
सुशील जायसवाल
तातापानी महोत्सव जा रहे दो दोस्तों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत
कोरबा (मोरगा)।
बुधवार तड़के जिले के सरहदी क्षेत्र मदनपुर में ऐसा भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। बिलासपुर से तातापानी महोत्सव का आनंद लेने निकले दो जिगरी दोस्तों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे पुलिया से जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गिरते ही कार आग का गोला बन गई।

कार का दरवाजा लॉक हो जाने के कारण अंदर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और चंद मिनटों में दोनों जिंदा जल गए। मौके पर मौजूद लोगों के सामने यह मंजर इतना डरावना था कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका।
सुबह 4 बजे मौत से टकराई खुशियों की यात्रा
यह दर्दनाक हादसा बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी के पास सुबह करीब 4 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मदनपुर के पास पहुंचते ही कार (CG 10 BF 1673) अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे पुलिया के नीचे जा गिरी। नीचे गिरते ही तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
महोत्सव की खुशी मातम में बदली
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द के निवासी थे—
गोपाल चंद्र डे (42 वर्ष), पिता – मानिक चंद्र डे
अरुण सेन (36 वर्ष), पिता – बनारसी लाल सेन
दोनों गहरे दोस्त थे और विश्रामपुर में आयोजित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। घर से निकलते वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि यह यात्रा उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन जाएगी।
पुलिस पहुंची, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था
घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और मोरगा चौकी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और दोनों युवक बुरी तरह झुलस चुके थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजकर परिजनों को सूचित किया।
मोरगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह नींद की झपकी, तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी मानी जा रही है।
एक पल की चूक, दो परिवारों की जिंदगी उजड़ गई
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और रात के समय लंबी यात्रा के खतरों की चेतावनी देता है। खुशियों से भरी यात्रा पलभर में मातम में बदल गई और दो परिवार हमेशा के लिए अपनों से वंचित हो गए।






