
✍️ भागीरथी यादव
सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई दो सनसनीखेज चोरियों को पुलिस ने अपनी त्वरित और सटीक कार्रवाई से सुलझाकर एक बार फिर अपनी मजबूत पुलिसिंग का परिचय दिया है। इस सफलता ने न केवल पीड़ितों को राहत दी है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए हैं।
कैसे दिया गया वारदातों को अंजाम?
पहला मामला
प्रकाश यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर की रात उनके कमरे की खुली खिड़की से चोर नकद रकम, मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र (कीमत लगभग ₹51,675) ले उड़ा गया।
दूसरा मामला
लालाराम केंवट जब ई-रिक्शा चलाने गए थे, उसी दौरान उनके बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के गहने और नगदी सहित करीब ₹60,000 का सामान चोरी कर लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई — नतीजा चौंकाने वाला
दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकंडा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, मुखबिरों को सक्रिय किया और साइबर सेल की मदद ली।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई काली मंदिर के पास दो युवक चोरी का मोबाइल बेचने की कोशिश में घूम रहे हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मुख्य आरोपी शिवराज यादव (23 वर्ष) तथा उसके नाबालिग साथी को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
100% माल बरामद — अपराधियों को साफ संदेश
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया शत-प्रतिशत मशरूका बरामद कर लिया। बरामद माल की कुल कीमत ₹1,11,675 है, जिसमें शामिल हैं—
सोने-चांदी के आभूषण
मोबाइल
नगदी
दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस का कड़ा संदेश— अब बचना मुश्किल
सरकंडा पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि—
“कानून के हाथ लंबे हैं… और अपराधियों तक पहुंचने में अब पहले से कहीं ज्यादा तेज।”






