छत्तीसगढ़ के युवक को आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल:क्रिकेटर पाटीदार का नंबर हुआ अलॉट; 15 दिन तक सेलिब्रिटिज से बात

गरियाबंद।’ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक युवक को क्रिकेटर रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। माडागांव के रहने वाले मनीष बीसी (21) को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटर्स के फोन आने लगे। पूरे गांव में हल्ला हो गया। दूर-दूर से ग्रामीण उनसे मिलने आने लगे। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है। दरअसल, क्रिकेटर रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर तकनीकी त्रुटी से माडागांव के युवक को जारी हो गया था। करीब 15 दिन तक युवक रजत पाटीदार का नंबर उपयोग कर रहा था। इस दौरान रजत को फोन लगाने वाले क्रिकेटर्स की बात मनीष से हो रही थी।

सरकारी सहायता से सोलर पैनल लगाना हुआ आसान, ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता अंसारी परिवार

कोरबा 08 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आज देशभर में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बनकर उभरी है, जो न केवल स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि आम लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ बना रही है। योजना से आमजन रियायती दरों पर अपने मकान की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली खुद बना रहे हैं। ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कोरबा नगरीय क्षेत्र के खरमोरा निवासी मोहम्मद मंसूर अंसारी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया है। आज वह न केवल अपने घर की बिजली जरूरतें खुद पूरी कर रहे हैं। योजना से मिल रहे लाभ के संबंध में बताते हुए हितग्राही मोहम्मद अंसारी के बेटे सरफराज अंसारी ने कहा कि यह योजना प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण एवं परम्परागत ऊर्जा के विकल्प के रूप में फायदेमंद है। इससे घरेलू आपूर्ति के लिए  सस्ती व टिकाऊ ऊर्जा घर पर उत्पादित हो रही है। रूफटॉप सोलर पैनल से न केवल बिजली उत्पादन सस्ता हुआ है, बल्कि यह स्वच्छ और हरित ऊर्जा का स्रोत भी है। पहले जहां उन्हें हर महीने हजारों रुपये बिजली बिल के रूप में चुकाने पड़ते थे, वहीं अब वे खुद बिजली का उत्पादन कर रहे हैं, और भविष्य में वे अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आय का स्रोत भी बना सकते हैं। सरफराज ने कहा कि इस योजना के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता से सोलर सिस्टम लगवाना आसान हो गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी काफी सरल और पारदर्शी है। साथ ही उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे सोलर पैनल लगाने की लागत काफी हद तक कम हो गई। सरफराज ने कहा कि आज हमारे घर की अधिकतर बिजली सौर ऊर्जा से पूरी हो रही है। इससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता भी घटी है। यह योजना आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा में भी अहम भूमिका निभा रही है।

-मोर_तिरंगा_मोर_अभिमान*हर_घर_तिरंगा_घर_घर_तिरंगा

हरदी बाजार बाजार मंडल कार्यशाला संपन्न आज हरदी बाजार मंडल में मोर तिरंगा मोर अभियान कार्यक्रम को लेकर मंडल की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र राजपूत जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका का समग्र मार्गदर्शन प्राप्त हुआ 10 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रत्येक बूथ पर हर घर तिरंगा लगाने की योजना बनाई गई साथ ही तिरंगा पदयात्रा के साथ अमर शहीदों के स्मारक की साफ सफाई, माल्यार्पण,शहीदों के परिजनों का सम्मान,आदि अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री नरेश टंडन जी जिला मंत्री भाजपा कोरबा,श्री छोटे लाल पटेल जी जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा कोरबा श्री मुकेश जायसवाल जी भाजपा युवा नेता,श्री पंकज धुरवा जी भाजयुमो जिला मंत्री कोरबा, मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा पटेल जी,मंडल महामंत्री श्री नवरतन सिंह राजपूत जी,महामंत्री श्री अमरनाथ कौशिक जी,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कार्तिकराम सरूते जी,श्री शत्रुहन करपे जी,श्री शिवरतन राठौर जी,श्री अमृत लाल राठौर जी,मंडल उपाध्यक्ष श्री बजरंग यादव जी,विनोद कंवर जी,श्री देवनाथ यादव जी,कोषाध्यक्ष श्री व्यास राठौर जी,मंडल मंत्री चन्दर मरकाम जी,श्री रामेश्वर यादव जी,श्री कमल किशोर कौशिक जी, श्री प्रभाकर कौशिक जी,श्री शिव मरकाम जी,श्री ऋषभ साहू जी मीडिया प्रभारी,श्रीमती अनुसुइया राठौर जी,श्रीमती अमृता यादव जी सहित मंडल के सम्मानिय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नक्सलवाद पर निर्णायक वार के लिए अंतिम आहूति में सर्व समाज की भागीदारी जरूरी – विजय शर्मा।

बीजापुर – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की सटीक रणनीति, सुरक्षा बलों की लगातार सफल कार्रवाई और आकर्षक आत्मसमर्पण–पुनर्वास नीति के चलते बस्तर और बीजापुर में नक्सलवाद तेजी से सिमट रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की परिकल्पना के अनुसार मार्च 2026 तक नक्सलवाद का जड़ से उन्मूलन लक्ष्य है। अब यह लड़ाई अपने अंतिम पड़ाव पर है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता “अंतिम आहूति” के रूप में आवश्यक है। शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बीजापुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री शर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में व्यापारी संगठनों, खनन और सड़क निर्माण से जुड़े संघों, सर्व आदिवासी समाज, जनजाति सुरक्षा मंच, वनवासी कल्याण समिति और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बीजापुर की जनता अब विकास के रास्ते पर है और भ्रम फैलाने वाली ताकतों को पहचान चुकी है। अंदरूनी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और विकास कार्यों में जनसहयोग लगातार बढ़ रहा है। “वह दिन दूर नहीं जब बीजापुर भी शांति, सुरक्षा और विश्वास के साथ सामान्य क्षेत्रों की तरह सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होगा,” उन्होंने जोड़ा। बैठक में व्यापारिक वर्ग, आदिवासी समाज और अन्य संगठनों ने जिले के विकास हेतु सुझाव और समर्थन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ावी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव भीम सिंह, बस्तर आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय., सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे, उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बल्गा समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मैनेजर-कैशियर ने नगर निगम के हड़पे 80 लाख:एक्सिस-बैंक के कर्मचारियों ने नहीं किया जमा, पैसे अपने पास ही रख लिए

कोरबा।’ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक्सिस बैंक के मैनेजर और कैशियर ने मिलकर कोरबा नगर निगम के 79 लाख 42 हजार रुपए का गबन किया है। निगम के अधिकारियों ने 91 लाख जमा करने के लिए दिए थे, लेकिन खाते में सिर्फ 12 लाख 25 हजार 768 रुपए ही जमा हुए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक हेराफेरी करने वाले बैंक मैनेजर का नाम आशीर्वाद प्रियांशु (29) है, जबकि साथ देने वाले कैशियर का नाम अरुण मिश्रा (42) है। दोनों कोरबा जिले के टीपी नगर ब्रांच में पदस्थ थे। दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।

09 August Horoscope : इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देने वाला है उनका व्यापार, खुलेंगे धन के नए स्त्रोत, जानिए अपना राशिफल …

मेष: आज का दिन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. छात्रों को पढ़ाई में सफलता के संकेत हैं. प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, ज्यादा थकान से बचें. वृषभ: आज का दिन संतुलित निर्णय लेने का है. व्यापार में नई योजनाएं लाभ देंगी. परिवार के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा. धन संबंधी मामलों में सोच-समझकर कदम उठाएं. यात्रा के योग बन रहे हैं. सेहत सामान्य रहेगी. मिथुन: आज का दिन ऊर्जा और उत्साह से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं. मित्रों के साथ समय अच्छा बीतेगा. आर्थिक रूप से लाभ के संकेत हैं. विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कर्क: आज भावनाओं पर नियंत्रण रखना जरूरी है. परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में धैर्य बनाए रखें. धन निवेश में सावधानी बरतें. मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ध्यान और योग का सहारा लें. सिंह: आज का दिन सफलता और प्रतिष्ठा दिलाने वाला होगा. नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि के योग हैं. व्यापार में लाभ मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही न करें. कन्या: आज कामकाज में व्यस्तता रहेगी, लेकिन उसका फल भी मिलेगा. नए संपर्क भविष्य में लाभ देंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार के साथ छोटी यात्रा का योग बन सकता है. सेहत का ख्याल रखें, खानपान संतुलित रखें. तुला: आज का दिन मिश्रित फल देने वाला है. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप धैर्य से हालात संभाल लेंगे. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निवेश करें. वृश्चिक: आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने का सही समय है. व्यापार में अच्छा लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी, परंतु ज्यादा तनाव से बचें. धनु: आज भाग्य आपका साथ देगा. नई योजनाएं और प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. सेहत में सुधार होगा. मकर: आज मेहनत का पूरा फल मिलेगा. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग हैं. व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन अधिक काम से थकान हो सकती है. कुंभ: आज का दिन प्रगति का संकेत दे रहा है. नए संपर्क लाभकारी साबित होंगे. प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. मीन: आज मन में नई ऊर्जा और उत्साह रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना होगी. आर्थिक मामलों में सुधार होगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. सेहत में सुधार के योग हैं.

नशे में धूत मनोज झा ने कार से तीन लोगो को किया घायल

loksadan. कोरबा। पौड़ीबहार निवासी मनोज झा ने नशे की हालत में अपनी चार पहिया टाटा नेक्सन (क्रमांक JH 09 AU 0750) से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए गोपालपुर दारूभट्टी रोड में तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में युवक सूरज छुरी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर टूट गया। घायल को तत्काल कटघोरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर दर्री थाना ले जाया गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से मोटी रकम बरामद की है। रकम के स्रोत और उद्देश्य की जांच की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

पाली मंडल के हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित,तिरंगा यात्रा को लेकर बनी रणनीति

कोरबा/पाली:- शीर्ष भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर मोर तिरंगा मोर अभिमान कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान पूरे जिले में जोर शोर से चल रहा है इसी कड़ी में पाली मंडल स्थित महामाया मंदिर में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 10 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाले तिरंगा यात्रा को लेकर रणनीति बनी, कार्यशाला के दौरान उपस्थिति अतिथियों ने बताया कि लोगों ने देशभक्ति का जस्बा जगाने सहित ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता को नमन करने यह तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल पाली के प्रभारी संजय शर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,जिला भाजपा मंत्री एवं नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल,मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल छोटू,पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्ति कश्यप,वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान सिंह राजपाल,तिरंगा यात्रा कार्यक्रम संयोजक रामविलास जायसवाल,रामफल पटेल,महामंत्री कामता जायसवाल,कार्यक्रम सह संयोजक दीपक शर्मा,धनश्याम पटेल,गुरुदयाल सिंह गंभीर,मंगल छाबड़ा,हरीश चावड़ा,रितेश जायसवाल,पूर्व पार्षद मुकेश अग्रवाल,राजा डिक्सेना,आशीष अग्रवाल,मुकेश कौशिक,विशाल मोटवानी,पुष्पक सिंह,देवेंद्र डिक्सेना,धनेंद्र डिक्सेना,पार्षद श्रीमती गीता शुक्ला,पार्षद श्रीमती दीप्ति शर्मा,पार्षद श्रीमती ज्योति ऊईके,पार्षद पुनिराम पटेल,पार्षद सुनील साहू,पार्षद भूपेंद्र कुर्रे,बसंत सोनी, ढाकेश्वर शुक्ला,कमला बाई,पूनम यादव,लक्ष्मी नारायण,मनोज डिक्सेना,संतोष कश्यप,अनुज यादव,जितेंद्र सलाम,वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

खाकी वर्दी पर बंधी राखी: पुलिसकर्मियों ने लिया सुरक्षा का संकल्प

कवर्धा। रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ घरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आज समाज के रक्षकों को भी बहनों के प्यार की डोर से बाँध दिया गया. पंडरिया थाना परिसर आज एक भावनात्मक दृश्य का साक्षी बना, जब सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिकाएं और छात्राएं रक्षाबंधन के अवसर पर थाना पहुँचीं. बीजापुर में स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में फैलाई जा रही जागरूकता की अलख। पंडरिया थाना प्रभारी नितिन तिवारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर छात्राओं और शिक्षिकाओं ने न सिर्फ उनके सुरक्षा कार्यों के लिए आभार जताया, बल्कि उनकी लंबी उम्र और सुरक्षित जीवन की कामना भी की. बहनों ने विधिवत आरती उतारी, तिलक लगाया और अपनी भावनाओं से भरे राखी के धागे से इन रक्षकों को बाँध दिया. इस मौके पर थाना परिसर भाई-बहन के प्रेम और विश्वास के रंग में रंगा हुआ नजर आया. पुलिसकर्मियों ने भी बहनों का आशीर्वाद लिया और भरोसा दिलाया कि वे समाज की सुरक्षा में दिन-रात तत्पर रहेंगे. यह पहल एक मिसाल है कि रक्षाबंधन सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि रिश्तों और जिम्मेदारियों का भी त्योहार है – जहाँ रक्षक भी स्नेह के बंधन से जुड़ते हैं.

दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, बीच-बचाव करने पर देवर ने की भाभी की निर्मम हत्या

रायपुर. राजधानी रायपुर में देवर ने विवाद के दौरान बीच बचाव करने आई भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल भाभी की इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्याकांड में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है. राहुल का आरोप- EC ने BJP के साथ चुनाव चुराया:स्क्रीन पर वोटर लिस्ट दिखाकर दावा- महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध नाम जानकारी के मुताबिक, आरोपी कामेश्वर बंजारे और उसकी पत्नी के बीच गुरुवार देर शाम विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पहले अपनी पत्नी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की और कुछ दूर तक दौड़ाया भी. इस दौरान बीच बचाव करने के लिए उसकी भाभी संगीता बंजारे वहां पहुंची, लेकिन आरोपी देवर भड़क गया. आरोपी ने संगीता के गले पर चाकू से घातक वार कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के लिए उसकी मौत हो गई है. वहीं वारदात के बाद से फरार आरोपी कामेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अन्य खबरे

वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी
दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला
अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो
कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा