छत्तीसगढ़ की पहली सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘दंतेला’ 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में
छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ऐतिहासिक कदम रखते हुए, पहली बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “दंतेला” बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का अद्वितीय संगम है, जिसका निर्देशन किया है डॉ. शांतनु पाटनवार ने। फिल्म की कहानी बालरामपुर ज़िले के चरचरी गांव की है, जो बीहड़ जंगलों के बीच बसा है। यहां आज भी लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इसी सच्चाई से जुड़ी घटनाओं को रोमांच, डर और हास्य के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है। फिल्म के लीड एक्टर एवरग्रीन विशाल इसमें ‘भैरू’ के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का गाना “काली आवत” पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ “कटिली नचइया” गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है। अनिल सिन्हा जी अपने किरदार में 7 अलग-अलग अंदाज की कॉमेडी लेकर आए हैं, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देंगे। अमन सागर जी का अनुभवी और दमदार अभिनय कहानी को और गहराई देता है। वहीं, डॉ. राज दिवान फिल्म के लीड विलेन के रूप में नज़र आएंगे, जिनका खौंखार रूप दर्शकों को रोमांचित और सिहरन से भर देगा। विशेष बात यह है कि यह छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म है जिसे डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर बनाया है। इस टीम में शामिल हैं – निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार, अभिनेता डॉ. राज दिवान, डॉ. कार्तिक सोनी, डॉ. प्रवीन मित्तल, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. इशी मंद्रीक, सुनील कुमार साहू और अन्य। फिल्म के लीड कास्ट में हैं – एवरग्रीन विशाल, राया डिंगोरिया, ज्योत्सना ताम्रकार, डॉ. राज दिवान, अमन सागर, अनिल सिन्हा, वीना सेंद्रे, डॉ. कार्तिक सोनी और सत्येश शर्मा। आज दंतेला की टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कोरबा पहुंची, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए। टीम का कहना है कि यह फिल्म न केवल डर और हंसी का अनोखा अनुभव देगी, बल्कि दर्शकों को एक सच्चे सामाजिक मुद्दे पर सोचने के लिए भी मजबूर करेगी। तो तैयार हो जाइए… 29 अगस्त 2025 को ‘दंतेला’ के खौफ, हंसी और सच्ची घटना की रोमांचक यात्रा के लिए!
भगवानों का अपमान, नशेड़ी युवकों की करतूत का वीडियो वायरल
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नशे में धुत कुछ युवकों द्वारा भगवानों का अपमान किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक भगवान श्रीराम और भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन की बताई जा रही है। वीडियो में एक युवक बिना शर्ट के प्रतिमाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता दिख रहा है, जबकि अन्य युवक भी इस कृत्य में शामिल होते हैं। कैमरे के पीछे मौजूद कुछ साथी इस हरकत पर हंसते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। हिंदू संगठनों का आक्रोशवीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया है। संगठनों ने आरोपियों की पहचान कोण्डागांव जिले के आलोर निवासी महेश कोर्राम, शिवलाल, लोचन, संजीव मरकाम और उनके साथियों के रूप में की है। संगठन का कहना है कि तीन-चार युवक प्रतिमाओं के साथ अभद्रता करते दिख रहे हैं, जबकि बाकी लोग वीडियो बना रहे थे। हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता, ऑनलाइन नशीली टैबलेट्स का अवैध धंधा करने वाला गिरफ्तार।
दुर्ग पुलिस ने नशीली टैबलेट्स के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को यह सफलता मुंबई से ऑनलाइन नशीली टैबलेट्स मंगवाने के मामले में ‘एंड टू एंड’ कार्रवाई के बाद मिली है। इस कार्रवाई में मुंबई के पालघर से मुख्य आरोपी मनीष कुमावत को गिरफ्तार किया गया है। ट्रंप का कड़ा फैसला: भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ थोपा, कुल शुल्क बढ़कर 50% हुआ पुलिस के अनुसार, दुर्ग में नशीली टैबलेट्स का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय था, जहां आरोपी ऑनलाइन माध्यम से मुंबई से ड्रग्स मंगवा रहे थे। पुलिस ने इस नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू की और तकनीकी मदद से आरोपियों तक पहुंची। जांच में यह सामने आया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मनीष कुमावत मुंबई की एक कंपनी ‘मैक्स टच लाइफ साइंस’ में काम करता था। वह इसी कंपनी के माध्यम से अवैध तरीके से नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने मनीष को मुंबई के पालघर से गिरफ्तार किया और उसे दुर्ग लेकर आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह था जो ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर रहा था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। आरोपी मनीष कुमावत से पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों और इसके पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जाने से पहले सीएम साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी।
रायपुर- सारंगढ़-बिलागढ़ दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है. हेलीकॉप्टर से उतरकर सीएम साय वेटिंग रूम में इंतजार कर रहे हैं. उनके साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद हैं. फिलहाल तकनीकी दल हेलीकॉप्टर की जांच कर समस्या ठीक करने में जुटा है. तकनीकी खराबी आने के बाद मुख़्यमंत्री विष्णुदेव साय सारंगढ़-बिलागढ़ जिले के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ और महासमुंद जिले का दौरा करेंगे. सारंगढ़-बिलाईगढ़ के चंदायी में तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल. वहीं वे महासमुंद में सिंदूर पार्क का शुभारंभ करेंगे और वृहद वृक्षारोपण चरण पादुका कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक़, वे सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री निवास से पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे. दोपहर 12:15 बजे जिला-सारंगढ-बिलाईगढ पहुंचेंगे. इसके बाद चंदायी में दोपहर 12:20 बजे से 12:35 बजे तक “तिरंगा यात्रा” कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद नए भाजपा कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2:10 बजे सारंगढ़ के शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम साय महासमुंद दौरे के लिए रवाना होंगे. यहां वे बसना विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली में वृहद वृक्षारोपण चरण पादुका कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम की उपस्थिति में दुर्गापाली में 251 सिंदूर के पौधे रोपे जाएंगे.
CG में चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी, पूरी वारदात CCTV में हो गई कैद
खैरागढ़- जिले में चोरी की वारदातें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं और अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला जालबांधा गांव का है, जहां बीती रात चोरों ने निवासी विनोद चोपड़ा के घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, देर रात दो संदिग्ध युवक मौके पर पहुंचे. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में स्पष्ट दिखाई देता है कि दोनों युवक पहले कुछ देर बाइक के आसपास घूमते रहे और इलाके का जायजा लिया. इसके बाद एक युवक मास्टर चाबी से चंद मिनटों में बाइक स्टार्ट करता है और दोनों वहां से फरार हो जाते हैं. सुबह उठने पर बाइक गायब मिलने पर पीड़ित ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पूरी वारदात सामने आई. मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना खैरागढ़ की टीम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है. दोपहिया और घरों में घुसकर चोरी की वारदातें लोगों की नींद उड़ा रही हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.
CG : एयरइंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद नहीं खुला गेट, 1 घंटे तक फंसे रहे यात्री, विधायक अटल भी थे मौजूद
रायपुर : दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया विस्तारा की फ्लाइट AI-2797 में तकनीकी खराबी आने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद फ्लाइट का गेट नहीं खुल पाया, जिससे यात्री करीब एक घंटे तक अंदर फंसे रहे. यात्रियों में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी शामिल थे. मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंडिगो के इंजीनियर्स ने फ्लाइट अटेंड कर गेट को खोला, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया विस्तारा की फ्लाइट AI-2797 को शाम 7:50 बजे बजे दिल्ली से रायपुर आना था. लेकिन देरी के कारण फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पर रात 10:15 बजे पहुंची. लेकिन इसके बाद हड़कंप तब मच गया, जब फ्लाइट का गेट नहीं खुला. बताया जा रहा है कि करेंट सप्लाई फेल होने के कारण गेट नहीं खुल रहा था. इसके बाद भीतर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. विमान में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी मौजूद थे. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इंडिगो एयरलाइन के इंजीनियरों की मदद से गेट को खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के दौरान विमान के अंदर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल था, जबकि बाहर इंतजार कर रहे परिजन भी परेशान हुए. एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 में भी तकनिकी गड़बड़ी AI-2797 के अलावा AI2455 में भी तकनिकी समस्या सामने आई. तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस फ्लाइट में कांग्रेस सचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल सहित कई संसद सदस्य सवार थे. फ्लाइट ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंची. एयरलाइंस ने इसका कारण तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम बताया गया है.
11 August Horoscope : इस राशि के जातक सोच-समझकर करें निवेश, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार …
मेष – आज कार्यस्थल पर मेहनत का फल मिलेगा. पदोन्नति या नए अवसर की संभावना है. पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. वृषभ – धन संबंधी मामलों में सतर्क रहें. निवेश सोच-समझकर करें. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. मानसिक शांति बनाए रखें. मिथुन – आज का दिन मित्रों के साथ समय बिताने और पुराने विवाद सुलझाने के लिए शुभ है. नौकरी में तरक्की के योग हैं. छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा. कर्क – कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, लेकिन खर्च भी बढ़ सकता है. परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. सिंह – आज आत्मविश्वास और ऊर्जा बनी रहेगी. व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे. यात्रा के योग बन रहे हैं, जो लाभदायक होंगे. कन्या – आज आपको संयम और धैर्य से काम लेना होगा. किसी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें. सेहत में उतार-चढ़ाव संभव है. तुला – आज का दिन रचनात्मक कार्यों के लिए अच्छा है. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. नौकरी में वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ संभव है. वृश्चिक – आज गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. किसी प्रकार का कानूनी विवाद हो सकता है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और पारिवारिक सुख बढ़ेगा. धनु – आज भाग्य आपका साथ देगा. विदेश से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी. शिक्षा और करियर में प्रगति के योग हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मकर – आज आलस्य से बचें और समय पर कार्य पूरे करें. नौकरी में थोड़ी चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन मेहनत से उन्हें पार कर लेंगे. कुंभ – आज मित्रों का सहयोग मिलेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. आर्थिक मामलों में लाभ होगा. मीन – आज का दिन आध्यात्मिक कार्यों में बीतेगा. मानसिक शांति बनी रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और परिजनों का साथ मिलेगा.
कोरबा पुराना बस स्टैंड में जन्माष्टमी पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन, विजेता को मिलेगा ₹11,000 का इनाम..
कोरबा।बालगोपाल श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति कोरबा द्वारा आगामी 16 अगस्त को पुराना बस स्टैंड कोरबा में पहली बार भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में 15 फीट ऊँचाई पर लटकी मटकी को फोड़ने के लिए टीमें अपनी ताकत और रणनीति दिखाएंगी। विजेता टीम को ₹11,000, उपविजेता को ₹5,100 और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को ₹3,100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे श्री नूतनसिंह ठाकुर (सभापति, नगर पालिका निगम कोरबा) और विशिष्ट अतिथियों में श्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल(कार्यसमिति सदस्य, छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी), श्रीमती सुलोचना भोलू यादव(पार्षद वार्ड नं 12 नपानी कोरबा), श्री टामेश अग्रवाल(पार्षद वार्ड नं 5 नपानी कोरबा) और श्री तेजप्रताप सिंह शामिल होंगे।(पार्षद बाक़ीमोगरा,कोरबा) आयोजकों ने कोरबा व आसपास के क्षेत्र के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित पहुँचकर इस धार्मिक व सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लें। एवं कार्यक्रम में बढ़चढकर हिस्सा ले
“बांकीमोंगरा में जुए का साम्राज्य, पुलिस की खामोशी पर उठे सवाल”
“ताश की गड्डियों के साथ उड़ रहे हजारों-लाखों, दांव पर सिर्फ पैसा नहीं—भविष्य भी!” कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक के लाख प्रयास के बावजूद बांकीमोंगरा क्षेत्र में बीते कई महीनों से जुए का खेल खुलेआम चल रहा है, और यह खेल अब महज शौक नहीं बल्कि धंधा बन चुका है। सूत्रों के अनुसार, यहां दिन-रात ताश की गड्डियां फेंट रही हैं और हजारों-लाखों का दांव लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जुआ संचालकों को पुलिस की मौन स्वीकृति मिली हुई है। बताया जाता है कि जुआ खेलने वालों के लिए महफिलें खासतौर पर महंगी-मुर्गी और दारू के साथ सजाई जाती हैं, जिससे खिलाड़ी पूरी रात ‘खेल’ में डूबे रहते हैं। जुआ नेटवर्क अब इतना संगठित हो चुका है कि पैसों का लेन-देन भी मोबाइल एप और ऑनलाइन ट्रांसफर से किया जा रहा है। पहले एक ही जगह बैठकर खेल होता था, लेकिन अब मोबाइल पर कॉल आते ही ठिकाना बदल जाता है, ताकि रेड की भनक न लगे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस काले खेल ने युवाओं को नशे और अपराध की ओर धकेल दिया है। कई घरों में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं। लोगों की मांग है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करे, वरना यह जुआ नेटवर्क और भी खतरनाक रूप ले सकता है।
बीमार पत्नी को गोद में लेकर पति ने पार की कीचड़ भरी सड़क
रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र के विजयनगर ग्राम पंचायत के कंडरजा मोहल्ला में पक्की सड़क न होने की वजह से बीमार पत्नी को अस्पताल ले जाने में पति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बुखार और कंपकंपी से पीड़ित तुलसी बाई राठिया (55) की तबीयत अचानक बिगड़ गई, लेकिन खराब सड़क के कारण घर तक कोई वाहन नहीं पहुंच सका। पत्नी की हालत देख उनके पति लक्ष्मण राठिया ने पड़ोसी दुलेश्वर की मदद से तुलसी बाई को गोद में उठाकर लगभग एक किलोमीटर की कीचड़ भरी सड़क पार की। भारी मुश्किल से जब साफ सड़क मिली तो वहां से ऑटो के माध्यम से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कंडरजा से पंडरापाठ और बिलाईढोड़ी की ओर जाने वाली सड़क कई वर्षों से अधूरी पड़ी है। खासकर बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ में डूब जाती है, जिससे यहां आवागमन मुश्किल हो जाता है। खराब सड़क के कारण आपातकालीन स्थिति में भी लोगों को जान-माल का खतरा झेलना पड़ता है। इस घटना ने प्रशासन की अनदेखी और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को फिर से उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र इस सड़क को पक्का करने की मांग की है ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े।
















