
Loksadan। बीजापुर :- महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मज़बूती देने के लिए रविवार को जिलेभर में “दीदी की बात” रेडियो कार्यक्रम का सामूहिक प्रसारण बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के इस विशेष पहल ने न सिर्फ स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं में आत्मविश्वास जगाया,बल्कि उन्हें नई दिशा और सोच से भी परिचित कराया।
कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता चौबे के निर्देशन में किया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष से लेकर जिले के सभी 16 संकुल संगठनों और चारों जनपद पंचायतों में इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना गया। जिला स्तरीय मुख्य आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा,जनप्रतिनिधि,समूह की महिलाएँ, विभिन्न संकुल संगठनों के प्रतिनिधि और अधिकारी–कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का प्रेरणादायी संदेश भी प्रसारित हुआ। उनके संदेश ने महिलाओं को यह भरोसा दिलाया कि शासन और प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है।कार्यक्रम के दौरान बिहान योजना से जुड़ी अनेक जिलों की वास्तविक कहानियाँ सुनाई गईं,जिनमें नारायणपुर जिले की एक महिला की संघर्ष और सफलता की गाथा ने सभी को गहराई से प्रभावित किया।
महिलाओं ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें न केवल जानकारी मिलती है बल्कि यह विश्वास भी जागता है कि मेहनत और लगन से वे अपने समूह को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकती हैं। उन्होंने माना कि बिहान योजना उनके जीवन में आशा की नई किरण लेकर आई है,जिसने उन्हें छोटे-छोटे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं।
बीजापुर जिले की दीदियों का कहना था कि “दीदी की बात” जैसे प्रसारण कार्यक्रम उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और यह बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ भी सामूहिक प्रयास से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकती हैं।
इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत हिमांशु साहू,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री कल्पना,विभिन्न संकुल संगठनों की दीदियाँ और कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित महिलाओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने समूहों को मजबत बनाकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेंगी।






