
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। पासान क्षेत्र के गोलाबाहरा गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 80 वर्षीय इंद्रकुंवर की जंगली हाथी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई। शांत ग्रामीण इलाके में हुई इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है।

जानकारी के मुताबिक, इंद्रकुंवर अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत के खनियार में धान साफ कर रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों की तरफ से हाथी के आने की आवाज सुनाई दी। खतरे को भांपते हुए उन्होंने घर की ओर दौड़कर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उनका पीछा किया और पकड़कर बेरहमी से कुचल दिया।
घटना इतनी भयावह थी कि ग्रामीण मौके पर पहुंचकर भी कुछ नहीं कर सके।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा सहित आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने आसपास के गांवों में भी सतर्कता बढ़ा दी है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि—
जंगल या खेत की ओर अकेले ना जाएं,
हाथियों की आवाज या गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें,
रात और सुबह के समय खेतों के आसपास विशेष सावधानी बरतें।
लगातार गांवों के आसपास घूम रहे हाथियों के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने हाथियों की बढ़ती आमद पर कड़ी कार्यवाही और सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की है।






