
भूषण प्रसाद श्रीवास
बिलासपुर :-भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर शहर द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर 25 सितम्बर गुरुवार को प्रातः 8.30 बजे पं. दीनदयाल उद्यान, व्यापार विहार स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू, छ.ग. शासन के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, महापौर पूजा विधानी, भाजपा प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
पुष्पांजलि के पश्चात भाजपा कार्यकर्ता पं. दीनदयाल उद्यान परिसर में श्रमदान भी करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला महामंत्री सोमेश तिवारी एवं प्रदीप कौशिक ने सभी कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।






