
रायपुर – छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में व्यापक तबादले किए गए हैं। डीजीपी अरुण देव गौतम के हस्ताक्षर से जारी सूची में दो दर्जन से अधिक निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों और सहायक उपनिरीक्षकों को नई पदस्थापना दी गई है।
हालाँकि, इस सूची में एक बड़ी त्रुटि भी सामने आई है। आदेश की सूची में सक्ती जिले में पदस्थ निरीक्षक राजेश खलखो का नाम दो बार अंकित है — क्रमांक 2 पर उन्हें सरगुजा और क्रमांक 26 पर कोरबा जिले में पदस्थ किए जाने का उल्लेख है। इस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वास्तव में उनकी पदस्थापना किस जिले में की गई है।
पुलिस मुख्यालय सूत्रों का कहना है कि यह संभवतः तकनीकी त्रुटि है, जिसे सुधार कर शीघ्र ही संशोधित सूची जारी की जाएगी।


इन तबादलों के बाद संबंधित जिलों में पुलिस व्यवस्था और प्रशासनिक कामकाज पर भी असर पड़ेगा।






