
अबूझमाड़ के होरादी कैंप में तैनात BSF कांस्टेबल ने की आत्महत्या
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अबूझमाड़ क्षेत्र के होरादी कैंप में तैनात बीएसएफ के कांस्टेबल सचिन कुमारत ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सुरक्षा बलों में शोक की लहर फैल गई है।
मृतक कांस्टेबल सचिन कुमारत उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंगोली गांव का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
नारायणपुर के एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
घटना के बाद कैंप में मातम का माहौल है। कांस्टेबल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।






