
✍️ भागीरथी यादव
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याशी के बेटे और युवा कांग्रेस नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बनाकर उसे धमकाने लगा।
लगातार शोषण और धमकियों से परेशान नाबालिग ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह मामला सोशल मीडिया के जरिए नाबालिगों को फंसाने के बढ़ते खतरे को उजागर करता है।








