
रिपोर्ट: सुशील जायसवाल
कोरबा – कोरवी चोटियां कटघोरा वन मंडल में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल 67 हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इसमें से 42 हाथियों का झुंड पसान रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तनेरा (जलके) परिक्षेत्र के क्रेशर आसपास डेरा जमाए हुए है और बीते दो दिनों से धान की फसलों को चट कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों को शाम ढलते ही सतर्क होकर गुजरना पड़ रहा है। इसी कड़ी में 18 सितंबर की रात करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। मुख्य रानी अटारी मार्ग पर तनेरा घाटी के समीप एक भारी-भरकम दतैल हाथी अचानक सड़क पर आ गया और कोयला लोड ट्रेलर को रोक दिया।
ट्रेलर चालक विजय यादव और परिचालक हाथी को देखकर दहशत में आ गए। पीछे से आ रहे एक वाहन चालक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने लगभग आधे घंटे तक सड़क को जाम रखा, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आखिरकार हाथी चिंघाड़ते हुए जंगल की ओर चला गया, जिसके बाद ट्रेलर चालक ने राहत की सांस ली और वाहन को आगे बढ़ाया।
गौरतलब है कि क्षेत्र में हाथियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही वे घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग का कहना है कि हाथी प्रभावित इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी की जा रही है।
👉 यह घटना वन विभाग और प्रशासन के लिए फिर से चेतावनी है कि इंसान और हाथियों के बीच टकराव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने जरूरी हैं।






