ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कोरबा। मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रांगण में रविवार को ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य नगर निगम के पूर्व महापौर आदरणीय श्री राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नाथूराम यादव, सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री यू.आर. महिलांगे, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष एवं पार्षद श्री नारायण लाल कुर्रे, पूर्व किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री रवि खूंटे, श्री ए.डी. जोशी, श्रीमती श्यामा बाई खूंटे, श्रीमती सीमा कुर्रे, दीपक टंडन, पंचराम निराला, विजय अदिले, विजय अनंत, गणेश खूंटे, छत्रपाल कुर्रे, ईश्वर चस्कर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सतनामी कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग के कार्यकर्ता तथा महाविद्यालय की प्राचार्या एवं कर्मचारीगण ने सक्रिय भूमिका निभाई। श्रद्धांजलि सभा में मिनीमाता जी के जीवन, संघर्ष और समाजसेवा पर प्रकाश डाला गया तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी उपस्थित जनों का आयोजकों ने आभार व्यक्त किया।

फेसबुक की ‘कॉपी-पेस्ट मुहर’ का महायज्ञ, पढ़े-लिखे भी बन गए अफवाह के पुजारी कर रहे बेवकूफाना हरकत

लोकसदन कोरबा। सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाहों का ‘सुपरहिट सीजन’ लौट आया है। इस बार शिकार बने हैं वे लोग, जिन्हें लोग आमतौर पर पढ़ा-लिखा, जागरूक और समझदार मानते हैं। फेसबुक पर पिछले दो दिनों से एक लंबा-चौड़ा संदेश घूम रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि “कल से फेसबुक के नए नियम लागू होंगे” और “जो लोग यह पोस्ट कॉपी-पेस्ट नहीं करेंगे, वे अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग की अनुमति दे देंगे।” हकीकत यह है कि न तो फेसबुक (अब मेटा) ने ऐसे कोई नियम लागू किए हैं और न ही 9:20 बजे रात को कोई ‘आधिकारिक मुहर’ लगी है। फिर भी, कई समझदार और शिक्षित यूज़र इस मैसेज को बड़े गर्व से कॉपी-पेस्ट कर अपने प्रोफाइल पर चिपका रहे हैं, मानो इससे उनकी प्राइवेसी दीवार ईंट से ईंट जोड़कर और मजबूत हो जाएगी। टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के अनुसार, सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग्स आपकी पोस्ट से नहीं, बल्कि आपके अकाउंट के सेटिंग्स पैनल से नियंत्रित होती हैं। लेकिन ‘फॉरवर्ड-फ्रीडम’ के दौर में तथ्य किसे याद रहते हैं? लोगों के बीच इस ‘वर्चुअल हलफनामे’ को लेकर खूब मज़ाक भी हो रहा है। कई यूज़र ने लिखा—“फेसबुक से अपनी फोटो बचानी है तो उसे पोस्ट ही मत करो!”

CG Crime : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, इधर झाड़ियों में मिली अज्ञात युवक की लाश

रायपुर।’ राजधानी रायपुर में दो बड़ी वारदातों से सनसनी फैल गई है। पहली वारदात में पैसे देने से इंकार करने पर पिज्जा डिलीवरी बॉय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, शहर के एक इलाके से झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पहली घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है जहां, पिज्जा डिलीवरी के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक हेमंत कोठारी पिज्जा डिलीवरी के लिए गया हुआ था। इस दौरान बदमाश पप्पू यादव ने उससे पैसे मांगे, लेकिन हेमंत ने उसे पैसे देने से इनकार किया। इसके बाद आरोपी पप्पू ने उससे मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया। घायल हेमंत को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना रायपुर के रिंगरोड नंबर-2 तेंदुआ गांव की है, जहां झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है। युवक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष अनुमानित है। पुलिस को हत्या कर शव फेंकने की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। यह मामला अमानाका थाना क्षेत्र का है।

स्वच्छता अभियान में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष गोपाल मोदी

मोर तिरंगा मोर अभिमान के तहत कोरबा भाजपा मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का आयोजन कोरबा के धनूवार पारा स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में किया गया था जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी शामिल हुए श्री मोदी ने कोरबा भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर एवं मंदिर प्रांगण मे स्वच्छता का कार्य किया वही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि मोर तिरंगा मोर अभिमान भारतीय जनता पार्टी का महा अभियान है जिसके लिए हम सभी दृण संकल्पित हैं और अभियान के तहत ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन पुरे जिले मे किया जा रहा है ताकि आम जनता भी इन कार्यक्रमों के माध्यम से मोर तिरंगा मोर अभिमान घर-घर तिरंगा अभियान से जुड़कर अपने दिलों में देशभक्ति की भावना जगाएं और घर-घर तिरंगा फहराकर राष्ट्रहित मे अपनी सहभागिता निभाए   इस अवसर पर महापौर श्री मति संजू देवी राजपूत पूर्व महापौर श्री जोगेश लाम्बा पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया श्रीमती उमा शराफ अनुसूचित जाति मोर्चा जिला श्री अध्यक्ष सरजू अजय कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा पार्षद श्रीमती धनश्री साहू मंडल मंत्री श्री रमाशंकर साहू महामंत्री नवनीत राहुल शुक्ला संयोजक उत्तम जायसवाल सहसंयोजक पूर्णिमा पासवान सूरज पांडे विजय गुप्ता प्रमिला सागर निमेश्वरी पवार शांति यादव राजेंद्र सिंह राजपूत नवीन जायसवाल कमलेश कश्यप बजरंग यादव अजय साहू आदि कार्यक्रम मे शामिल रहे

छत्तीसगढ़ में यूपी के दबंगों की दबंगई, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से लैस आरोपियों ने किसानों पर किया जानलेवा हमला, कई गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा से लगे बलरामपुर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़ी हिंसक झड़प सामने आई है। सनवाल थाना क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में उत्तर प्रदेश के कुछ दबंगों ने छत्तीसगढ़ के किसानों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड: मुठभेड़ में दो शूटर ढेर, पुलिस-एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है कि यह घटना जमीन कब्जाने की नीयत से हुई। उत्तर प्रदेश के दबंगों ने तालकेश्वरपुर गांव के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। इस हिंसक संघर्ष से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही सनवाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा चालक

कोरबा। दर्री प्रेम नगर जेलगांव चौक में आज एक सड़क हादसा होते-होते बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार हाईवा वाहन क्रमांक CG 10 BP 5588 ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार असंतुलित होकर छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के पिकअप वाहन में जा टकराया। गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चौक पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना आम बात हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

भूपेश बघेल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट जाने की दी नसीहत, जानिए पूरा मामला…

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (PMLA) की कुछ धाराओं को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया है। दर्री सीएसईबी प्लांट में शॉर्ट सर्किट की घटना, युवक गंभीर रूप से झुलसा अयोध्यापुरी निवासी सुरेंद्र साहू रायपुर रेफर भूपेश बघेल ने अपनी याचिका में शराब घोटाला मामले में ED की कार्रवाई के साथ-साथ PMLA की धारा 44, 50 और 63 को भी चुनौती दी थी। इस मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई, जिसमें कोर्ट ने बघेल को राहत देने से मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बघेल से कहा कि वह इस मामले को पहले हाईकोर्ट में उठाएं। इस फैसले के बाद अब भूपेश बघेल को अपनी याचिका के साथ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। यह घटनाक्रम बघेल के लिए एक बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह लगातार इस मामले में ED की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताकर चुनौती दे रहे थे। गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आया था। ईडी लगातार इस मामले की जांच कर रही है, और यह कानूनी लड़ाई अब एक नए मोड़ पर आ गई है।

कोरबा में पुलिस महकमे में फेरबदल, 1 एएसआई और 2 प्रधान आरक्षकों समेत 10 कर्मियों का तबादला

कोरबा। जिले में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए एक एएसआई, दो प्रधान आरक्षकों समेत कुल 10 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, एएसआई पृथ्वीराज मोहंती सहित संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना स्थल पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बदलाव कार्य में सुगमता और कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए किया गया है।

CG News : नेशनल हाईवे के पास विचरण कर रहा 35 हाथियों का दल, खदेड़ने में वनकर्मियों के छूटे पसीने, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

बलरामपुर। जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में पिछले दो दिनों से 35 हाथियों का एक बड़ा दल लगातार उत्पात मचा रहा है। इस दल में 4 नन्हे शावक भी शामिल हैं, जो झुंड के साथ जंगल और सड़क किनारे घूमते देखे जा रहे हैं। हाथियों का यह दल दो दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (NH-343) के आसपास डेरा जमाए बैठा था, जिससे राहगीरों और आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अनुसार, इस दल को NH-343 से दूर करने के लिए वनकर्मियों ने लगातार प्रयास किए, लेकिन हाथियों के बड़े झुंड और उनके आक्रामक व्यवहार के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। आखिरकार हाथियों को जंगल की ओर मोड़ने में सफलता मिली। फिलहाल हाथियों का पूरा दल राजपुर वन परिक्षेत्र के दुप्पी गांव के जंगल में मौजूद है। रेंजर ने बताया कि वर्तमान में किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इतने बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों और राहगीरों से अपील की कि हाथियों के पास जाने या उन्हें उकसाने की कोशिश न करें, साथ ही वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। वन विभाग की टीम लगातार इलाके में निगरानी रख रही है और ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दे रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

चॉइस सेंटर में लूट की कोशिश: जिला न्यायालय के स्टेनो ने नाबालिग की आंख में झोंका मिर्च पाउडर, CCTV में कैद हुई वारदात

बेमेतरा। शहर के मध्य स्थित रतन टॉकीज के पास लीना स्टूडियो सीएससी लोक सेवा केंद्र में एक नाबालिग युवक पर लूट का प्रयास हुआ। बदमाश ने युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला, लेकिन लूट सफल नहीं हो पाई। गुस्साए आरोपी ने लोहे की भारी हथौड़ी से युवक के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी बेमेतरा जिला न्यायालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर एक न्यायालय में काम करने वाला कर्मचारी इस तरह का अपराध क्यों अंजाम दे रहा है और उसका मकसद क्या था। न्यायालय में कार्यरत किसी कर्मचारी द्वारा इस प्रकार की हरकत करना न केवल हैरानी की बात है, बल्कि यह न्याय व्यवस्था की छवि के लिए भी चिंता का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी।

अन्य खबरे

चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी
वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो
कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा