कोरबा, 4 अगस्त 2025। कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत रेंज के बगधरी डांड जंगल में दो दिन पहले जन्मे एक नवजात नर हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार, शावक अत्यंत कमजोर अवस्था में पैदा हुआ था और जन्म के तुरंत बाद से ही उसे निमोनिया हो गया था, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई और अंततः उसकी सांसें थम गईं।
ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी से सड़क निर्माण की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन शावक की मां के आक्रामक व्यवहार के चलते समय रहते कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दी जा सकी। वहीं, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और ठंड ने शिशु हाथी की हालत और बिगाड़ दी।
आज सुबह जैसे ही मादा हाथी नवजात से कुछ देर के लिए दूर गई, वनकर्मियों ने तत्काल शावक को रेंज कार्यालय लाकर पशु चिकित्सक से जांच करवाई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जांच में स्पष्ट हुआ कि निमोनिया के चलते शावक की हालत बेहद नाजुक हो गई थी और उसने दम तोड़ दिया।