Loksadan: पाली। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नुनेरा में बुधवार शाम चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। ग्राम निवासी मोहित पटेल के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे ₹1 लाख नगद, सोने और चांदी के आभूषण पार कर दिए।
जानकारी के अनुसार घटना लगभग शाम 7 बजे की है। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। मोहित पटेल अपने मोहल्ले में गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जबकि उनके बेटे-बहू रोज़गार की तलाश में बाहर रह रहे हैं। इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।