स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न
सुशील जायसवाल कोरबी/चोटिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोरबी में शुक्रवार 23 जनवरी को ज्ञान, विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन-अर्चन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात शिक्षक सतीश कुमार चौबे द्वारा विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामाश्रय सिंह तंवर, विख्याता संतोष कुमार दिनकर, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजन उपरांत प्रभारी प्राचार्य रामाश्रय सिंह तंवर द्वारा मां सरस्वती की अमर गाथा पर आधारित एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीत प्रस्तुति से विद्यार्थियों में विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को भी अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में शिक्षक टी.एस. शांडिल्य, शैलेंद्र प्रजापति, श्रीमती एस.के. साव, एस. जायसवाल, टी. बारमते, प्रीति कश्यप, पत्रकार सुशील जायसवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया।
छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले
✍️ भागीरथी यादव रायपुर। छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। इस तबादला आदेश में सहायक ग्रेड-तीन, सहायक ग्रेड-दो, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोटाइपिस्ट और वाहन चालक स्तर के कर्मचारी शामिल हैं। यह फेरबदल राज्य के कई जिलों और संभागों में किया गया है। कई जिलों में नई पदस्थापना जारी सूची के अनुसार धमतरी, दुर्ग, कोंडागांव, कांकेर, गरियाबंद, रायपुर, बालोद, दंतेवाड़ा, कवर्धा, राजनांदगांव, खैरागढ़, सारंगढ़, रायगढ़, बेमेतरा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, कोरबा और बिलासपुर सहित अन्य जिलों में कर्मचारियों की नई पदस्थापना की गई है। इसके अलावा कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को संभागीय कार्यालयों एवं बीआईयू (BIU) इकाइयों में भी भेजा गया है। कार्य संतुलन और कर संग्रहण पर जोर विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह तबादला पूरी तरह से नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य कार्यालयों के बीच कार्य संतुलन बनाना और कर संग्रहण से जुड़े कार्यों में तेजी लाना है। वाणिज्यिक कर विभाग का मानना है कि इस कदम से विभागीय कार्यों की दक्षता बढ़ेगी और कर प्रशासन अधिक प्रभावी होगा। शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश स्थानांतरित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र ही अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें, ताकि विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
एफआईआर दर्ज न होने से आक्रोश, तहसीलदार थाने के सामने धरने पर बैठे, कलेक्टर के गनमैन पर बेटे से मारपीट का आरोप
✍️ भागीरथी यादव सारंगढ़-बिलाईगढ़। बेटे के साथ कथित मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से नाराज़ कोरबा में पदस्थ तहसीलदार बंदे राम भगत थाने के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने सीधे तौर पर जिले के कलेक्टर के गनमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना 20 जनवरी की है, जो सारंगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। तहसीलदार का आरोप है कि उनका बेटा राहुल भगत स्कूटी से जा रहा था, तभी सड़क पर खड़े कलेक्टर के गनमैन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कथित तौर पर गनमैन ने राहुल भगत के साथ हाथापाई करते हुए उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद राहुल भगत ने कोतवाली थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार का कहना है कि शिकायत में घटना से जुड़े सभी तथ्य स्पष्ट रूप से दर्ज कराए गए, इसके बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसी से आहत होकर तहसीलदार बंदे राम भगत ने थाने के सामने धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे तहसीलदार ने कहा कि जब एक राजपत्रित अधिकारी के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है, तो आम नागरिकों को न्याय कैसे मिलेगा—यह गंभीर सवाल है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब इसे कानून के समान अनुपालन और पुलिस की कार्यप्रणाली से जोड़कर देखा जा रहा है।
कुसमुंडा खदान में ड्यूटी के दौरान मजदूर की मौत, मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर जीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन
✍️ भागीरथी यादव कोरबा। कुसमुंडा कोयला खदान में ड्यूटी के दौरान एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और सहकर्मी मुआवजे व आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर शव के साथ जीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही। मृतक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के कठरा बुड़गहन निवासी कांशी दास महंत (34 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कुसमुंडा थाना क्षेत्र के नरईबोध में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और ठेका कंपनी रवि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (आरईपीएल) में कोल सैंपलिंग का कार्य करता था। बताया गया कि कांशी दास महंत बुधवार रात की पाली में ड्यूटी पर था। सुबह घर लौटने से पहले ही कार्यस्थल पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। सहकर्मियों ने तत्काल उसे विकासनगर स्थित एसईसीएल डिस्पेंसरी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन और सहकर्मी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंच गए और ठेका कंपनी के अधिकारियों से मुआवजा एवं नौकरी की मांग की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों और मजदूरों ने शव को लेकर कुसमुंडा खदान स्थित जीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान रवि एनर्जी कंपनी के कोऑर्डिनेटर अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन श्रमिक हितों से जुड़े सवालों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दे सके। गौरतलब है कि एसईसीएल की खदानों में कोल सैंपलिंग का कार्य कोयला मंत्रालय द्वारा QCPL कंपनी को ठेके पर दिया गया है, जिसने यह काम आगे पेटी ठेके पर गुजरात की कंपनी रवि एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया। कुसमुंडा खदान में यह कंपनी वर्ष 2023 से कार्यरत है, जहां लगभग 160 मजदूर काम कर रहे हैं। घटना के बाद खदान क्षेत्र में श्रमिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और ठेका मजदूरों के अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सड़क या स्टूडियो? कोरबा में रीलबाजों का ‘तांडव’, पुलिस ने जब्त कीं 4 स्कॉर्पियो, रईसजादे पहुंचे सलाखों के पीछे
कोरबा: सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘फॉलोअर्स’ बटोरने की भूख जब कानून के डर से बड़ी हो जाए, तो अंजाम जेल की कोठरी होता है। कोरबा की सड़कों पर स्कॉर्पियो से स्टंट कर राहगीरों की जान जोखिम में डालने वाले चार युवकों को सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने सबक सिखाया है। पुलिस ने न सिर्फ चारों गाड़ियों को जब्त किया, बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार कर यह साफ कर दिया है कि सड़क रील बनाने का स्टूडियो नहीं है। शहर की मुख्य सड़कों पर मचाया था उत्पात मामला 19 जनवरी 2026 का है। चार काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार होकर कुछ युवक बालको से लेकर महाराजा होटल तक सड़कों पर तांडव मचा रहे थे। आईटीआई चौक, कोसाबाड़ी, निहारिका और घंटाघर जैसे व्यस्त इलाकों में गाड़ियां हवा से बातें कर रही थीं। खिड़कियों से बाहर लटके युवक, कान फाड़ता म्यूजिक और खतरनाक स्टंट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस का पारा चढ़ गया। पुलिस की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, चार गिरफ्तार वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिविल लाइन रामपुर थाना पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 56/2026 दर्ज किया। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों वाहनों को कब्जे में लिया और मुख्य आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम: पवन यादव (निवासी भूलसी डीह) चंद्र कुमार कर्ष (निवासी एसईसीएल सुभाष ब्लॉक) रोहित पटेल (निवासी चंद्र नगर बरहमपुर) मोहम्मद सहजाद खान (निवासी बरहमपुर) इन गाड़ियों पर हुई कार्रवाई: पुलिस ने स्टंट में शामिल CG 12 BS 7298, CG 12 BL 3201, CG 12 BL 7861 और CG 12 BH 8214 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ियों को सीज कर दिया है। इन पर धारा 281 BNS और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। नाबालिगों के पालकों की लगी क्लास इस मामले में एक खास बात यह रही कि वाहनों में कुछ नाबालिग भी सवार थे। पुलिस ने उनके माता-पिता को थाने बुलाकर जमकर फटकार लगाई और सख्त हिदायत दी कि बच्चों को ऐसी जानलेवा गतिविधियों से दूर रखें। पुलिस की चेतावनी: “रील बनाने के चक्कर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर आप सड़क पर स्टंट कर रहे हैं, तो समझ लीजिए कि अगला नंबर आपका है।”
एलआईसी बिलासपुर मंडल की बड़ी उपलब्धि, कोरबा के रूकेश पटेल बने एमडीआरटी एजेंट
ज्ञान शंकर तिवारी बिलासपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बिलासपुर मंडल ने बीमा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरबा जिले के एलआईसी एजेंट रूकेश पटेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित एमडीआरटी (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) एजेंट के रूप में सम्मानित किया है। यह सम्मान बीमा जगत में असाधारण प्रदर्शन का प्रतीक माना जाता है, जिसे देशभर में केवल शीर्ष 1 प्रतिशत एजेंट ही हासिल कर पाते हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन का मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान रूकेश पटेल को यह गौरव उनके निरंतर उत्कृष्ट व्यवसायिक प्रदर्शन, ग्राहकों के प्रति ईमानदारी, पारदर्शिता और उच्च स्तरीय सेवा गुणवत्ता के लिए प्रदान किया गया। एमडीआरटी सम्मान विश्व स्तर पर बीमा और वित्तीय सेवा क्षेत्र में कार्यरत उन चुनिंदा पेशेवरों को दिया जाता है, जो निर्धारित कड़े मानकों पर खरे उतरते हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल कोरबा जिला, बल्कि पूरे बिलासपुर मंडल और भोपाल जोन के लिए गर्व का विषय बन गई है। सफलता के पीछे भरोसा और सेवा भावना सम्मान समारोह के दौरान रूकेश पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने क्लाइंट्स के अटूट विश्वास, अपनी समर्पित टीम के निरंतर प्रयास और परिवार के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि “ग्राहकों की जरूरतों को समझकर उन्हें सही, पारदर्शी और भरोसेमंद बीमा समाधान देना ही मेरी कार्यशैली का मूल मंत्र है।” उन्होंने यह भी कहा कि बीमा केवल एक वित्तीय योजना नहीं, बल्कि परिवारों के सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव है। एलआईसी जैसी प्रतिष्ठित संस्था के साथ जुड़कर समाज के हर वर्ग तक बीमा सुरक्षा पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। अन्य एजेंटों के लिए बने प्रेरणा स्रोत इस अवसर पर बिलासपुर मंडल और भोपाल जोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने रूकेश पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि अन्य एलआईसी एजेंटों के लिए प्रेरणादायक है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि वे आगे भी इसी लगन, निष्ठा और परिश्रम के साथ कार्य करते हुए एलआईसी की साख को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने रूकेश पटेल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल और सफल भविष्य की कामना की। यह सम्मान निश्चय ही उनके समर्पण, मेहनत और सेवा भावना का सशक्त प्रमाण है।
विद्यालय स्तर खेल आयोजन रंगोले में उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन
ज्ञान शंकर तिवारी रंगोले। पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में विद्यालय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधान पाठक श्री एस.के. गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक–8 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सम्माननीय श्री रुपेश कुमार कंवर द्वारा रिबन काटकर किया गया। शुभारंभ के साथ ही विद्यालय परिसर बच्चों की तालियों और उत्साह से गूंज उठा। आयोजन के दौरान प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। प्रतियोगिताओं में लंबी कूद, ऊंची कूद, बोरा दौड़, चम्मच दौड़ एवं फुगड़ी जैसे रोचक खेल शामिल रहे, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया। प्रत्येक खेल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार देने हेतु नामांकित किया गया, जिससे बच्चों में आगे भी खेलों के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो सके। इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकगण श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय कुमार सिंह तंवर, श्री विजय देवांगन, श्रीमती अन्नुलता कंवर, श्रीमती ज्योति महंत, श्री संत लाल यादव एवं श्री चरण दास महंत का विशेष योगदान रहा। सभी शिक्षकों के सहयोग और समर्पण से यह खेल आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया।
सिरमिना क्रिकेट प्रीमियर लीग का भव्य समापन, अमका बनी चैंपियन
सुशील जायसवाल सिरमिना/कोरबी। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत सिरमिना में नववर्ष के अवसर पर आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रीमियर लीग–2026 का भव्य समापन फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 7 जनवरी से 14 दिनों तक किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों एवं पड़ोसी जिलों से तीन दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मुकाबला एमसीबी जिले की अमका टीम एवं कोटया टीम के बीच स्वामी आत्मानंद स्कूल खेल मैदान में खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में अमका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, वहीं कोटया टीम उपविजेता रही। विजेता टीम अमका को मुख्य अतिथियों द्वारा ₹25,000 नगद एवं शील्ड, जबकि उपविजेता टीम कोटया को ₹12,500 नगद एवं शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिता में तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमका टीम के खिलाड़ी को तथा मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान अमन को प्रदान किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अध्यक्ष माधुरी देवी तंवर, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़, सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम, पूर्व तहसीलदार जेपी सिंह, जनपद सदस्य कमला पेंद्रो, मंडल महामंत्री राकेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि मरकाम, ग्राम पंचायत सिरमिना की सरपंच श्रीमती कैलाश श्याम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत जीवन का हिस्सा है, जीत में संयम और हार में धैर्य जरूरी है। उन्होंने मंच से ही ग्राम सिरमिना में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु ₹5 लाख देने की घोषणा भी की। जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। मैदान में दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजन समिति द्वारा छक्के एवं शानदार कैच पर डीजे की धुन पर सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस सफल आयोजन में मंच संचालन लालचंद पैंदरो द्वारा किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों, स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से यह 14 दिवसीय क्रिकेट महोत्सव खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रतनपुर में 25 जनवरी को सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ का ऐतिहासिक महिला सम्मेलन
✍️ भागीरथी यादव कोरबा/रतनपुर। सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मां भगवती महामाया सिद्ध शक्ति पीठ की पावन धरा रतनपुर, जिला बिलासपुर में ऐतिहासिक महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन रविवार, 25 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती धनमती यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती किरण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सविता यादव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीमती गीता यादव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। महिला सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश महिला संगठन का गठन करना है। संगठन गठन के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह भी विधिवत संपन्न किया जाएगा। सम्मेलन के माध्यम से यादव समाज की महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, आध्यात्मिक एवं राजनीतिक सर्वांगीण विकास को सशक्त करने का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम आयोजकों ने यादव समाज की सभी माताओं एवं बहनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं। आयोजकों का कहना है कि नारी शक्ति को जागृत कर यादव समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संबंध में जिला कोरबा संगठन महामंत्री श्रीमती शांति यादव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिलाओं की सक्रिय सहभागिता ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता होगी।
पुनर्वास–मुआवजा को लेकर भिलाईखुर्द में जुटे ग्रामीण, जय सिंह अग्रवाल बोले—अन्याय नहीं होने देंगे
✍️ भागीरथी यादव कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईखुर्द क्रमांक–01 में एसईसीएल से प्रभावित ग्रामीणों के आह्वान पर उनके ग्राम में पुनर्वास एवं मुआवजा प्रकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एसईसीएल से प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं, पुनर्वास, मुआवजा एवं अन्य अधिकारों से जुड़े मुद्दों को विस्तार से रखा। पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए वे हरसंभव सहयोग एवं मदद प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुनर्वास एवं मुआवजा संबंधी मामलों को लेकर प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन से ठोस स्तर पर बात की जाएगी।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न














