबित होगा।
सरकार द्वारा मंजूर यह फंड एआई, बायोटेक, क्लीन एनर्जी, सेमीकंडक्टर और डिजिटल इकॉनमी जैसे फ्रंटियर सेक्टर्स पर केंद्रित रहेगा। फंड का संचालन ANRF के माध्यम से होगा और सहायता कम-ब्याज ऋण व इक्विटी निवेश के रूप में दी जाएगी।
डॉ. सिंह ने उद्योग जगत, स्टार्टअप्स और शोधकर्ताओं से “राष्ट्रीय साझेदारी परियोजना” के रूप में इसमें सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत@2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए यह फंड देश को तकनीक आयातक से तकनीक निर्यातक राष्ट्र की श्रेणी में ले जाने का मार्ग तैयार करेगा।








