
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा (दीपका): ग्राम पंचायत छिन्दपुर में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य कृष्णानंद राठौर ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में CSPDCL दीपका कार्यालय को एक आवेदन भेजकर तत्काल सुधार की मांग की है।

राठौर ने बताया कि ग्राम में उपस्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक केवल एक फेस की केबल बिछाई गई है। इस कारण थोड़े से लोड पर भी ओवरलोड की स्थिति बन जाती है। ग्रामीणों के अनुसार, वेल्डिंग मशीन या अन्य भारी उपकरण चलाने पर बिजली की लाइट लगातार UP & DOWN होती है, जिससे वोल्टेज कम हो जाता है और कूलर व पंखों के मोटर बार-बार खराब हो रहे हैं।
उन्होंने विभाग से मांग की है कि ग्राम पंचायत छिन्दपुर में दो स्पान केबल तत्काल बिछाई जाए, ताकि गांव में नियमित और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। राठौर ने यह भी कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर सुधार कार्य नहीं किया गया, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन की तैयारी की जाएगी।






