
परिश्रम, कौशल और राष्ट्रसेवा को अपनाएं – अविनाश विश्वकर्मा
एमसीबी। श्री बजरंग सेना के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा ने 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जन्मोत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर संयुक्त आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन और शिल्पकला के देवता हैं, जिन्होंने द्वारका नगरी और लंका जैसे अद्भुत नगरों का निर्माण किया। उनका जीवन हमें परिश्रम, कौशल और सृजनशीलता की प्रेरणा देता है। आज जब भारत आत्मनिर्भरता और नवाचार की ओर अग्रसर है, तब उनके आदर्शों को अपनाना हर नागरिक का कर्तव्य है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिश्रम, संघर्ष और राष्ट्रसेवा का अद्वितीय उदाहरण है। “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” का मंत्र देकर उन्होंने देश को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।
श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने इस आह्वान को सराहनीय बताते हुए कहा कि संगठन को मज़बूत करने और समाज को भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों से जोड़ने का यह प्रयास प्रशंसनीय है।
दोनों पदाधिकारियों ने समाज से आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक भगवान विश्वकर्मा जी के आदर्शों को आत्मसात कर परिश्रम और सृजनशीलता के मार्ग पर चले तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करे।






