
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय में बड़ी कामयाबी हासिल की है। रविवार देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 9 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन, एक कार, चार बाइक और 10 मोबाइल बरामद किए गए। जब्त मादक पदार्थ और सामान की कुल कीमत 1 करोड़ 3 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पंजाब से जुड़े तस्करों के नेटवर्क का खुलासा
एसएसपी लाल उमेद सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपी पंजाब से हेरोइन लाकर रायपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस को साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास होने वाली ड्रग डील की सूचना मिली, जिसके बाद रेड कर तस्करों को रंगे हाथों दबोचा गया।

चार गिरोहों का पर्दाफाश
कार्रवाई में कमलेश अरोड़ा, बगेल सिंह, आयुष दुबे और गगनदीप सिंह के नेटवर्क का खुलासा हुआ। इन गिरोहों के कब्जे से क्रमशः 303 ग्राम, 51.85 ग्राम, 31.66 ग्राम और 15.18 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई हाल के वर्षों में नशे के कारोबार पर सबसे बड़ी चोट मानी जा रही है।






