
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पुलिस कांस्टेबल का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक की पहचान कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल के रूप में हुई है, जो राजेंद्र नगर पुलिस लाइन में ही निवासरत था और वहीं उसकी ड्यूटी भी लगाई गई थी। जानकारी के अनुसार, वह सोमवार रात को पुलिस लाइन से बाहर निकला था, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिजन और सहकर्मी उसकी खोजबीन में जुटे थे।
बुधवार सुबह अमलीडीह पुलिस कॉलोनी के सामने स्थित एक खाली प्लॉट में स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को नीचे उतरवाकर पहचान की पुष्टि की।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या या किसी अन्य संभावना समेत हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। घटना से पुलिस विभाग में शोक और आश्चर्य का माहौल है।






