
✍️ भागीरथी यादव
रायगढ़। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुशासन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय, रायगढ़ में अब शहर के शीर्ष विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी नियमित सेवाएं देंगे। यह व्यवस्था दिवंगत अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेखनीय परिणाम है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे रायगढ़ अंचल के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि शासन की मंशा यही है कि रोगियों को उनके ही जिले में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हों, जिससे बड़े शहरों पर निर्भरता कम हो और मरीजों को त्वरित उपचार मिल सके।
—
न्यूरो, यूरो और नेफ्रोलॉजी—एक ही छत के नीचे विशेषज्ञों की सेवाएं
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. मिंज के अनुसार—
🔹 न्यूरोसर्जन डॉ. नितीश नायक
(मस्तिष्क/रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ)
हर मंगलवार — सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
• मस्तिष्क की गांठ, ब्रेन ट्यूमर
• रीढ़ की चोट, साईटिका, लकवा
• स्ट्रोक, नसों का दर्द, स्पाइन संबंधी समस्याएं
• लगातार सिरदर्द, मिर्गी, चक्कर आदि का इलाज
🔹 यूरोसर्जन डॉ. के.डी. खरे
(मूत्ररोग एवं पुरुष प्रजनन रोग विशेषज्ञ)
हर शुक्रवार — भूतल, सर्जरी विभाग, ओपीडी कक्ष क्रमांक–01
• किडनी स्टोन, UTI
• प्रोस्टेट समस्याएं, मूत्राशय–किडनी कैंसर
• बांझपन, स्तंभन दोष
• मूत्र रुकावट व असंयम आदि रोगों का इलाज
🔹 नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मीना पटेल
(किडनी / गुर्दा रोग विशेषज्ञ)
हर शुक्रवार — प्रथम तल, मेडिसिन विभाग, ओपीडी कक्ष क्रमांक–01
• क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD)
• गुर्दे की विफलता, डायलिसिस
• किडनी इंफेक्शन, मधुमेह/हाई बीपी से होने वाली किडनी समस्याएं
—
आसपास के जिलों के मरीजों को भी बड़ा फायदा
विशेषज्ञों की नियमित उपलब्धता से—
• गंभीर बीमारियों का इलाज रायगढ़ में ही संभव होगा
• मरीजों का समय व खर्च दोनों बचेंगे
• बड़े शहरों पर निर्भरता कम होगी
• त्वरित उपचार से गंभीर मामलों में जीवनरक्षा की संभावना बढ़ेगी
—
जनहित में मजबूत कदम
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ सेवाओं की शुरुआत स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे न केवल रायगढ़ बल्कि आसपास के जिलों के हजारों मरीजों को उन्नत और विश्वसनीय चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।






