दिल्ली में नकली ब्रांडेड कपड़ों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1,919 रेडीमेड परिधान जब्त
दिल्ली पुलिस की वेस्ट डिस्ट्रिक्ट जिला जांच इकाई (DIU) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टोडापुर इलाके में चल रही अवैध गारमेंट निर्माण और भंडारण इकाई का पर्दाफाश किया है। छापेमारी में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के नाम पर तैयार किए गए 1,919 नकली रेडीमेड कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी राजीव नागपाल (45) को गिरफ्तार किया है। जब्त माल में जारा, यूएसपीए और लेवाइस जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स की नकली शर्ट शामिल हैं। यह कार्रवाई ब्रांड कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों की शिकायत और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद की गई। मामले में थाना इंदरपुरी में ट्रेड मार्क्स एक्ट और कॉपीराइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, नकली ब्रांड कारोबार से जुड़े नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है।







