
कांकेर।
अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष बंचोर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुभम तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने सघन कार्रवाई शुरू की।

लगातार प्रयासों और सायबर सेल की तकनीकी सहायता से थाना अंतागढ़ पुलिस ने फरार आरोपी गुलशन निषाद (30 वर्ष), निवासी संजयपारा, अंतागढ़ को रायपुर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर धर दबोचा।
आरोपी को 19 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस की इस त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है। कांकेर पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि कानून से भागना अब आसान नहीं, हर आरोपी तक पहुंचकर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
स






