✨ आज का राशिफल ( 2 सितंबर 2025) ✨

Loksadan:-     मेष राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको कहीं ऊंचाई वाली जगह जाने से बचना होगा। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।    वृष राशिः आज का राशिफल आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ नया करने में पूरी मदद मिलेगी। आप दूसरों की बातों में आकर कोई इन्वेस्टमेंट करने से बचें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी दूर रह रहे परिजन की मदद करने का मौका मिले, तो जरूर करें। आपको राजनीति में भी थोड़ा सोच समझकर ही कदम बढ़ना होगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से खुशियां भरपूर रहें   मिथुन राशि : आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यों में जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। परिवार का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। सामाजिक कामों को आप समय से ही निपटा लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी। कानूनी मामलों में आपको किसी अच्छे वकील को हायर करना पड़ सकता है, तभी वह निपटेगा। आप किसी घर या मकान आदि के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं।   कर्क राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों में मेहनत पर भरोसा रखना होगा। आप किसी दूसरे पर काम को लेकर डिपेंड ना रहें। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा। आप छोटे बच्चों के लिए कुछ खाने-पीने की चीजे लेकर आ सकते हैं। आपको जीवनसाथी को प्रमोशन मिलने से खुशियां भरपूर रहेगी। आपकी अपने किसी पुराने साथी से मुलाकात हो सकती है। आप अपने पिताजी से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।   सिंह राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को आप दूर करने की कोशिश करेंगे। आप को अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप अपने आसपास रह रहे लोगों से काम को लेकर कोई मदद ले सकते हैं। आपका कोई नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप यदि किसी नये घर मकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी।   कन्या राशि: आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। कोई कानूनी मामला आपके लिए टेंशन बनेगा, जिसे आप मिल-बैठकर दूर करने की कोशिश करें और जल्दबाजी में वाहन न चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। भाई और बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप बिना सोचे समझे किसी काम में आगे ना बढ़ें। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।    तुला राशिः आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में भी आप अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। आपको जल्दबाजी में कामों को करने से बचना होगा, नहीं तो कोई गड़बड़ी अवश्य होगी और आप लोगों को पहचान कर ही कोई काम करें, नहीं तो लोग आपको धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं।   वृश्चिक राशिः आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा, क्योंकि आप किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड न रहें, जो बाद में आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आप उननी मदद के लिए आगे आएंगे, जो विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई को लेकर परेशान थे, तो उनकी समस्याएं उनके किसी सीनियर की मदद से दूर होती दिख रही है। आपअपने परिवार में चल रही उलझनों को भी मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे।   धनु राशिः आज का राशिफल आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की जान पहचान बढ़ेंगी।…

हेडसपाली मे शराबबंदी को लेकर चलाया गया नशा मुक्ति अभियान

  लोकसदन।  महासमुंद।  ग्राम हेडसपाली ग्राम पंचायत बुटीपाली थाना बसना जिला महासमून्द छत्तीसगढ़ में सरपंच श्री रोहित साहू एवं ग्राम कोटवार श्याम कुमार चौहान, उपसरपंच सरोज साहू के उपस्थिति मे समस्त ग्राम वासीयों का सार्वजनीक बैठक रखा गया जिसमे नशा मुक्ति अभीयान चलाकर शराबबंदी का निर्णय लिया गया,कोई भी व्यक्ति ग्राम में शराब बनाता है या बेचता है तो 50 हजार रूपये दण्ड का प्रवधान रखा गया। दण्ड के साथ पुलीस प्रशासन को कार्यवाहीत हेतु सूचीत किया जायेगा। गाँव मे नीगरानी समीती का भी गठन किया  समस्त ग्राम वासीयो द्वारा पूर्ण होशो हवास में बीना नशा पानी खाये आज दिनांक को सर्व सहमति से नीर्णय लिया गया की आज से दारु नहीं बनायेंगे ना ही बेचेगे इस ग्राम के कोई भी व्यक्ती उलंघन करते हैं तो ग्राम के नीगरानी समीती द्वारा पकड़कर पुलीस प्रशासन के सुपुर्द कीया जावेगा, एवं ग्राम के निर्णय अनुसार दंडीत कीया जावेगा। एवं गांजा का भी विक्रय बंद कीया गया है

नेशनल पैरा एथलेटिक्स : महासमुंद ने जीते 3 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य

  Loksadan।   अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुखदेव केंवट ने 400, 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।   *निखिल यादव ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता*   *नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।*   *देवमोती ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता।*   महासमुंद – पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 14वीं जूनियर एवं सब जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 दिनांक 29 से 31 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद जिले से कुल 05 खिलाड़ियों ने भागीदारी किया। फॉर्चून फाउंडेशन कर्मपटपर बागबाहरखुर्द बागबाहरा जिला महासमुंद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक एवं मैनेजर निरंजन साहू ने बताया कि 3 बालक एवं 2 बालिका खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर व गाईड रनर देवेंद्र ठाकुर व मेघराज यादव, सहायक स्टॉफ दिव्य लोचन व रश्मि साहू शामिल हुए। जूनियर पुरुष वर्ग – टी 11 कैटेगरी में सुखदेव ने 400, 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 400 मीटर में स्वर्ण पदक एवं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 12 कैटेगरी में निखिल कुमार यादव ने 400 एवं 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 12 कैटेगरी में नोशन लाल पटेल ने 200, 400 व 1500 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं 1500 मीटर दौड़ में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।  सब जूनियर महिला – टी 12 कैटेगरी में नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में भागीदारी किया एवं रजत पदक जीतने में सफलता हासिल किया। टी 11 कैटेगरी में देवमोती ने लॉन्ग जंप में भागीदारी किया एवं लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल किया। सभी खिलाड़ियों ने राज्य के लिए पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया। इससे पहले सुखदेव ने 7वीं ओपन इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 11 से 12 जुलाई 2025 को बेंगलूरु कर्नाटका में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।  राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महासमुंद के 5 खिलाड़ियों को भागीदारी करने एवं 5 पदक जीतने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, निरंजन साहू, प्रदेश सचिव डीकेश टंडन, डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, पारस चोपड़ा, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ पुरेंद्र चंद्राकर, जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासमुंद अध्यक्ष निरंजन साहू, सचिव तोरण यादव, विजू पटनायक, विपिन मोहंती, पुष्पेंद्र चंद्राकर, अपूर्व पांडे, सविता निषाद, भूमिका यादव, रश्मि साहू, दिव्यलोचन साहू, भेखलाल साहू, तुलसीराम बरिहा, दिलेश्वर चंद्राकर, मायाराम पटेल, विकास बग्गा, जिला एथलेटिक्स संघ महासमुंद सचिव डॉ. सुनील कुमार भोई, लक्ष्मीप्रिया साहू, फॉर्चून फाउंडेशन विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो गांजा बरामद

  Loksadan।  महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने एक लग्जरी XUV कार से 11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। मामले में राजस्थान के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति सफेद रंग की XUV कार (क्रमांक RJ 25 UB 0012) में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एएनटीएफ और थाना सिंघोड़ा पुलिस ने एनएच-53 पर ग्राम गनियारीपाली स्थित सिल्की ढाबा के सामने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद बताई गई कार को रोककर जांच की गई। कार में सवार तीनों व्यक्तियों की पहचान दीपक शर्मा (39 वर्ष), सुरेंद्र कुमार (34 वर्ष) और महावीर सेन (35 वर्ष), तीनों निवासी जिला बारा (राजस्थान) के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वाहन की डिक्की में गांजा रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके पर 11 किलो गांजा (कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये), XUV कार (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) और चार मोबाइल फोन (कीमत लगभग 30,500 रुपये) जब्त किए। जब्त कुल माल की कीमत 7.10 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा के फुलवानी से बारा (राजस्थान) ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।     —

महासमुंद पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

  Loksadan।  महासमुंद। ग्राम खुसीपार से चोरी हुए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 6.50 लाख रुपये कीमत का ट्रैक्टर बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम खुसीपार निवासी उमांशकर महिलांग ने थाना कोमाखान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त की रात उनके घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। यह ट्रैक्टर उनके भाई कलमेश महिलांग के नाम से पंजीकृत था। रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बागबाहरा निवासी गजेन्द्र यादव संदिग्ध ट्रैक्टर चला रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी गजेन्द्र यादव (पिता विष्णु यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम मौलीमुडा बागबाहरा) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उसके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया, जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह पूरी कार्रवाई महासमुंद पुलिस की टीम द्वारा की गई।

*तेंदु पत्ता, की राशि खाते में कम आने से हितग्राहियों में आक्रोश!*

  Loksadan।  कटघोरा डिवीजन के पटपरा (बखई) का मामला! ग्रामीणों ने विभाग से पुरी राशि देने की मांग की! ग्रामीणों ने राशि हड़पने का लगाया आरोप!     कोरबी चोटिया:-  हरा सोना के नाम से जानने वाला तेंदु पत्ता सीजन 2025 खरीदी की पुरी परि श्रमिक की राशि पाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं, मामला कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज अंतर्गत राहा बीट के ग्राम पंचायत पटपरा की आश्रित मोहल्ला ग्राम बखई, के लगभग 50 हितग्राही की तेंदु पत्ता परिश्रमिक राशि को फड प्रभारी, एवं समिति के प्रबंधक कृपाल सिंह, एवं तत्कालीन पोशक अधिकारी श्रवण सिह कोराम, ने मिलकर राशि को हजम करने का हितग्राहीयो ने आरोप लगाया है,इम मामले को लेकर आज सोमवार 1 सितंबर को तेंदु पत्ता के लगभग 1 दर्जन हितग्राहीयो ने कटघोरा डिवीजन कार्यालय में आकर अपनी हक की परिश्रमिक राशि अप्राप्त के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया, ग्राम बखई, से आई कमला बाई, ने बताया कि तेंदु पत्ता सीजन 2025 में खरीदे गए पत्ते की गड्डी में प्रबंधक, एवं फड प्रभारी, व पोसक अधिकारी ने मिलकर अपने खरीदीं पत्रक में तेंदु पत्ता गड्डी कम दर्ज कर उनके मेहनत पर पानी फेर दिया है और उनका भुगतान हितग्राहीयो के खाते में कम राशि आने से आक्रोश देखा जा रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके श्रमिक कार्ड में बेचें गये पुरी गड्डी की मात्रा दर्ज किया गया है, लेकिन समिति के प्रबंधक कृपाल सिंह,एवं फड प्रभारी, और वन विभाग के एक जिम्मेदार व्यक्ति तत्कालीन पोशक अधिकारी के पद पर पदस्थ श्रवण सिह कोराम, ने इस गंभीर मामले में अपने कर्तव्यों से हट कर नजर अंदाज कर दिया जबकि हितग्राहियों ने कई बार इस मामले को लेकर पोसक अधिकारी एवं समिति प्रबंधक कृपाल सिंह,को अनेकों बार अवगत कराया था, लेकिन इनके कान में जु तक नहीं रेंगी तत्पश्चात सभी हितग्राहियों ने अपने स्वयं के खर्चे से डिवीजन कार्यालय में पहुंच कर सुबह से भूखे प्यासे अपने हक की मांग पर डटे रहे तब तक किसी भी जिम्मेदार उच्च अधिकारी उनकी समस्याओं को लेकर सामने नहीं आया सिर्फ उन्हें मौके पर परिक्षेत्र सहायक तत्कालीन पोशक अधिकारी श्रवण सिह कोराम, ने हितग्राहियों को पुरी राशि दिलाने का आश्वासन देते रहे!

“इंडियन ऑयल दिवस पर डीलरों के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच”

  Loksadan.  बिलासपुर। इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर 01 सितंबर 2025 को इंडियन ऑयल बिलासपुर द्वारा डीलरों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी डीलरों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और आपसी सहयोग एवं सौहार्द की मिसाल पेश की। खेल के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी और उम्दा गेंदबाज़ी का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मैच का रोमांचक माहौल पूरे समय बना रहा और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के समापन पर विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इंडियन ऑयल अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि आपसी मेलजोल और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है।

*Transforming Lives Through Digital Literacy *अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन *

  Loksadan.  पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय तिलकेजा में नवाचार से डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने चलित डिजिटल वाहन जो कि विद्यालय परिसर में अगले 60दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री किशन साव के द्वारा किया गया।जिले भर के कुछ चुनिंदा विद्यालयों को यह डिजिटल चलित वाहन मे कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा का लाभ मिल रहा है जिसमें पीएमश्री सेजेस तिलकेजा भी एक है। साथ ही श्री साव एवं प्राचार्य के आग्रह पर इस प्रशिक्षण की अवधि 30 दिवस को बढाकर 60 दिवस कराया गया जिससे लगभग 250 से अधिक विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा।    इस उद्घाटन अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि श्री किशन साव ने माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए आशीर्वाचन स्वरुप शुभकामनायें प्रदान की तथा डिजिटल चलित वाहन पर चढ़कर निरिक्षण भी किया। प्राचार्य श्री एम आर श्रीवास ने इसे डिजिटल क्रांति की ओर बड़ा कदम मानते हुए इसे विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री किशन साव अध्यक्ष SMDC,  विशिष्ट अतिथि श्री रामनिरंजन जायसवाल सदस्य SMDC, श्री एम आर श्रीवास प्राचार्य पीएमश्री सेजेस तिलकेजा,  सहयोग श्री आर पाण्डेय, श्री रमाकान्त पटवा , श्री मोहन लाल कंवर ,श्रीमती पुष्पलता राठौर , श्रीमती संतोषी जाहिरे, छात्र संघ एवं कंप्यूटर प्रशिक्षार्थी तथा समस्त स्टाफ पी एम श्री सेजेस तिलकेजा उपस्थित रहे। प्रशिक्षक श्री जितेन्द्र राठौर, श्री बादल गोस्वामी ने डिजिटल चलित वाहन एवं प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से बताया। नव पदोन्नत प्राचार्य श्री राजेश पाण्डेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

भवन विहीन पंचायत: खुले मंच पर विकास के फैसले

  Loksadan।   उपेक्षा: खनिज राजस्व सम्पन्न कोरबा जिले के विकास को मुह चिढ़ाता यह तस्वीर…..! इस ग्राम पंचायत के पास नही है खुद का पंचायत भवन, खुले मंच पर लिए जाते है ग्राम विकास योजनाओं के निर्णय*   कोरबा/पाली । इसे उपेक्षा और दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि जिस जिले के खनिज राजस्व से दूसरे जिलों के विकास को पर लग रहे है, उसी जिले के एक ग्राम पंचायत का कामकाज संचालन भवन के अभाव में वर्षों से खुले मंच पर हो रहा है। इससे न केवल पंचायती कार्यों और बैठकें में बाधा आ रही है, बल्कि पंचायत के ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। कोरबा विधायक और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन में कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले में 30 वर्ष पुराने और जर्जर हो चुके पंचायत भवनों तथा भवनविहीन पंचायतों में नवीन पंचायत कार्यालय भवन के लिए जिला खनिज न्यास मद से 9 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। लेकिन अनेको बार मांग के बाद भी इस पंचायत को नवीन कार्यालय भवन से प्रशासन ने उपेक्षित रखा है। ऐसे में कोरबा के अपेक्षित विकास की बात करना बेमानी साबित होगी। पाली जनपद पंचायत अंतर्गत वर्ष 1996- 97 में ग्राम पंचायत के अस्तित्व में आए डोंगानाला की यह तस्वीर है, जो कोरबा जिले के विकास के दावे को मुह चिढ़ा रहा है। इस पंचायत में ढाई दशक पूर्व निर्मित पंचायत भवन का आस्तित्व काफी जर्जर व खस्ताहाल होने से भवन को वर्षों पूर्व असुरक्षित मान ताला जड़ दिया गया है। इस हालात में पंचायत सरकार के पास खुद का भवन उपलब्ध नही होने से वे खुले मंच पर ग्राम सभा, बैठकें सहित अन्य पंचायती कामकाज का संचालन करने को विवश है। ढाई दशक पूर्व निर्मित भवन का हाल देखने से यह है कि बरसात के दिनों में छत का पानी रिसकर भीतर गिरता है, दीवारें काफी कमजोर हो चुकी है, जगह- जगह से प्लास्टर गिर रहे है। जिसके दयनीय स्थिति के कारण पंचायत प्रतिनिधि किसी अनहोनी की आशंका को लेकर भवन में ताला लगा दिए और पंचायत संचालन के लिए पास के एक मंच का सहारा लेना पड़ रहा है। भवन की कमी के कारण यहां ग्राम पंचायत की बैठकें खुले में होती है। जिससे सुविधाओं व सरकारी निर्णयों की गोपनीयता का अभाव होता है। ऐसे में पंचायत से जुड़े कार्य सम्पादित करने में बाधा आने के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति व भागीदारी भी प्रभावित होती है। खासकर अगर मौसम खराब हो या ज्यादा लोग मौजूद हो, जिससे निर्णय लेने और बैठकों के आयोजन में दिक्कतें आती है। पंचायत भवन न होने से ग्रामीणों को भी सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए भटकना पड़ता है एवं उन्हें उचित सेवाएं नही मिल पाती। कहा जाए तो पंचायत भवन के अभाव में ग्राम सरकार अपना काम प्रभावी ढंग से नही कर पा रही है, जिससे विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में और स्थानीय समुदायों को परेशानी हो रही है। बता दें कि हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा जिले के लगभग 46 ग्राम पंचायतें जहां के पंचायत भवने 30 वर्ष पुराने व जर्जर हो चुके है तथा जहां भवनविहीन है, उन स्थानों पर नवीन पंचायत भवन निर्माण के लिए 9.20 करोड़ की स्वीकृति डीएमएफ से दी गई है। जिसमे पाली ब्लाक के 14 ग्राम पंचायतों को 2.80 करोड़ की स्वीकृति मिली है, जिनमे से कई पंचायतों के भवन सही सलामत व मजबूत हालत में है, जबकि ग्राम पंचायत डोंगानाला जहां भवन की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है, उसे उपेक्षित रख दिया गया है। यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जिला प्रशासन को अनेको बार मांग पत्र देकर पंचायत भवन के जर्जर हालात व वर्तमान पंचायती कामकाज संचालन के वस्तुस्थिति से अवगत करा नए भवन स्वीकृति की मांग कर चुके है। किन्तु उनकी मांग को अबतक अमल में नही लाया गया। ऐसे में खुले मंच पर बैठक होने से न केवल बुनियादी सुविधाओं में कमी उजागर होती है, बल्कि बैठकों व ग्राम सभा सहित पंचायत का संचालन भी कठिन हो जाता है। इस गंभीर स्थिति में सरकारी योजनाओं के तहत जिला प्रशासन को यहां पंचायत भवन के निर्माण को स्वीकृति देनी चाहिए, ताकि ग्रामीण विकास के लक्ष्य को प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सके।

“झाड़ियों में मिला नवजात, ग्रामीणों ने बचाई जान”

  Loksadan।   मां की ममता हुई शर्मशार: नवजात शिशु को झोले में भरकर झाड़ियों में फेंका, ग्रामीणों ने डायल 112 के मदद से सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया।     कोरबा/पाली:- अवैध संबंधों के परिणीति में किसी बिन बिहाए मां ने लोकलाज के भय से जन्मे नवजात शिशु को झोले में भरकर एक ग्रामीण के बाड़ी में झाड़ियों के बीच फेंक दिया। सुबह ग्रामीण ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब नवजात का पता चला। जिसके तुरंत बाद गांव के लोगों ने डायल 112 को सूचित किया और नवजात को सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, साथ ही पुलिस को भी घटना से सूचित किया गया है। मामला पाली थानांतर्गत ग्राम डोंगानाला की है, जहां किसी बिन बिहाए निर्दयी मां ने ममता को झकझोरने वाली कृत्य को अंजाम देते हुए जन्मे नवजात शिशु को एक झोले में भरकर गांव के एक ग्रामीण किसान सत्ते सिंह मरकाम के बाड़ी में झाड़ियों के बीच बीती रात फेंक दिया था। आज सुबह जब ग्रामीण को अपने घर के पीछे स्थित बाड़ी से किसी नवजात के रोने की आवाज आयी और वह जब मौके पे जाकर देखा तो झोले में भरकर फेंके गए जीवित नवजात तड़पता मिला, जिस नवजात के शरीर पर चींटी व अन्य कीड़े चल रहे थे। जिसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। जहां मौजूद लोग नवजात की हालत देख भावुक हो गए। इसके बाद लोगों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी तथा जिसके मदद से नवजात शिशु को पाली के सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने पाली पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी है। जिस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने नवजात से जुड़ी जरूरी कार्रवाई शुरू की है अथवा नही, इसकी जानकारी तो नही मिल पाई है लेकिन शिशु को अस्पताल के गहन चिकित्सा वार्ड में रखा गया है और डॉक्टरों की टीम नवजात की देखभाल कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि नवजात शिशु का जन्म बीती रात्रि में ही हुआ है, जो अवैध संबंधों का परिणाम हो सकता है और जिसे लोकलाज के भय से मां ने झोले में भरकर लावारिश हालत में फेंक दिया।

अन्य खबरे

बिलासपुर में रिश्तों का कत्ल: सगे मामा ने जीते-जी जीजा को कागज़ों में मरा दिखाकर बच्चों की करोड़ों की जमीन बेच डाली
ज्वेलर्स दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा: 24 घंटे में चार शातिर चोर गिरफ्तार, कई वारदातों से उठा पर्दा
कोरबा नगर सेना में कोहराम: बर्खास्त जवान ने कलेक्टोरेट में खाया जहर, सुसाइड नोट में अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप
रायगढ़ में हैवानियत: नाबालिग छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना
नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार