
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा की आगामी कार्यवाही और कार्यसूची को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सदन के सुचारू संचालन, विधायी कार्यों की प्राथमिकता और समय निर्धारण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान विधानसभा सत्र को प्रभावी और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए।






