
रायपुर।
राजधानी से सटे तिल्दा थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक 15 में रेत के ढेर पर युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पेट और सीने पर कई गहरे घाव पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में चाकू जैसे धारदार हथियार से गोदकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक पर बेहद क्रूरता के साथ हमला किया गया।
सुबह जब स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले तो उनकी नजर रेत के ढेर पर पड़े शव पर पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा थाना पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी, क्राइम ब्रांच और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल को सील कर सघन जांच शुरू की।
मृतक की पहचान ललित यादव, निवासी नेवरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या के कारणों और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।






