
डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने खोला हत्या का पूरा राज
रांची/खुटी। खुटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सीनू पूर्ति की बर्बर तरीके से हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर दफनाने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से शव के सिर और धड़ को दो अलग-अलग जगहों से बरामद किया।
● पुरानी रंजिश पर शक, कानू मुंडा हत्याकांड से जुड़ रही कड़ियां
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। सीनू पूर्ति वर्ष 2022 में हुए कानू मुंडा हत्याकांड का आरोपी था और इसी मामले में लंबे समय तक जेल में बंद रहा। कुछ ही दिन पहले वह जेल से बाहर आया था।
जेल से छूटने के बाद वह अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिवार ने मुरहू थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
● खेत से मिली क्षत-विक्षत लाश
3 दिसंबर को पुलिस को मुरहू क्षेत्र के एक खेत में मानव शरीर के कटे हिस्से दफन होने की सूचना मिली। खुदाई कर जब पुलिस ने पहले धड़ और फिर दूसरे स्थान से सिर बरामद किया, तब पहचान सीनू पूर्ति के रूप में हुई।
● हत्या का तरीका भी कानू मुंडा केस जैसा
पुलिस का मानना है कि जिस तरह वर्ष 2022 में कानू मुंडा की निर्दयतापूर्वक हत्या की गई थी, उसी पैटर्न पर सीनू की भी हत्या की गई है — पहले धारदार हथियार से वार, फिर शरीर के टुकड़े कर अलग-अलग जगह दफनाना।
● पुलिस ने बनाई विशेष टीम, आरोपियों की तलाश तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने
✔ विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है
✔ डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक विभाग की तकनीकी सहायता ली जा रही है
✔ इलाके में छापेमारी जारी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है
पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।








