08 August Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, जीवनसाथी से हो सकता है झगड़ा …

मेष राशि- आज आप यात्रा पर जा सकते हैं। आर्थिक रूप से स्थिति में सुधार होगा और सुरक्षित महसूस करेंगे। निवेश के अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। व्यावसायिक रूप से तरक्की मिल सकती है। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। वृषभ राशि- आज आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। किसी करीबी से अच्छी खबर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान कर सकती है। आपको कई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी जो आपको कंपनी में महत्वपूर्ण पद दिलाएगी। अपने दिमाग पर नियंत्रण रखना सीखें, क्योंकि कई बार आप ध्यान खो सकते हैं। मिथुन राशि- आज आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी। मन परेशान रहेगा। सेहत का ध्यान रखें। खर्चों की अधिकता रहेगी। लाइफस्टाइल पर नजर रखें। नौकरी में प्रमोशन के साथ आय में बढ़ोतरी हो सकती है। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। कर्क राशि- आज आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। लिखने-पढ़ने के लिए समय उत्तम रहने वाला है। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन की स्थिति में सुधार होगा। शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे। व्यापारियों को विस्तार के अवसर मिलेंगे। सिंह राशि- आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। शैक्षिक कार्य में सफल रहेंगे। सम्मान प्राप्त होगा। बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। आय के साधन बन सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। धन की स्थिति में सुधार होगा। व्यापारियों को नई डील मिलने के संकेत हैं। कन्या राशि- आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा। आज आपको अपनी माता पक्ष से धन लाभ होने की प्रबल संभावना है। सिंगल जातकों की लाइफ में किसी खास शख्स की एंट्री हो सकती है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में असीमित सफलता मिलने की संभावना है। तुला राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। पैसों से जुड़े मामले को लेकर आज आपका अपने जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है। घरेलू सुख बाधित रह सकता है। वाद-विवाद से दूरी बनाए रखें। व्यापारियों के लिए अच्छा समय रहेगा। वृश्चिक राशि- आज किसी खास व्यक्ति की लाइफ में एंट्री हो सकती है। अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल में रखें। कोर्ट-कचहरी से बचें और अपनी जुबान पर काबू रखें। मेहनत का पूरा साथ फल मिलेगा। आर्थिक रूप से दिन लाभकारी रहने वाला है। धनु राशि- आज आपको कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर अच्छे परिणाम को पाने के लि कड़ी मेहनत करते रहें। जीवनसाथी के साथ व स्वास्थ्य पर ध्यान दें। कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट में आपको अहम जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है। मकर राशि- आज का दिन आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहने वाला है। रोमांटिक जीवन अच्छा रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। कार्यस्थल पर सीनियर्स का साथ आपको महत्वपूर्ण पहचान दिला सकता है। कुंभ राशि- आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। ऑफिस में किसी कलीग की मदद की जरूरत पड़ सकती है। दोस्तों के साथ एक अच्छी शाम बिता सकते हैं। आर्थिक व व्यापारिक रूप से दिन अच्छा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। मीन राशि- आज आपको अपने दिमाग को शांत रखने की जरूरत है। किसी परिचित से भ्रामक समाचार मिल सकता है। हालांकि आज आपको अपने उत्साह को नियंत्रण में रखने की जरूरत है। अपना काम समय पर खत्म करके जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा साबित होगा।

रात्रि में नकाबपोश लुटेरों का आतंक, ट्रक ड्राइवर से नगदी व मोबाइल

loksadan Bhagirathi Yadav कोरबा ।शहर में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात लगभग 3:00 बजे तीन नकाबपोश युवकों ने एक ट्रक ड्राइवर को चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर 6,000 रुपए नगद एवं जियो कंपनी का कीपैड मोबाइल छीन लिया। घटना प्रेम नगर स्थित में रोड जलगांव चौक के पास हुई। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक CG12S-0526 का चालक रात में वाहन लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में तीन नकाबपोश युवक अचानक सामने आ गए। उन्होंने चाकू दिखाकर चालक को धमकाया और जेब से नगदी व मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर रिपोर्ट दर्ज करने थाना पहुँच गए है पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी है ।

*जिले के सरहदी ग्राम दुल्लापुर* *के माध्यमिक शाला* *में* *39 स्कूली छात्राओं ने* *आदिवासी सामान्य ज्ञान, व रंगोली,फुगड़ी दौड़, प्रतियोगिता में हिस्सा लिया !*

Loksadan *कोरबी चोटिया* :-जिले के सरहदी इलाका एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत दुल्लापुर के पुर्व माध्यमिक शाला में गुरुवार दिनांक 7 अगस्त को एक दिवसीय समान्य ज्ञान के तहत क्रमांक 50 तक के प्रश्न पत्र एवं फुगड़ी दौड़ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें 50 प्रश्न पत्र में से लगभग 39 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया और फुगड़ी दौड़, में 10 प्रतिभागी भाग लिए जिसमें राम कुमारी, प्रथम एवं कुमारी माधुरी द्वितीय, और कुमारी आंचल, तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया,इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी भाग लिए जिसमें प्रथम स्थान कुमारी राधना, पिता कृष्णा सिंह,द्वितीय कुमारी सुमरिया पिता शिव चरण, एवं तृतीय स्थान धरम कुंवर पिता धन्नु सिंह गोड़, ने सफलता हासिल की कार्यक्रम में उपस्थित गणेश सिंह मरपची, ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों के एक ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है जिसमें यहां से 9 प्रतिभागी बच्चों को चयन कर उन्हें कोरबा भेजा जाएगा, यह क्षेत्र जिले से लगभग 115 किलोमीटर दूर सरहदी इलाका एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल अंतिम क्षेत्र ग्राम पंचायत दुल्लापुर, में पूर्व माध्यमिक शाला के स्कूली छात्र-छात्राओं को कोरबा आदिवासी शक्ति पीठ के द्वारा आदिवासियों की मुल संस्कृति एवं उनके पूर्वजों के द्वारा बनाए गए संस्कारों को जानने के लिए 50 प्रश्न के माध्यम से विद्यालय में अध्यापन कर रहे कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को अपनी मुल संस्कृति एवं समाज के विभिन्न भाषाओं, तथा आदिवासीयों की परम्पराओं को जानने और समझने के लिए उन्हें 3 पेज का एक ज्ञान वर्धक प्रश्न पत्र देकर अपने पुराने परिवारिक जीवन जीने के कई ऐसे अनेक विचारों काआदान प्रदान करने जैसे आज के परिवेश में बहुरिया, शब्द को ( पतों) को बहु कहा जाता है और उनका रहन-सहन और खान-पान उनके जीवन यापन के बारे में अनेक प्रकार की जानकारियां प्रश्न पत्र में ही उपलब्ध कराई गई थी जिन्हें बच्चे अपने स्तर से उत्तर के माध्यम से राइट लगा कर लगभग 50 प्रश्न के उत्तर भर कर एक घंटे में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक के समक्ष लिफाफा में बंद किया गया, इस अवसर पर पुर्व जनपद अध्यक्ष संतोषी पेद्रो, एवं मनिहारो मरपची, गिरिजा सिंह कोराम पुर्व सरपंच पाली, शिवराज सिंह मरकाम पुर्व जनपद सदस्य,जोधन सिंह पुर्व सरपंच कुलहरिया, आधार सिंह पुलस्त्य प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला दुल्लापुर, चंद्रभान सिंह सरपंच प्रतिनिधि कुलहरिया, सुशील जायसवाल पत्रकार,उजित सिंह कोराम सरपंच दुल्लापुर, एवं अशोक कुमार बिंझवार सचिव दुल्लापुर , सहित अन्य ग्रामीण जन महिलाएं उपस्थित रहे ?

CG NEWS: सर्चिंग के दौरान बस्तर फाइटर के जवान पर भालू ने किया हमला

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गहरे जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बस्तर फाइटर जवान पर भालू ने हमला कर दिया. घायल जवान रविन्द्र ओयाम को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से जगदलपुर स्थित मेकाज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रविन्द्र ओयाम, जो बस्तर फाइटर बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और दंतेवाड़ा के निवासी हैं, 4 अगस्त की सुबह नारायणपुर के गारगा कैंप से सर्चिंग पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान घने जंगल में एक भालू ने अचानक हमला कर दिया. बताया गया कि तीन जवानों के गुजरने के बाद जैसे ही रविन्द्र आगे बढ़े, घात लगाए भालू ने उन पर झपट्टा मार दिया, जिससे उनकी जांघ गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के तुरंत बाद साथी जवानों ने जंगल में ही प्राथमिक उपचार किया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. तत्परता दिखाते हुए जवान को एयरलिफ्ट कर गुरुवार सुबह मेकाज अस्पताल लाया गया. फिलहाल घायल जवान का इलाज जारी है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं.

तीन लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर शंकर कुरसम गिरफ्तार, कई नक्सली घटनाओं में रहा है शामिल।

बीजापुर – जिले के पेद्दापाल और हिरमागुंडा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। 3 लाख रुपये के इनामी जनमिलिशिया कमांडर शंकर कुरसम को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई जिला रिजर्व गार्ड (DRG) बीजापुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 85वीं बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार माओवादी शंकर कुरसम, निवासी ग्राम इसुलनार, थाना बीजापुर, लंबे समय से सक्रिय नक्सली गतिविधियों में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी पर राज्य शासन द्वारा तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, वहीं पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 हजार रुपये का स्थानीय इनाम भी घोषित किया गया था। शंकर कुरसम पर कई गंभीर मामलों में संलिप्तता रही है, जिनमें शामिल हैं – 23 दिसंबर 2023 को ग्राम मनकेली में छोटू कुरसम की हत्या, 25 दिसंबर 2023 को गोरना-मनकेली मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हुआ था, 24 मार्च 2024 को अटल आवास परिसर में सुरक्षाबलों पर फायरिंग, 09 अप्रैल 2025 को सिंगार बहार नाला के पास आईईडी ब्लास्ट की साजिश, जिसमें केरिपु 196 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया था। इसके अलावा हाल ही में 29 जुलाई 2025 को पेद्दाकोरमा-बोड़ला पुसनार के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भी इसकी संलिप्तता सामने आई थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली बीजापुर में विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

8वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने रेप किया:बोली- जंगल में कपड़े फाड़े, स्कूल में गुड टच-बैड टच की जानकारी से खुला राज

सूरजपुर।’ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 8वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने अलग-अलग दिन रेप किया है। 2 युवक 2 साल से रेप कर रहे हैं, जबकि तीसरे युवक ने पिछले महीने दुष्कर्म किया। इसका खुलासा तब हुआ, जब स्कूल में बच्ची को गुड टच बैड टच की जानकारी मिली। मामला चांदनी बिहारपुर क्षेत्र का है। 14 साल की छात्रा ने स्कूल में बताया कि, 3 युवकों ने उसके साथ अलग-अलग दिनों में कई बार रेप किया है। छात्रा अपने साथ कुछ दिन पहले हुए रेप के बाद गुमसुम थी। अब 4 अगस्त को पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 3 अलग-अलग FIR दर्ज कर लिया है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

*माटी अधिकार मंच का एसईसीएल मुख्यालय में 13 अगस्त को हड़ताल* *चारों परियोजना की सैकड़ो भूविस्थापित रहेंगे उपस्थित*

loksadan.com. _________________________________ कोरबा जिले के चारों परियोजना के भूविस्थापित एवं प्रभावित जिन्होंने कोयला उत्खनन हेतु अपनी पुरखों की जमीन एसईसीएल कंपनी को दी है । कई दशक गुजर जाने के बाद भी आज रोजगार , मुआवजा , पुनर्वास एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं । समस्याओं की निराकरण हेतु अनेक बार निवेदन कर चुके है , परंतु झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है । जिसके कारण चारों क्षेत्र के भूविस्थापित अत्यधिक व्यथित हैं । अर्जित भूमि के एवज में रोजगार , मुआवजा एवं पुनर्वास देने हेतु शासन एवं प्रशासन के द्वारा निर्देश दिए गए हैं । उन निर्देशों का एसईसीएल के द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है । जिसके कारण बार-बार खदान में हड़ताल की स्थिति निर्मित हो रही है । जिसके कारण उत्पादन क्षमता में कमी आ रही है । जिसके लिए प्रबंधन के अधिकारी जवाबदार हैं । भूविस्थापित एवं प्रभावितों की रोजगार , मुआवजा , पुनर्वास , मूलभूत समस्याएं , वैकल्पिक रोजगार , फसल क्षतिपूर्ति एवं अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं को देखकर निराकरण हेतु माटी अधिकार मंच के द्वारा एसईसीएल मुख्यालय में अनिश्चित कालीन गेट जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है । यह आंदोलन 13 अगस्त दिन बुधवार को किया जाएगा । सीएमडी एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर को पत्र प्रेषित कर 13 बिंदुओं की मांग पत्र सौंपी गई है । उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु एरिया एवं मुख्यालय स्तर पर अनेक बार पत्राचार एवं अधिकारियों से मुलाकात कर निवेदन किया गया है परंतु अधिकारियो के द्वारा टालमटोल करने एवं झूठा आश्वासन देने के फलस्वरूप गेट जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है । इस गेट जाम आंदोलन धरना प्रदर्शन में एसईसीएल कुसमुंडा , कोरबा , दीपिका , एवं गेवरा क्षेत्र के प्रभावित एवं भूविस्थापित उपस्थित रहेंगे । *तत्कालीन मध्य प्रदेश शासन के आदेशों एवं निर्देशों का पालन एसईसीएल के द्वारा नहीं किया जा रहा है* प्रावधान के अनुसार पुराने अर्जन में पुराने नियमों के अनुसार एवं नए अर्जन में नए नियमों के अनुसार रोजगार , मुआवजा एवं पुनर्वास देने का प्रावधान है । मध्य प्रदेश शासन के दौरान अधिग्रहित की गई भूमि के लिए मध्यप्रदेश शासन उद्योग विभाग के द्वारा निर्देश जारी किए गए थे । जिसके अनुसार अधिग्रहित भूमि के एवज में खातेदार के परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार देने हेतु निर्देशित किया गया है । इस आदेश के विरुद्ध जाकर एसईसीएल के अधिकारी रोजगार कम देने की नियत से दो खातेदारों की भूमि को जोड़कर एक व्यक्ति को रोजगार प्रदान किए है । फर्जी रूप से दूसरे खातेदार की भूमि को जोड़ा गया है । खाते को जोड़ने हेतु व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गई है । अधिकांश प्रकरणों में देखा गया है खातेदारों की फर्जी सहमति के आधार पर खाता जोड़कर रोजगार दिया गया है । संगठन के द्वारा इस संबंध में नियमों की जानकारी मांगने पर प्रबंधन के द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है , कि खाता जोड़कर रोजगार देने हेतु नियम संबंधी दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध नहीं है । फिर किस आधार पर खाता जोड़कर रोजगार प्रदान किया गया है यह समझ से परे है ।इससे स्पष्ट होता है कि प्रबंधन के अधिकारी तानाशाही पूर्वक रोजगार कम देने की नियत से खाते को जोड़कर एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराए हैं । जिस पर संगठन के द्वारा मांग की गई है कि नियम विरुद्ध संयुक्त कर रोजगार दिए गए खाते को पृथक पृथक मानकर रोजगार हेतु आदेशित किया जाए । *माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश उपरांत अर्जन के बाद जन्मे व्यक्ति को रोजगार नहीं* पुराने अर्जन में एसईसीएल की चारों परियोजना में सभी खातेदारों को रोजगार प्रदान किया जा रहा था। प्रबंधन के अधिकारी एकाएक वर्ष 2014 से रोजगार में कटौती करने की नीयत से यह कहकर खातेदारों के नामांकित व्यक्ति को रोजगार से वंचित कर दिए हैं । जिनका जन्म अर्जन के बाद हुआ है । ज्ञात हो कि प्रबंधन के द्वारा पुराने अर्जन में सैकड़ो अर्जन के बाद जन्मे नामांकित उम्मीदवार को रोजगार प्रदान किया गया है । परंतु रोजगार नही देने की नीयत से तानाशाही फरमान लाते हुए यह कहकर रोजगार से वंचित किया गया है , कि अर्जन के बाद जन्मा व्यक्ति रोजगार के लिए पात्र नहीं है । पीड़ित खातेदार के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में पिटीशन दायर करने पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा खातेदारों के हित में आदेश पारित कर अधिग्रहण के बाद जन्मे व्यक्ति को रोजगार देने का आदेश पारित किया है । यह आदेश अलग-अलग पिटीशन के संबंध मे किया गया है । कुसमुंडा क्षेत्र में राहुल जायसवाल , गेवरा परियोजना में गोपाल कृष्ण एवं निर्मला देवी के पक्ष में…

Raksha Bandhan 2025: 3009 बंदी भाईयों को राखी बांधने पहुंचेगी 6 हजार बहनें, सिर्फ यही मिठाई खिलाने की होगी अनुमति

रायपुर/ बिलासपुर. भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व राखी में पिछले साल की तरह इस साल भी केंद्रीय जेल में निरूध्द बंदियों के कलाई पर बहने राखी बांधेगी. मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा रक्षाबंधन को देखते हुए गाइडलाइन जारी हुए है. जिसके मद्देनजर ही राखी पर इंतजाम जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय जेल में तैयारी चल रही है. वही सुरक्षा को देखते हुए कड़े इंतजाम किए जा रहे है. जेल प्रशासन परिसर के बाहर और अंदर टेंट व बेरीकेड्स लगा रहा है. ताकि रक्षाबंधन पर आने वाले बहनों को परेशानी ना हो. साथ ही व्यवस्था भी संभाल सकें. केंद्रीय जेल में राखी का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस दिन जेल में सजा काट रहे बंदियों को उनकी बहनें दूरदराज से राखी लेकर आती है. और भाइयों को राखी की डोर बांधते ही उनकी आंखों से आसू छलक उठते है. केंद्रीय जेल में वर्तमान में 3009 बंदी है. जिन्हें राखी बांधने 6 हजार से अधिक बहने आएंगी. जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जेल प्रशासन ने वन विभाग से बांस-बल्ली बेरिकेड्स व टेंट के लिए मांग की है. वहीं राखी पर इस बार बहने राखी के अलावा सिर्फ 200 ग्राम सूखी सोनपापड़ी ही जेल परिसर पर ले जा सकेगी. बाकि चीजों को अंदर ले जाना प्रतिबंधित है. जेल के अंदर मेडिकल टीम व फॉर्मेसी की टीम भी रहेंगी मौजूद. सुरक्षा के लिए 100 अतिरिक्त जवान केंद्रीय जेल में राखी के लिए अतिरिक्त बल की मांग जेल प्रबंधन ने की है. जिसमें पुलिस प्रशासन से 30 महिला एवं पुरूश जवानों की मांग की है. इसके अलावा होमगार्ड से 20-20 महिला व पुरूश जवान मांगे गए है. और जेल का स्टाफ अलग से रहेगा. इन वस्तुओं को ले जाना प्रतिबंधितः केंद्रीय जेल में सुरक्षा के मद्देनजर रक्षाबंधन पर्व पर कई चीजों को जेल के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है. जिसमें रूपए, मोबाइल, इलेक्टानिक सामान सहित अन्य ज्वलनशील सामान ले जाना मना है. जेल में सिर्फ 200 ग्राम सूखी सोनपापड़ी और राखी ही बहने अपने साथ ले जा सकती है.

सर्पदंश से हुई दो मौतों पर परिजनों को 4 – 4लाख की सहायता, प्रशासन ने दी स्वीकृति।

बीजापुर – जिले में सर्पदंश की दो दर्दनाक घटनाओं में जान गंवाने वाले ग्रामीणों के परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक संबल प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कुल 8 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम गौराबेड़ा (थाना भैरमगढ़) की निवासी दिवंगत शिवबती यादव के पिता श्री जगनाथ यादव और ग्राम पेदापाल (थाना मिरतुर) के दिवंगत मोटूराम पोड़ियामी की पत्नी श्रीमती सरिता पोड़ियामी को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मद से स्वीकृत यह राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे जाने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं।

बीजापुर में स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में फैलाई जा रही जागरूकता की अलख।

बीजापुर – जिले भर में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी की निगरानी में यह अभियान ग्राम स्तर तक पहुँचाया गया। जिले के सभी 46 सेक्टरों के आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सेक्टर पर्यवेक्षकों और परियोजना अधिकारियों ने ग्रामों में जाकर महिलाओं, माताओं और किशोरियों को स्तनपान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया गया कि स्तनपान नवजात के लिए न केवल पोषण का सर्वोत्तम स्रोत है, बल्कि यह बच्चे के मानसिक विकास, रोग प्रतिरोधक क्षमता और कुपोषण से बचाव में भी अहम भूमिका निभाता है। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने से शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है, लेकिन हाल के आँकड़ों के अनुसार यह दर चिंताजनक रूप से घट रही है, जो चिंता का विषय है। इस वर्ष का थीम “अंतर को कम करना” इस बात पर बल देता है कि सभी नवजातों को समान अवसर मिलना चाहिए, खासकर जीवन के पहले घंटे में मां का दूध प्राप्त करने का। धात्री माताओं को समझाया गया कि शिशु के पहले छह महीनों तक मां का दूध ही संपूर्ण आहार होता है, यहां तक कि ऊपर से पानी देने की भी जरूरत नहीं होती। माताओं को यह भी बताया गया कि स्तनपान शिशु में सुरक्षा और भावनात्मक जुड़ाव की भावना को भी बढ़ाता है। जनजागरूकता को और सशक्त बनाने के लिए बीजादूतीर स्वयंसेवकों और आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वे अपने आसपास के समुदायों में स्तनपान की जानकारी दें और इस सामाजिक अभियान को जन – जन तक पहुंचाए।

अन्य खबरे

कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए
खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा
गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा
नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन
मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या
भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत