
✍️ भागीरथी यादव
राजधानी दिल्ली एक बार फिर अपराधियों की दहशत से दहल उठी। गुरुवार देर रात शाहदरा इलाके में तड़तड़ाती गोलियों ने सन्नाटा चीर दिया, जब डेयरी व्यवसायी के 50 वर्षीय बेटे योगेंद्र राठौर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। योगेंद्र को तीन गोलियां लगीं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना उस वक्त हुई जब योगेंद्र राठौर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी अचानक दो हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियां दाग दीं। हमलावर वारदात के बाद अंधेरे में फरार हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को प्रारंभिक जांच में ऐसा अंदेशा है कि हमला पुरानी रंजिश या व्यवसायिक विवाद से जुड़ा हो सकता है। कुछ सूत्र इस हमले को हाल ही में क्षेत्र में सक्रिय एक आपराधिक गिरोह से जोड़ कर भी देख रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
शाहदरा के डीएसपी ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे फायरिंग की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि बाइक सवार योगेंद्र राठौर खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है और हमलावरों की तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं।
इस वारदात ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं पुलिस सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही है।








