CM साय का संकल्प- विकास का अधूरा सपना अब होगा पूरा

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम पिपरिया में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला का पूर्ववर्ती सरकार के दौरान गठन तो किया गया, लेकिन इसके बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) के विकास पर पूर्ववर्ती सरकार ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस कमी को दूर करने का बीड़ा उठाया है और अब खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को सशक्त अधोसंरचना और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, ताकि यहां का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 611.21 करोड़ रुपये की लागत के 71 विकास कार्यों की ऐतिहासिक सौगात दी, जिसमें 470.98 करोड़ रुपये की लागत से 18 कार्यों का भूमिपूजन और 140.23 करोड़ रुपये की लागत से 53 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इन विकास कार्यों से विकसित खैरागढ़ का सपना साकार होने की दिशा में ठोस शुरुआत हो गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले के बुजुर्गों, युवाओं, माताओं और बहनों ने जो सपने संजोए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए पैलीमेटा को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने, छुुईखदान में 50 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पानी की टंकी निर्माण, पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘पान कैफे’ खोलने, खैरागढ़ में 500 सीटर सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम निर्माण और मुढ़ीपार में महाविद्यालय की स्थापना की घोषणाएं कीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन कार्यों को आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि खैरागढ़, राजनांदगांव, कवर्धा और मानपुर-मोहला से उनका भावनात्मक और आत्मीय जुड़ाव रहा है। अब, जब उन्हें प्रदेश की बागडोर मिली है, वे पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ वर्षों में सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटियों को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है, जिससे उन्हें सीधे और लाभकारी मूल्य का लाभ मिल रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं और इनका निर्माण तीव्र गति से हो रहा है, जिससे गांवों में राजमिस्त्री, सेंटरिंग प्लेट निर्माण और अन्य निर्माण कार्य से जुड़े कुशल श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘महतारी वंदन योजना’ को एक क्रांतिकारी पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसके पुनः फार्म भरवाए जाएंगे। वर्तमान में इस योजना से प्रदेश की 70 लाख महिलाएं प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही हैं और कई महिलाएं अपना व्यवसाय भी प्रारंभ कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में खरीदी दरों में वृद्धि, प्रदेश के 5.62 लाख कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराए जाने का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि जनता के सहयोग से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला शीघ्र ही मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यापक विकास के साथ प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार देश की पहली सरकार है, जो किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें शत-प्रतिशत क्रियान्वित करना है, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, सांसद संतोष पांडेय, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

तिरंगे झंडे का अपमान : एसपी की गाड़ी में उल्टा लगा था तिरंगा

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत आज 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की तैयारी का जायजा लेने कोरबा जिले के सीडल ग्राउंड पहुंचे थे, जहां एसपी की गाड़ी में सामने तिरंगा उल्टा लगा हुआ था. यह देश के झंडे का अपमान है. अब सवाल उठ रहे क्या अधिकारी और पुलिसकर्मी देश के झंडे का सम्मान नहीं करते हैं? क्या यह झंडा सिर्फ तिरंगा यात्रा तक ही सीमित है? यह एक गंभीर मुद्दा है और इसकी जांच होनी चाहिए. इस घटना ने देश के नागरिकों को आश्चर्यचकित कर दिया है और लोगों में काफी आक्रोश है.

14 August Horoscope : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन वालों की दुरियां होंगी दूर, धन को समझदारी के साथ करें मैनेज …

मेष – मेष राशि वालों आज का दिन आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं में बदलाव ला सकता है. चाहे प्यार, करियर, पैसा या हेल्थ हो, अप्रत्याशित अवसरों के लिए तैयार रहें. आप पाएंगे कि आप अपने गोल्स के करीब पहुंच रहे हैं. वृषभ – वृषभ राशि के लोगों मुसीबतों को पार करने की अपनी क्षमता पर भरोसा रखें. स्टूडेंट्स किसी असाइनमेंट या प्रोजेक्ट के चक्कर में खुद के लिए वक्त निकालने में प्रॉब्लम का सामना कर सकते हैं. मिथुन – मिथुन राशि के जातकों आज के दिन आपको सभी टास्क समय पर पूरे कर लेने चाहिए. पैसों के मामले में दिन शुभ माना जा रहा है. कई सोर्स से धन मिल सकता है. कर्क – कर्क राशि के जातकों आज के दिन लव लाइफ पर ध्यान देने की जरूरत है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन वाले जातक अपनी बीच की दूरियां कम करने में सक्षम रहेंगे. सिंह – आज सिंह राशि के जातकों का दिन काफी रोमांटिक साबित हो सकता है. नए अनुभवों के लिए खुले रहें और प्रक्रिया पर भरोसा रखें. कन्या – आज का कन्या राशि के जातकों का दिन खुशनुमा रहने वाला है. करियर में पॉलिटिक्स का शिकार होने से बचें. पैसा ज्यादा खर्च करने से बचें. तुला – तुला राशि के जातकों आज छोटी मोटी प्रॉब्लम्स परेशानी का कारण बन सकती हैं. ऑफिस में क्लाइंट के साथ के साथ बातचीत करने में आपका रवैया अहम भूमिका निभाएगा. वृश्चिक – आज का वृश्चिक राशि के जातकों का दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है. धन को समझदारी के साथ मैनेज करें. धनु – धनु राशि के जातकों आज रोमांस और नौकरी के मामले में आपका दिन बढ़िया रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में आप अच्छे हैं. किसी तीसरे व्यक्ति का प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है. मकर – मकर राशि के जातकों काम के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा. अपनी काबिलियत साबित करने के मौके मिलेंगे. घर या सेहत के मामले में आपको पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है. कुम्भ – आज का कुंभ राशि के जातकों का दिन नॉर्मल रहने वाला है. सेहत पर निगरानी रखें. रोजाना योग करें. कुछ व्यापारियों को विदेशी धन मिल सकता है. मीन – मीन राशि के जातकों आज का आपका दिन बदलावों से भरपूर रहने वाला है. लव के मामले में साथी के साथ अनबन करने से बचें. परिवार के साथ कुछ समय बिताना अच्छा रहेगा.

कोरबा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा: हजारों की संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा 

कोरबा जिले में “मोर तिरंगा–मोर अभिमान” घर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी द्वारा किया गया आयोजन में हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों की झांकियां ने हमारी पुरानी यादों को ताजा कर दिया जो की आकर्षण का केंद्र रहा देशभक्ति गीतों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को बांधे रखा इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने तिरंगा यात्रा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह तिरंगा यात्रा हम सब देशवासियों के लिए एक गौरव यात्रा है जो देश के प्रति बलिदान होने वाले उन वीर शहीदों की याद दिलाता और उनकी यादों को इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से घर-घर पहुंचाना हमारा लक्ष है ताकि वे हमारे दिलों में जिंदा रहे उद्बोधन के बाद सभा रैली के रूप में हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा के लिए प्रस्थान हुए लोग मांदर की थाप पर करमा नित्य करते हुए भारत माता की जय कार्य का उद्घोष करते हुए घंटाघर प्रांगण से कोसाबादी चौक के लिए प्रस्थान किये यात्रा के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा वीर शहीदों के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया और अंत में तिरंगा यात्रा कोसाबाडी चौक पहुंचने के पश्चात समाप्त किया गया इस मौके पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव, सिंह प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया,एमआईसी मेंबर हितानंद अग्रवाल,जिले के समस्त मंडल अध्यक्षगण, एवं पदाधिकारी गण, भाजपा कार्यकरता गण के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं जिले के गणमान्य नागरिक हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल रहे

*स्वतंत्रता दिवस पर MJM हॉस्पिटल का अनोखा तोहफ़ा – ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ में बेटियों के जन्म पर ऑपरेशन चार्ज बिल्कुल निःशुल्क*

*कोरबा।* आज़ादी का पर्व सिर्फ तिरंगे और परेड तक सीमित नहीं, यह संकुचित सोच की आज़ादी का भी प्रतीक है। इसी सोच को नई उड़ान देने के लिए कोरबा स्थित एम.जे.एम. हॉस्पिटल (Meena Jain Memorial Hospital) ने एक दिल छू लेने वाली पहल शुरू की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से 31 अगस्त तक अस्पताल में ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ मनाया जाएगा, जिसमें बेटियों के जन्म पर ऑपरेशन चार्ज पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।   गरीबों के डॉक्टर के नाम से प्रख्यात डॉ. प्रिंस जैन जो इस अस्पताल के संचालक है उनका कहना है कि बेटी का जन्म सिर्फ एक परिवार के लिए खुशी का पल नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का अवसर है। “हम चाहते हैं कि हर परिवार बेटी के जन्म को एक त्योहार की तरह मनाए और इस सोच को आगे बढ़ाए,” हम इसी सोच को आगे बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे है।   *बेटियों के लिए सम्मान का संदेश* इस योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म को लेकर समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करना है। कई बार आर्थिक कारणों से परिवार ऑपरेशन के खर्च को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन MJM हॉस्पिटल का यह कदम उन परिवारों के लिए राहत और खुशी दोनों लेकर आएगा।   अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दुर्गा बदकारे ने कहा, “हमारे लिए बेटी का जन्म एक आशीर्वाद है। ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ सिर्फ एक ऑफर नहीं, बल्कि एक भावनात्मक संदेश है कि बेटियां घर की रौनक और समाज की शान हैं। स्वतंत्रता दिवस पर हम सोच की आज़ादी का जश्न मना रहे हैं—भेदभाव से आज़ादी, और बेटियों के प्रति सम्मान की आज़ादी।”   *कहाँ और कैसे लें लाभ*   यह ऑफर 15 से 31 अगस्त तक मान्य रहेगा। अस्पताल नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने, कोरबा में स्थित है। अपॉइंटमेंट या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9479118941 पर।   ‘लाड़ली स्वागत उत्सव’ जैसी पहल केवल मेडिकल ऑफर नहीं, बल्कि यह समाज को आईना दिखाने वाली सोच है। यह संदेश देती है कि बेटी का आगमन घर में सिर्फ किलकारियों की गूंज ही नहीं लाता, बल्कि वह पूरे समाज को संवारने की ताकत रखती है।   स्वतंत्रता दिवस पर जब देश तिरंगे को फहराकर गर्व महसूस करता है, MJM हॉस्पिटल का यह कदम हमें याद दिलाता है कि सच्ची आज़ादी तब है, जब हर बेटी का स्वागत खुले दिल और मुस्कान से हो।

वन विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल: सर्वे टीम पर हुआ हमला

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वन विभाग की टीम पर एक बड़ा हमला हुआ है। बुधवार को एक पिता-पुत्र ने मिलकर वन विभाग के डिप्टी रेंजर और एक महिला वनकर्मी पर हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब टीम एक गांव में नर्सरी के लिए जमीन का सर्वे करने गई थी। इस हमले में दोनों वनकर्मी घायल हो गए हैं। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। लखनऊ का शर्मनाक सच: डॉग के साथ दुष्कर्म, वीडियो वायरल” सर्वे करने गई टीम पर हुआ हमला जानकारी के मुताबिक, डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार निर्गुण अपनी टीम के साथ आछिमार गांव में नर्सरी के लिए ज़मीन का सर्वे करने गए थे। वहाँ उनका सामना गाँव के रहने वाले फोटू लाल और उनके बेटे बाबू लाल से हुआ। बाप-बेटे ने टीम का विरोध किया और देखते ही देखते उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान फोटू लाल और बाबू लाल ने डिप्टी रेंजर से मारपीट की। उन्होंने महिला वनकर्मी उर्मिला मार्को को भी धमकाया। वनकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहाँ से भागने में सफल रहे। वन अमले ने दर्ज कराई शिकायत इस पूरी घटना के बाद, वन विभाग के कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना दर्शाती है कि वन विभाग के कर्मचारियों को अपने काम के दौरान कई तरह की चुनौतियों और खतरों का सामना करना पड़ता है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमें त्याग, शांति व समृद्धि के साथ निरंतर गतिशील रहने का संदेश देता है : डॉ प्रशांत

कोरबा। तीन रंगों से बना हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हम सभी को त्याग, शांति तथा समृद्धि के साथ निरंतर गतिशील रहने का संदेश देता है। देश को ऊंचाई पर ले जाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। इसलिए उन्हें तिरंगे में छिपी राष्ट्रीयता की भावना हो अपने जीवन के हर क्षण में धारण कर के रखना होगा। तभी हम देश को विकसित भारत की राह पर अग्रसर रखने पूर्ण समर्पण से अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं। यह बातें कमला नेहरू महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहीं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों को 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पदयात्रा, रैली, साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से समाज के लोगों में तिरंगा ध्वज के प्रति आदर तथा सम्मान की भावना के साथ राष्ट्रभक्ति का मंत्र संप्रेषित करना है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ बोपापुरकर के नेतृत्व में रासेयो अधिकारियों सहायक प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवकों ने तिरंगा ध्वज हाथ में लेकर राष्ट्रभक्ति की शपथ ली। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने आगे कहा कि युवाओं के द्वारा आयोजित तिरंगा रैली समाज में राष्ट्रीयता का भाव बढ़ाएगा। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय, वरिष्ठ स्वयंसेवक पूजा केवट, मुस्कान राजपूत, शिवानी सिंह, हर्षवर्धन खूंटे, सुखनंदन सोनकर, देवांश कुमार, अश्विन लकड़ा, गीतांजलि, सुरुचि खरे उपस्थित रहे।

हरदीबाजार दीपका बायपास रोड नशे में धूत होकर चलते हैं ट्रेलर ड्राइवर

गेवरा//दीपका//कोरबा:- साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल गेवरा दीपका के कोयला खदानों से निकलने वाली कोयला गाड़ियां दीपका थाना चौक से हरदीबाजार चौक बायपास रोड होते हुए बिलासपुर कोरबा रायगढ़ सहित अन्य कई प्रांतों में कोल ट्रांसपोर्टिंग ट्रक ट्रेलर के माध्यम से किया जाता है ट्रक ट्रेलर के ड्राइवर इस बायपास रोड में इतनी रफ्तार से गेवरा दीपका के कोयला खदान की ओर वापसी होते हैं और लोड गाड़ी लेकर रफ्तार की गति इतनी तेज रहती है कि अन्य जगहों में इस कोयला को खपाया जाता है ड्राइवर की लापरवाही के कारण हरदीबाजार दीपका बायपास रोड में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है एक ट्रेलर ड्राइवर हरदीबाजार की ओर से गेवरा दीपका खदान की ओर वापसी हो रही थी और ड्राइवर इतना नशे में धूत था की रफ्तार की गति और सड़क का पता ही ड्राइवर को नहीं था और ट्रेलर ड्राइवर डिवाइड में जा घुसाया लेकिन जान-माल की हानि नहीं हुई । यातायात पुलिस विभाग रेगुलर नशा स्माइल मशीन से करें चेक, SECL के CISFA जवान को दोनों चेक पोस्ट सुरक्षा पर लगाये पहरेदारी गेवरा दीपका के मिलियन टन में बढ़ौती होने के बाद सड़कों पर कोयला गाड़ियों की इतनी दबाव बनी रहती है जिससे आम नागरिक अपने जान हथेली में से अपने काम में निकलते हैं डर बना रहता है कब कौन ट्रेलर नशे के धूत में दुर्घटना ना हो जाए क्षेत्र के लोग इस सड़क के मामले को लेकर सुरक्षा के लिए एसईसीएल से सीआईएसएफ के जवानों की दीपका थाना चौक और हरदीबाजार चौक पर ड्यूटी लगाया जाए प्रतिदिन नशे स्माइल मशीन से ड्राइवरों का चेक किया जाए और कार्यवाही हो विशेष कर यातायात पुलिस विभाग शासन की ओर से ऐसे ड्राइवरों के ऊपर और ट्रक मालिकों के ऊपर कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाए जिससे आम जनता को परेशानी ना हो और दुर्घटनाओं में कमी आए ।

एक पेड़ मां के नाम बृहद वृक्षरोपण कार्यक्रम

संकुल नुनेरा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 से श्रीमती माया रूपेश कंवर की गरिमामयी उपस्थिति में मां के नाम एक पेड़ के तहत बच्चों को अपनी मां के साथ पौधा लगाते हुए सेल्फी खींचकर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अपलोड करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है उसके परिपालन में आज बृहद रूप में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सफल बनाने के लिए प्रधान पाठक श्री एस, के,गुप्ता, शिक्षक श्री एस,के, जयसवाल, श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री, विजय तंवर प्रधान पाठक, श्री विजय देवांगन, अतिथि शिक्षक ज्योति महंत, श्रीमती अन्नू लता कंवर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चंपा सोरी, श्रीमती मंथन कंवर, श्रीमती मंगली कंवर, बिहान समिति के अध्यक्ष श्रीमती सूरज बाई की सहभागिता ने पर्यावरण की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रहा

चलती बाइक में युवक को आया हार्ट अटैक, गिरकर मौत:अंबिकापुर रिंगरोड पर घटना का सामने आया CCTV फुटेज

सरगुजा।’ अंबिकापुर के रिंग रोड पर बुधवार दोपहर चलती बाइक में युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद लौट गई। करीब घंटेभर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। बाद में लोगों ने शव को ऑटो में डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के बिशप हाउस में माली का काम करने वाला 35 वर्षीय सिरिल तिर्की अपनी हीरो होंडा सीडी 100 बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाएं मुड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य खबरे

डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में
चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो